Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
US Terror Attack: प्रशासन ने इन आरोपियों की पहचान और संभावित हमले की प्रकृति के बारे में जानकारी नहीं दी है. पटेल ने फेडरल और लोकल टीमों के लिए तुरंत एक्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी निगरानी की वजह से ही एक बड़ा हमला नाकाम हो गया.
Written By Rachit Kumar|Last Updated: Oct 31, 2025, 09:28 PM IST
)
Halloween Terror Attack : अमेरिका एक बार फिर दहलने से बच गया. मिशिगन में फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी FBI ने एक संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया, जो कथित तौर पर वीकेंड के दौरान हैलोवीन के दौरान होना था. एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने शुक्रवार को कहा कि एक ऑपरेशन के दौरान कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि प्रशासन ने इन आरोपियों की पहचान और संभावित हमले की प्रकृति के बारे में जानकारी नहीं दी है. पटेल ने फेडरल और लोकल टीमों के लिए तुरंत एक्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी निगरानी की वजह से ही एक बड़ा हमला नाकाम हो गया.

8 hours ago


