अखिलेश-केजरीवाल ने उठाए थे सवाल, अब उसके लिए PM मोदी को हाईएस्‍ट अवार्ड

1 week ago

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रीय के साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कई ऐसे काम किए हैं, जिसकी हर तरफ तारीफ हुई है. खासकर क्राइसिस के समय पीएम मोदी ने व्‍यापक पैमाने पर जनहित का काम कर हर तबके का विश्‍वास जीता है. कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न जिस तरह का लीडरशिप एटीट्यूड दिखाया उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है. जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी, उस समय भारत ने वैक्‍सीन बनाकर न केवल देश के लोगों को खतरे से उबारा, बल्कि अन्‍य कमजोर देशों को कोरोना वैक्‍सीन मुहैया करवा कर वहां के लोगों की जिंदगी बचाई. हालांकि, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव जैसे नेताओं ने इसके लिए उनकी आलोचना भी की थी. केजरीवाल और अखिलेश ने जिस बात के लिए आलोचना की थी, अब डोमिनिका ने उसी काम के लिए पीएम मोदी को देश का सर्वोच्‍च सम्‍मान देने की घोषणा की है.

कैरिबियाई देश डोमिनिका ने पीएम मोदी को हाइएस्‍ट नेशनल अवार्ड डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर देने की घोषणा की है. कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की जनता के लिए किए गए काम की सराहना करते हुए पीएम मोदी को सर्वोच्‍च सम्‍मान देने का फैसला किया गया है. डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गय है कि प्रेसिडेंट सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन 2024 के दौरान पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्‍मन से सम्‍मानित करेंगे. यह सम्‍मेलन 19-21 नवंबर के बीच जॉर्जटाउन (गुयाना) में होना है.

पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज की प्रेरणा से राजस्थान सरकार प्रदेश में ला रही है बदलाव की बयार

पीएम मोदी को डोमिनिका का सर्वोच्‍च सम्‍मान क्‍यों?
अब सवाल उठता है कि डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्‍च सम्‍मान से सम्‍मानित करने का फैसला क्‍यों किया? दरअसल, कोरोना महामारी की मार बसे ज्‍यादा गरीब देशों पर पड़ी. पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भारत ने इस बात को बखूबी समझा और ऐसे देशों को बड़ी मात्रा में वैक्‍सीन सप्‍लाई की गई, ताकि वहां के लोगों की जान बचाई जा सके. इसी दौरान डोमिनिका को एस्‍ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्‍सीन की 70 हजार खुराक मुहैया कराई गई. बता दें कि डोमिनिका की कुल आबादी 73 हजार है. डोमिनिका PMO की ओर से जारी बयन में कहा गया, ‘यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका को भी मान्यता देता है.’

डोमिनिका के सच्‍चे साथी
डोमिनिकन प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा, ‘यह सम्‍मान डोमिनिका और व्यापक क्षेत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एकजुटता के लिए डोमिनिका की कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है.’ पीएम स्केरिट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका का ‘सच्चा साथी’ बताया है. स्केरिट ने कहा उनका देश द्व‍िपक्षीय साझेदारी और प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है

Tags: News, Prime Minister Narendra Modi

FIRST PUBLISHED :

November 14, 2024, 18:02 IST

Read Full Article at Source