VHP को बचाने की तैयारी? CM ने उछाला छावा फिल्‍म का नाम, क्‍या है कनेक्‍शन?

9 hours ago

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर हिंसा को लेकर बेहद सख्‍त हैं. वहीं, डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे को इसमें साजिश की बू आ रही है. उन्‍होंने कहा कि यह घटना पूरी प्लानिंग के तहत हुई है. पेट्रोल बॉम्ब का इस्तेमाल हुआ है. 4 डीसीपी और कई पुलिस वाले घायल हैं. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. नागपुर पुलिस ने अबतक हिंसा में शामिल 50 से ज्‍यादा लोगों को अरेस्‍ट कर लिया है. इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है. सुबह इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई. उधर, दूसरे पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विश्‍व हिन्‍दू परिषद के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है. नागपुर हिंसा ने महाराष्‍ट्र ही नहीं देश में भी सबको हिलाकर रख दिया. औरंगजेब की कब्र के बाहर प्रदर्शन को लेकर अचानक 200 से 300 लोगों की भीड़ आ धमकी. बताया जा रहा है कि इसी बीच अफवाह फैल गई कि मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाया गया है.

ऐसे में वहां पत्थरबाजी की स्थिति पैदा हो गई. कई घरों पर पथराव हुआ  और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि ये सभी बाहरी लोग थे और एक ही समूह के थे. उन्होंने अचानक घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई. भीड़ में एक भी चेहरा जाना पहचाना नहीं था. हमें डर था कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए.

लोगों ने कहा कि भीड़ ने योजना बनाकर हमला किया था. वे हमारे इलाके में आए और पत्थर फेंके. 8 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. दो गाड़ियों को आग लगा दी गई. इस भीड़ में लोग मुखौटे पहने हुए थे. स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया है कि उनके पास पेट्रोल बम भी थे. सुबह जब विरोध प्रदर्शन हुआ तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया. रात में महाराज की मूर्ति वाले स्थान और अन्य क्षेत्रों पर पत्थर फेंके गए और गाड़ियों में आग लगा दी गई. अग्निशमन कर्मियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: छावा फिल्‍म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा बड़ा दिया... देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा पर कहा कि हिंसक घटना और दंगे पहले से ही योजनाबद्ध लग रहे हैं. सीएम ने ये भी कहा कि छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए. फडणवीस ने आगे पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हिंसा में पुलिस के कई अधिकारी जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नफरती फिल्‍मों को प्रमोट करती है सरकार.... नागपुर हिंसा पर AAP नेता संजय सिंह ने क्‍या कहा?

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने नागपुर हिंसा पर कहा कि फ़िल्में आती है नफरत फैलाने वाली उसको भाजपा के लोग प्रमोट करते हैं. जनता महंगाई बेरोजगारी कह रही है और आप औरंगजेब कहते हैं. .. हर 15 दिन पर एक नैरेटिव लेकर आते हैं… ये सब सुनियोजित है, भाजपा के लोग और सीएम खुद भड़काऊं बयान दे रहे हैं

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: पूरी महाराष्‍ट्र सरकार उकसाऊ बयान दे रही है... नागपुर हिंसा पर क्‍या बोले ओवैसी?

