UP- बिहार वालों के पास बच्चे पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं...किसने भड़काई आग

3 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 17:10 IST

Tamilnadu Minister on North Indian: तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने उत्तर भारतीयों पर विवादित बयान देते हुए कहा कि उनके पास बच्चे पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं है. उन्होंने जनसंख्या के आधार पर परिस...और पढ़ें

UP- बिहार वालों के पास बच्चे पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं...किसने भड़काई आग

तमिलनाडु सरकार में जल संसाधन मंत्री ने उत्तर भारतियों को लेकर विवादित बयान दिया है. (फाइल फोटो PTI)

हाइलाइट्स

तमिलनाडु मंत्री दुरईमुरुगन का विवादित बयान.उत्तर भारतीयों पर बच्चे पैदा करने का आरोप.जनसंख्या आधारित परिसीमन पर चिंता जताई.

वेल्लोर: NEP और परिसीमन को लेकर डीएमके और भाजपा शासित केंद्र के बीच चल रहे तनातनी के बीच एक और बवाली बयान सामने आया है. तमिलनाडु सरकार में जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने उत्तर भारतियों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि “उत्तर भारतीयों के पास बच्चे पैदा करने के अलावा कोई और काम नहीं है.” वह तमिलनाडु के सांसदों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करने के लिए गुडियाट्टम में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में बोल रहे थे.

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आगे कहा, “पहले, उन्होंने कहा, ‘हम दो, हमारे दो.’ फिर, ‘हम दो, हमारा एक.’ और अब? ‘हम दो, एक भी क्यों?’ ठीक है, हमने इसका पालन किया. लेकिन उत्तर भारत को देखें- ऐसे कोई नियम नहीं हैं! उनके पास बच्चे पैदा करने के अलावा कोई और काम नहीं है. हर एक ने 17, 18 या उससे भी ज़्यादा बच्चे पैदा किए.”

पढ़ें- Sharad Pawar: शरद पवार की पार्टी में आएगा भूचाल! NCP चीफ का दाहिना हाथ छोड़ेगा साथ? मंत्री का बड़ा दावा

स्टालिन के मंत्री ने खूब लगाई आग
दुरईमुरुगन ने आगे कहा, “हमने अपना मौका खो दिया,” उन्होंने इस तर्क का संदर्भ देते हुए कहा कि तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्य, जिन्होंने 1971 से केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए परिवार नियोजन उपायों को सफलतापूर्वक लागू किया है, अगर जनसंख्या के आधार पर परिसीमन किया जाता है तो उन्हें कम संसदीय प्रतिनिधित्व के साथ अनुचित रूप से दंडित किया जाएगा.

जीभ काटने तक की दे दी चेतावनी
दुरईमुरुगन ने यहीं नहीं रुके. उन्होंने उत्तर भारतीयों पर दिन में एक बार भी नहा न पाने का आरोप लगाया. अपनी बात को पुख्ता करने के लिए उन्होंने एक गाय के बारे में एक किस्सा सुनाया जो उत्तर भारतीय आदमी की बदबू बर्दाश्त नहीं कर सकी और भाग गई. उन्होंने अपनी तीखी टिप्पणी को एक चेतावनी के साथ समाप्त किया: “आप हमें असभ्य कहते हैं, एक तमिल आपसे बहस नहीं करेगा, वह आपकी जीभ काट देगा!”

First Published :

March 14, 2025, 17:10 IST

homenation

UP- बिहार वालों के पास बच्चे पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं...किसने भड़काई आग

Read Full Article at Source