Last Updated:January 07, 2026, 17:16 IST
Faiz E Ilahi Masjid Demolition News: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हाईकोर्ट के आदेश पर MCD कार्रवाई के दौरान पत्थरबाजी हुई. पुलिस पर हमले में SHO समेत कई सिपाही घायल हुए और चांदनी महल थाने में FIR दर्ज हुई है जिसमें 5 लोग नामजद है. दिल्ली पुलिस के जिस सिपाही के शिकायत के आधार पर FIR दर्ज हुई है उसके साथ न्यूज 18 ने विशेष तौर पर बातचीत की है. चांदनी महल थाना में कार्यरत सिपाही विक्रम और हेड कांस्टेबल जल सिंह तुर्कमान गेट का पास हुए पत्थरबाजी के दौरान घायल हुए थे. सिपाही विक्रम के सिर पर लगे है गंभीर चोट, इलाज के दौरान डाक्टरों ने तीन टांके भी लगाए हैं.
दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित मस्जिद के आसपास हुए अतिक्रमण पर चला एमसीडी का बुलडोजरनई दिल्ली. तुर्कमान गेट इलाके में हुई पत्थरबाजी और पुलिस पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने चांदनी महल थाना में FIR दर्ज की है. यह FIR मौके पर तैनात कॉन्स्टेबल संदीप के बयान के आधार पर दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने पूरी घटना का सिलसिलेवार विवरण दिया है. मामला उस वक्त का है जब हाईकोर्ट के आदेश पर MCD द्वारा फैज इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की जानी थी.
FIR के अनुसार, कॉन्स्टेबल संदीप ने बताया कि वह तुर्कमान गेट स्थित बड़ी मस्जिद के पास कानून-व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे. अदालत के आदेशानुसार MCD को फैज इलाही मस्जिद के आसपास बने अवैध निर्माण को हटाना था, जिसकी जानकारी पहले ही स्थानीय लोगों को दे दी गई थी. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
रात 12:40 बजे बिगड़े हालात
कॉन्स्टेबल संदीप के बयान के मुताबिक, रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर SHO चांदनी महल अन्य पुलिस स्टाफ के साथ बैरिकेडिंग कर रहे थे. इसी दौरान अचानक 30-35 लोगों की भीड़ पुलिस बैरिकेड की ओर बढ़ती हुई आई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. FIR में संदीप ने कहा है कि वह भीड़ में मौजूद कुछ लोगों को पहचानते हैं, जिनमें मोहम्मद शहनवाज, मोहम्मद आरिब, मोहम्मद कासिफ, मोहम्मद अदनान और मोहम्मद कैफ शामिल हैं.
BNS धारा 163 की घोषणा, फिर भी नहीं माने लोग
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए SHO ने लाउड स्पीकर से घोषणा की कि इलाके में BNSS की धारा 163 लागू है और सभी लोग तुरंत तितर-बितर हो जाएं. हालांकि, भीड़ ने पुलिस की अपील को अनसुना कर दिया. FIR के मुताबिक, नारेबाजी करते हुए भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए और पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने कॉन्स्टेबल संदीप के हाथ से सरकारी लाउड हेलर छीन लिया और उसे तोड़ दिया.
पुलिसकर्मियों पर हमला, कई घायल
पत्थरबाजी के दौरान हेड कॉन्स्टेबल जल सिंह, कॉन्स्टेबल विक्रम, कॉन्स्टेबल रविंद्र और SHO को चोटें आईं. स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया, जिसके बाद किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया गया. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत LNJP अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। FIR में अलग-अलग पुलिसकर्मियों की MLC का भी जिक्र है.
MLC रिपोर्ट में क्या आया सामने
कॉन्स्टेबल विक्रम के सिर में गंभीर चोट आई, डॉक्टरों को तीन टांके लगाने पड़े. हेड कॉन्स्टेबल जल सिंह को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई और अन्य पुलिसकर्मियों को भी पत्थरबाजी से चोटें आईं हैं. MLC रिपोर्ट्स में अधिकतर चोटों का कारण पत्थरबाजी बताया गया है.
FIR में लगी धाराएं
तुर्कमान गेट पथराव मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है, जिसमें BNS की धारा U/s 221/132/121/191(2)/191(3), 223 (A)/ 3(5) और 3 PDPP Act-1984 (सरकारी संपत्ति को नुकसान) पहुंचाने की धाराएं दर्ज की गई हैं.
घायल सिपाही से खास बातचीत
न्यूज़18 इंडिया से बातचीत में घायल कॉन्स्टेबल विक्रम ने बताया कि पत्थर सिर पर लगने से वह बेहोश हो गए थे. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन टांके लगाए. विक्रम ने कहा कि जब उनके घायल होने की खबर परिवार तक पहुंची तो घरवाले बेहद परेशान हो गए थे. वहीं हेड कॉन्स्टेबल जल सिंह ने बताया कि पत्थरबाजी अचानक शुरू हुई और पुलिस को संभलने का मौका तक नहीं मिला. उनका कहना है कि भीड़ पहले से उग्र थी और पुलिस को निशाना बनाकर पत्थर फेंके गए.
पुलिस का दावा
दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के तहत की जा रही थी और किसी धार्मिक स्थल को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक, मामला कानून-व्यवस्था से जुड़ा है और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 07, 2026, 17:16 IST

1 day ago