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गवर्नमेंट उकसाने वाले स्टेटमेंट दे रही है और उनको अपने जिम्मेदारी का एहसास नहीं की वो सीएम है. क़ुरान की आयत जो कपड़े पर लिखे गयी है, उसको जलाया गया. मैं वायलेंस की निंदा कहता हूं लेकिन जो स्टेटमेंट दिए जा रहे हैं, मंत्रियों के द्वारा आप उसको देखिये ना.. वही से सीएम आते है… ये वायलेंस हमारे केंद्रीय मंत्री के घर के बहुत करीब है, ये बहुत गलत बात है.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: क्‍या सच में जलाई गई थी औरंगजेब की कब्र की चादर? CM फडणवीस ने विधानसभा में कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को बड़ा हंगामा हुआ. सीएम फडणवीस ने हिंसा को एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन लोगों ने प्रतीकात्मक तौर पर कब्र की चादर जलाई. इसके बाद यह अफवाह फैलाई गई कि उस पर धार्मिक चिह्न था, जिससे माहौल गर्म हो गया और हिंसा भड़क उठी.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब के साथ खड़ी है बीजेबी.... नागपुर दंगे पर शिवसेना यूबीटी नेता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: शिवसेना यूबीटी नेता  अरविंद सावंत ने नागपुर हिंसा पर कहा कि दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के असफल हुई. कानून तोड़ने वाले सरकार में है. सरकार के मंत्री कहते हैं घुसकर मरेंगे. कहते हैं, तैयार हो जाओ. ऐसी स्थिति में व्यथित हूं वहां दंगा हुआ. कौन कर रहा है ये जांच होगी पुलिस एक्शन लेगी. महाराष्ट्र में रोजाना मर्डर, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं इसे छुपाने के लिए इस मुद्दे को उठाया गया गया. भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कौन कर रहा है?

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर तो RSS का गढ़ है.... उद्धव ठाकरे के नेता ने उठाए सवाल, बोले- दंगाइयों पर मकोका लगाए फडणवीस सरकार

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि नागपुर RSS का गढ़ है, वहां दंगे कैसे हो सकते हैं. नागपुर में हिंसा होने का कोई कारण नहीं है. यहीं पर आरएसएस का मुख्यालय है. यह देवेंद्र जी का निर्वाचन क्षेत्र भी है. वहां हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है? दंगाखोरो पर मकोका लगाए देवेंद्र फडणवीस.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे को शक, साजिश के तहत नागपुर में हुई हिंसा, बोले- औरंगजेब कोई संत नहीं था

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम ने कहा कि नागपुर हिंसा सुनियोजित साजिश थी, क्या उसकी भी पुलिस जांच कर रही है. महल व अन्य क्षेत्र में पथराव आगजनी किया गया. मोबिनपुरा में 150 गाड़िया खड़ी रहती थी, वहां एक भी गाड़ी उनकी खड़ी नहीं थी. तो पुलिस तहकीकात कर रही है की क्या ये भी साजिश थी. DCP लेवल के अधिकारी घायल हुए हैं. सीएम खुद मॉनिटर कर रहे है. कड़ी कार्यवाई की जाएगी. किसी को भी बख्‍शा नहीं जाएगा. पुलिस का कहना है कई लोग बाहर से आए थे. जिस तरीके से पेट्रोल बॉम्ब का इस्तेमाल हुए है, इसके पीछे एंटी सोशल लोग इस साजिश में शामिल है. औरंगजेब कोई संत महात्मा नहीं क्रूर शासक था

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: महाराष्‍ट्र विधानसभा पहुंचा नागपुर हिंसा का मामला, बीजेपी विधायक बोले- औरंगजेब का मकबरा हटाया जाए

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: महाराष्‍ट्र विधानसभा में नागपुर हिंसा का मुद्दा छाया राह. बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर औरंगजेब की मजार को हटाने की मांग की. नागपुर में इस वक्‍त कर्फ्यू जैसे हालात हैं। इंटरनेट सेवाओं को अब बहाल कर दिया गया है.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: क्‍या किसी साजिश के तहत तो नहीं हुई नागरपुर में हिंसा? BJP विधायक ने लगाए आरोप

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर हिंसा पर साजिश के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बीजेपी विधायक प्रवीण दटके का कहना है कि पूरी प्‍लानिंग के साथ यह हमले हुए. इस दौरान हिंदुओं के गाड़ी दुकान को टारगेट किया गया और पैट्रोल बम फेंके गए.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: एफआईआर के बाद भी कम नहीं हुए वीएचपी के तेवर, महामंत्री बोले- ये जिहादी

