UPHESC Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं. यह परीक्षा 9 और 10 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे यूपीएचईएससी की आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.
भर्ती के लिए करीब एक लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिससे कंपटीशन काफी अधिक होने की की उम्मीद है. इस प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश और एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवार को नियमित रूप से अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.
इस परीक्षा से हजारों उम्मीदवारों को शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा. अगर आपने भी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें…
देवेंद्र फडणवीस ने यहां से की LLB, बिजनेस मैनेजमेंट में किया PG, फिर वार्ड पार्षद से ऐसे शुरू हुआ राजनीतिक सफर
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED :
December 4, 2024, 12:54 IST