Last Updated:March 20, 2025, 17:39 IST
Weather News: देश के कई हिस्सों में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. एक ओर जहां गर्मी तेजी से बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश, बिहार, असम और नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों में बारिश, आंधी के साथ ओले गिरने की आशंका ...और पढ़ें

देश के कई इलाकों में ओले गिरने की आशंका जताई गई है. (Image:PTI)
नई दिल्ली. देश में मौसम तेजी से बदल रहा है और गर्मी भी पड़ने लगी है. तापमान 33 से 34 डिग्री पर पहुंच रहा है. आने वाले दिनों में तापमान में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जाएगी. 28 मार्च के बाद तापमान 40 डिग्री पहुंचने की संभावना भी मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. वहीं 23 मार्च तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में ओले गिरने और तेज आंधियों के आने की संभावना है. वहीं 21-23 मार्च के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश का एक नया दौर आने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण है और एक ट्रफ इस चक्रवातीय परिसंचरण से चल रही है. इसके असर से पूर्व और मध्य भारत में हवा का संगम हो रहा है. बंगाल की खाड़ी में निचले वायुमंडलीय स्तरों पर एंटीसाइक्लोनिक परिसंचरण है. इसके कारण गंगा के पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हल्की/मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं (गति 50-60 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक 20-21 मार्च को पश्चिम मध्य प्रदेश में और 20-22 मार्च के दौरान पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में बिखरी हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं (गति 40-50 किमी प्रति घंटा) की संभावना है. 20-22 मार्च के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) की संभावना है. 20-22 मार्च के दौरान पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा में अलग-अलग ओले गिरने की संभावना है.
रंगोत्सव की विदाई में झूमे बादल, झमाझम बारिश से जबलपुर हुआ तरबतर; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
22 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 20-21 मार्च को गंगा के पश्चिम बंगाल में और 21-22 मार्च को बिहार में भी ओले गिरने की आशंका है. जबकि 20-23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में बिखरी हुई से लेकर व्यापक हल्की/मध्यम बारिश/बर्फबारी के साथ गरज समेत बिजली गिरने की संभावना है. वहां 21-22 मार्च को भारी बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं (गति 30-50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है. 20-21 मार्च को दक्षिण असम में अलग-अलग जगहों पर ओले गिरने की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 20, 2025, 17:39 IST