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर हिंसा में सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बावजूद भी विहिप महामंत्री (संगठन) श्री मिलिंद परांडे के तेवर नर्म नहीं पड़े हैं। उन्‍होंने कहा कि कल रात्र नागपुर में जिहादियों द्वारा हिंसा की गई। साथ ही बोले कि मुस्लिम समाज के एक वर्ग ने जो हमले किए हैं वो निंदनीय है. बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले और पत्थरबाजी करना इसकी विश्व हिंदू परिषद घोर निंदा करता है. झूठा आरोप लगाया गया कि हिंदू समाज ने आयतें जलाई हैं. हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: यह डबल इंजन नहीं, डबल डिजास्‍टर की सरकार... नागपुर में हिंसक झड़प पर बोली प्रियंका चतुर्वेदी

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर में भी हिंसा की घटना पर शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार नहीं डबल डिजास्टर सरकार है, इसीलिए इस तरीके की घटना हुई. खुद होम डिपार्टमेंट देवेंद्र फडणवीस के पास है और लगातार घटना उनके गृह जनपद में हो रही हैं. नितिन गडकरी वहां से आते हैं फिर उनकी नाक के नीचे ऐसी घटना हो जाती है. यह डबल इंजन की नहीं डबल डिजास्टर सरकार है

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: VHP दे रहा था “बाबरी मस्जिद जैसा” हाल करने की धमकी, CM ने किसी को नहीं बख्‍शा! FIR दर्ज

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगज़ेब कब्र विवाद पर 16 मार्च को VHP यानी हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल  महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में मौजूद मुगल बादशाह औरंगज़ेब की कब्र को हटाने की मांग करते हुए इसे “बाबरी मस्जिद” की तर्ज पर हटाने की धमकी दे रहे थे. कहा गया कि कब्र को नहीं हटाया गया तो ढांचे का बाबरी मस्जिद जैसा हाल किया जाएगा. अब सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुस्लिम पक्ष की शिकायत पर हिन्‍दू संगठनों के खिलाफ भी एफआईआर करने का आदेश दिया है.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नितिन गडकरी का भी आया औरंगजेब विवाद के बाद हिंसा पर रिएक्‍शन, बोले- सीएम देवेंद्र फडणवीस...

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर हिंसा पर केंद्रीय मंत्री और नागपुर से सांसद नितिन गडकरी ने कहा कि कुछ अफवाहों के कारण नागपुर में धार्मिक तनाव की स्थिति पैदा हुई है. नागपुर शहर का इतिहास ऐसे मामलों में शांति बनाए रखने का रहा है. मैं अपने सभी भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और शांति बनाए रखें. सड़कों पर न निकलें. कानून व्यवस्था में सहयोग करें. शांति और सद्भाव की परंपरा को बनाए रखें जिसके लिए नागपुर जाना जाता है. मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने गलती की है या अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं. मुख्यमंत्री को पहले ही इस स्थिति के बारे में सूचित किया जा चुका है, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें. कृपया पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, प्रेम बढ़ाएं और शहर में सकारात्मक माहौल बनाए रखें. यह मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है.”

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब विवाद के बाद हिंसा को लेकर सक्रिय हुई केंद्र सरकार, क्‍या बोले गृह राज्‍यमंत्री?

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागरिक धैर्य रखें और महाराष्ट्र सरकार और पुलिस की स्थिति पर पूरी नज़र रखें. मैं नागपुर के लोगों और सभी लोगों से अपील करता हूँ कि वे किसी भी गलतफहमी या झूठी ख़बर का शिकार न बनें. प्रशासन पूरी मजबूती से स्थिति को संभाल रहा है और हम सभी पूरी तरह से स्थिति पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं. नागरिकों को सहयोग करना चाहिए. सोशल इकोपा हमारे महाराष्ट्र की ताकत है और इस समय किसी भी अफ़वाह पर विश्वास न करें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें. सोशल मीडिया की ख़बरों पर भरोसा न करें, कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश न करे. प्रशासन पूरी तरह से स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और इलाके में पूरी व्यवस्था काम कर रही है. इस घटना की जड़ तक पूरी तरह से पहुँचा जाएगा लेकिन इसके लिए नागरिकों को शांति बनाए रखनी चाहिए और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. सभी को सावधान रहना चाहिए कि कोई अनुचित घटना न होण्‍

