अखिलेश के इस 'MLA' ने फंसा द‍िया महाराष्‍ट्र चुनाव का पेंच, अब कैसे होगी सीट..

23 hours ago

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसकी झलक अब नजर आने लगी है. अभी तक इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा था, लेकिन अब एसपी विधायक अबु आजमी के एक बयान से बखेड़ा खड़ा हो गया है. दरअसल, एक दिन पहले ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में अबु आजमी ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना उद्धव गुट नाराज हो गई. कहा तो ये जरा है कि शिवसेना के एक बड़े नेता शरद पवार से इस बारे में शिकायत की है. बता दें कि अबू आजमी ने एक दिन पहले कहा था, ‘हमें 6-8 एमएलए चाहिए और जिस दिन अखिलेश भाई 6-8 एमएलए हो गए न किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि मुसलमानों के साथ ज्यादती कर सके.’

अबु आजमी का यह बयान अखिलेश यादव की मौजूदगी में आया है. अखिलेश यादव उस वक्त मंच पर मौजूद थे. लेकिन, उन्होंने एक बार भी अबु आजमी नहीं टोका. अखिलेश यादव बारिश के बीच छाता पकड़ कर अबु आजमी की बातों को सुनते रहे. आजमी का यह बयान मीडिया में आते ही तेजी से वायरल होने लगा. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग तो यहां तक कह डाला कि अभी तो सरकार बनी नहीं तो ये तेवर जब बन जाएगी तो क्या होगा?

जमीन पर हेमंत और हवा में हिमंता… JMM और BJP में किसका पलड़ा भारी? जानिए झारखंड जंग की इनसाइड स्टोरी

महाराष्ट्र की राजनीति को करीब से जानने वाले वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार कहते हैं, ‘महाविकास अघाड़ी को अबु आजमी के इस बयान से नुकसान उठाना पड़ सकता है. आजमी का यह बयान शिवसेना के वोटर पसंद नहीं करेंगे. अबू आजमी पहले भी बाल ठाकरे के खिलाफ भी बोलते रहे हैं. शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी कई बार अबू आजमी को लेकर एडिटोरियल छपा है. आजमी पर आरोप लगते रहे हैं कि वह भड़काऊ राजनीति करते हैं. मुझे लग रहा है कि उद्धव जरूर यह बयान सुने होंगे और कुछ न कुछ उनके मन में जरूर चल रहा होगा.’

अखिलेश के इस गेम प्लान से पेंच फंसा?
अबु आजमी के एक्स हैंडल पर अगर गौर करें तो पिछले एक साल में उन्होंने कई पोस्ट ऐसे किए हैं, जो काफी विवादास्पद हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने लिखा था कि अभी वक्त की जरूरत है कि महाविकास अघाड़ी मजबूत हो, जिससे हरियाणा चुनाव के परिणाम महाराष्ट्र में दोहराए ना जा सके. आजमी ने एक और पोस्ट में लिखा, ‘महाराष्ट्र की महायुति सरकार गिरेगी और साथ में दिल्ली की सरकार भी गिरेगी.’

अबु आजमी क्यों दे रहे हैं भड़काऊ बयान?
अभी कुछ दिन पहले ही आजमी ने बयान दिया था कि अजित पवार साहब की पार्टी से अगर कोई चेहरा बदलकर चुनाव लड़ने आएगा तो वह बीजेपी का ही होगा और आज देश के मुसलमानों के साथ भाजपा क्या कर रही है ये सब जानते हैं और जनता सब का हिसाब लेगी.’

पहले भी दे चुके हैं इस तरह के बयान
इसी साल यूपी में लोकसभा चुनाव में एसपी के जीते सभी 37 सांसदों को आजमी ने मुंबई में सम्मानित किया था. इस दौरान आजमी बोलते-बोलते बोल गए, ‘एक बार हम होम मीनिस्टर बन गए न कुछ लोगों को ऐसा ठीक करेंगे कि नानी याद आ जाएगी.’ महाराष्ट्र में 12 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी कर चुकी सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को एक बार नहीं चेताया है. आजमी बार-बार गठबंधन को चेताते रहे हैं.

महाराष्ट्र में सपा के 2 विधायक हैं, जिनमें से पहले सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी हैं, जो मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से जीतकर आते हैं. जबकि, भिवंडी ईस्ट विधानसभा सीट से रईस शेख पहली बार जीते हैं. अबू आजमी का संबंध उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से हैं. आजमगढ़ से कारोबार के सिलसिले में मुंबई गए अबू आजमी ने अपार संपत्ति हासिल अर्जित कर रखी है. कई सौ करोड़ की संपत्ति के मालिक आजमी रियल स्टेट के क्षेत्र में भी काम करते हैं. वो होटल इंडस्ट्री में भी मुंबई का जाना माना नाम है.

Tags: Abu Azmi, Akhilesh yadav, Maha Vikas Aghadi, Maharashtra election 2024, Samajwadi party

FIRST PUBLISHED :

October 21, 2024, 18:43 IST

Read Full Article at Source