अंकल! मुझे कार्टून देखना है… पापा के फ्रेंड के आगे जिद्द पर अड़ गई बच्‍ची फिर

1 day ago

Last Updated:April 02, 2025, 11:22 IST

Delhi : दिल्ली के स्वरूप नगर में रंजीत सिंह ने टीवी रिमोट के झगड़े में एक सात साल की बच्ची की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के पिता के दोस्त ने अपराध कबूल किया.

अंकल! मुझे कार्टून देखना है… पापा के फ्रेंड के आगे जिद्द पर अड़ गई बच्‍ची फिर

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (AI Picture)

Delhi : एक सात साल की बच्‍ची टीवी पर कार्टून देखना चाहती थी. लेकिन पापा के फ्रेंड के हाथ में रिमोर्ट था. वो टीवी पर अपनी पसंद के चैनल लगा रहे थे. सात साल की नासमझ बच्‍ची को लगा कि वो अपने पापा की तर्ज पर ही अंकल के सामने भी रिमोर्ट पर अपना हक जमा लेगी. लेकिन अंकली जी को यह बात पसंद नहीं आई. वो गुस्‍से से इस कदर आग बबूला हो गई कि उन्‍होंने बच्‍ची को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली के स्‍वरूप नगर इलाके की है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस दौड़ी-दौड़ी घटनास्‍थल पर पहुंची. घटना की गंभीरता को देखते हुए खुद डीसीपी ने इसपर संज्ञान लिया.

पुलिस ने इस मामले में बच्‍ची के पिता के दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने कथित तौर पर टीवी रिमोट को लेकर हुए झगड़े के बाद बच्ची की हत्या की बात कबूल कर ली है. आरोपी की पहचान 35 वर्षीय रंजीत सिंह के रूप में हुई है जिसे नरेला औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि रंजीत मूल रूप से बिहार का निवासी है और स्वरूप नगर के भट्टा रोड क्षेत्र में रहता है. वह एक फैक्टरी में मजदूरी करता है.

पुलिस को रविवार को जे-ब्लॉक, खड्डा कॉलोनी में लोगों की भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम ने एक घर में बच्ची को जमीन पर अचेत अवस्था में पाया और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं मिले, लेकिन पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सुरक्षित रख लिया गया. उन्होंने कहा कि पूछताछ में रंजीत ने अपराध स्वीकार कर लिया. घटना वाले दिन रंजीत ने बच्ची के पिता के साथ शराब पी थी. फिर वह (आरोपी) घर से चला गया लेकिन कुछ देर बाद वापस आकर टीवी देखने लगा, जबकि बच्ची अपने पिता के मोबाइल पर ‘गेम’ खेल रही थी.

अधिकारियों के अनुसार, इसी दौरान बच्ची ने टीवी रिमोट के लिए उसे परेशान कर दिया, जिससे गुस्से में आकर उसने बच्ची को मारा. बच्ची बेहोश हो गई और उसके मुंह से खून निकलने लगा. रंजीत ने फिर लोहे की रॉड से उसके गले पर वार किया जिससे संभवतः उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इसके बाद रंजीत ने बच्ची के शव को कपड़ों में लपेटकर बिस्तर के नीचे छिपा दिया और उसके पिता का मोबाइल लेकर फरार हो गया.

First Published :

April 02, 2025, 11:22 IST

homenation

अंकल! मुझे कार्टून देखना है… पापा के फ्रेंड के आगे जिद्द पर अड़ गई बच्‍ची फिर

Read Full Article at Source