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: मैं खुद पूरे मामले पर नजर रख रहा हूं... नागपुर हिंसा पर बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा पर कहा कि यह घटना निंदनीय है. पुलिस पर पत्थर फेंके गए ये सही नहीं है. मैं खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हूं. मैनें पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए सभी कदम उठाए. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नागपुर शांत और सुंदर शहर है.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर में 300 साल के इतिहास में कभी दंगे नहीं हुए... पवन खेड़ा ने देवेंद्र फडणवीस को कसके सुना दिया, क्‍या बोले?

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स:कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नागपुर कई सौ साल पुराना शहर है, वहां कभी ऐसी कोई घटना नहीं हुई. फिर ऐसी स्थिति क्यों आई? हम नागपुर की जनता से आग्रह करते हैं कि शांति बनाए रखें. कुछ राजनीतिक दल अशांति फैलाते हैं. नागपुर के लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखे. इस तरह की राजनीति जो विवाद पैदा करती है  उससे आपका कोई फायदा नहीं होने वाला. इससे उनका फायदा होने वाला है जो लोग सत्ता में है. नागपुर के 300 साल के इतिहास में दंगे कभी नहीं हुए थे. मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में यह दंगे हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी लगातार औरंगजेब की कब्र का मुद्दा उठा रही थी.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: अगर सत्‍तारूढ़ी नेता चुप रहते तो... महाराष्‍ट्र में बवाल पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, औरंगजेब से जुड़ा है विवाद

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स:  नागपुर हिंसा पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से बातचीत की. उन्‍होंने कहा कि सत्तारूढ़ महाराष्‍ट्र सरकार के एक मंत्री पिछले कुछ महीनों से लगातार विवादित बयान दे रहे थे, अगर उन्हें चुप रहने के लिए कहा जाता तो यह घटना नहीं होती. यह पूरा विवाद औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर विवाद के बाद हुआ.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: सीएम के अपने क्षेत्र में ऐसी हिंसा... नागपुर हिंसा विवाद में आदित्‍य ठाकरे भी कूदे, फडणवीस पर साधा निशाना

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स:  महाराष्‍ट्र के सीएम नागपुर से ताल्‍लुक रखते हैं. ऐसे में औरंगजेब विवाद के बीच नागपुर हिंसा पर शिवसेना यूबीटी के बड़े नेता आदित्‍य ठाकरे ने सीधे देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि राज्‍या में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गया है. ऐसा अब से पहले कभी भी नहीं हुआ था.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: सीएम देवेंद्र फडणवीस की पुलिस ने औरंगजेब विवाद में विश्‍व हिन्‍दू परिषद को भी नहीं बख्‍शा

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब विवाद के बीच महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पुलिस ने विश्‍व हिन्‍दू परिषद के खिलाफ भी एक्‍शन लिया है. दूसरे पक्ष द्वारा कारवाई गई शिकायत के आधार पर हिन्‍दू परिषद पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने की एफआईआर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के खिलाफ की है.

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: पहले जिला कलेक्‍टर के दफ्तर के बाहर हुआ था दो गुटों में विवाद, फिर कैसे शुरू हुई हिंसा?

नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर नागपुर हिंसा से पहले कुछ संगठनों ने जिला कलेक्टर ऑफिसपर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी दो समूहों के बीच मामूली विवाद हो गया. इसे कुछ ही देर में सुलझा लिया गया. हालांकि, बाद में शाम 7 से 7.30 बजे के बीच एक बड़ा समूह शिवाजी चौक पहुंचा और नारेबाजी करने लगा. वे दोपहर में हुए विरोध प्रदर्शन से नाराज थे. जैसे ही नारेबाजी शुरू हुई, इलाके में मौजूद दूसरे समूह ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची.

Read Full Article at Source