US Michigan Attack: US में बड़ा आतंकी हमला हो गया नाकाम, हैलोवीन में मिशिगन को दहलाने की थी साजिश

8 hours ago

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12983279

US Terror Attack: प्रशासन ने इन आरोपियों की पहचान और संभावित हमले की प्रकृति के बारे में जानकारी नहीं दी है. पटेल ने फेडरल और लोकल टीमों के लिए तुरंत एक्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी निगरानी की वजह से ही एक बड़ा हमला नाकाम हो गया.  

Written By  Rachit Kumar|Last Updated: Oct 31, 2025, 09:28 PM IST

 US में बड़ा आतंकी हमला हो गया नाकाम, हैलोवीन में मिशिगन को दहलाने की थी साजिश

Halloween Terror Attack : अमेरिका एक बार फिर दहलने से बच गया. मिशिगन में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी FBI ने एक संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया, जो कथित तौर पर वीकेंड के दौरान हैलोवीन के दौरान होना था. एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने शुक्रवार को कहा कि एक ऑपरेशन के दौरान कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. 

हालांकि प्रशासन ने इन आरोपियों की पहचान और संभावित हमले की प्रकृति के बारे में जानकारी नहीं दी है. पटेल ने फेडरल और लोकल टीमों के लिए तुरंत एक्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी निगरानी की वजह से ही एक बड़ा हमला नाकाम हो गया.  

Add Zee News as a Preferred Source

author img

Rachit Kumar

नवभारत टाइम्स अखबार से शुरुआत फिर जनसत्ता डॉट कॉम, इंडिया न्यूज, आजतक, एबीपी न्यूज में काम करते हुए साढ़े 3 साल से ज़ी न्यूज़ में हैं. शिफ्ट देखने का लंबा अनुभव है.

...और पढ़ें

Read Full Article at Source