अगले माह शुरू होने वाले पंबन ब्रिज पर एक्‍सपर्ट कमेटी ने दिया खास सुझाव, जानें

1 day ago

Last Updated:March 31, 2025, 16:05 IST

Pamban Bridge- रामेश्‍वरम से रेल मार्ग से जोड़ने के लिए पंबन ब्रिज अगले माह शुरू होने वाला है. सीआरएस की आपत्तियों के बाद रेलवे द्वारा गठित एक्‍सपर्ट कमेटी ने एक महत्‍वपूर्ण सुझाव दिया है. जानें-

अगले माह शुरू होने वाले पंबन ब्रिज पर एक्‍सपर्ट कमेटी ने दिया खास सुझाव, जानें

रामनवमी को प्रधानमंत्री करेंगे इसका उद्घाटन.

नई दिल्‍ली. रामेश्‍वरम से रेल मार्ग से जोड़ने के लिए पंबन ब्रिज अगले माह शुरू होने वाला है. ब्रिज को कमिश्‍नर आफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) द्वारा क्‍लीयरेंस भी मिल चुका है. लेकिन पूर्व में सीआरएस ने ब्रिज को लेकर कुछ आपत्तियां दर्ज की थीं, जिसके समाधान के लिए रेलवे ने एक एक्‍सपर्ट कमेटी गठित की थी, जिसने एक महत्‍वपूर्ण सुझाव दिया है. आप भी जानें-

एक्‍सपर्ट कमेटी ने अपने सुझाव में कहा है कि ब्रिज पर रिसर्च सेंटर तुरंत बनाए जाना चाहिए. जिससे इस तरह के ब्रिज के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और डिजाइन के लिए अप्रूवल तुरंत दी जा सके. साथ ही ब्रिज निर्माझा संबंधी सभी दस्‍तावेजों को संरक्षित कर सकें. यह सुझाव पिछले साल नवंबर में तैयार पंबन ब्रिज के संबंध में दिया गया है. यह ब्रिज रामेश्‍वर में पंबन द्वीप को मंडपम स्‍टेशन से जोड़ता है. अभी तक मंडपम स्‍टेशन तक ही ट्रेन से जाया जा सकता है.

रेलवे द्वारा जनवरी में बनाई गयी पांच सदस्‍यीय कमेटी ने पंबन ब्रिज संबंधी रिपोर्ट सौंपी है और ब्रिज को मंजूरी दी है. कमेटी ने यह सुझाव भविष्‍य में इस की खामियों से बचने के लिए दी है, जो पंबन ब्रिज में मिली हैं. हालांकि कमेटी ने सीआरएस द्वारा जताई गयी आपत्तियों का पूरी तरह से समाधान करने के बाद ही स्‍वीकृत दी है. कमेटी ने भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्‍वविद्यालय वड़ोदरा से ब्रिज की मोनिटरिंग करने के लिए सेंटर बनाने को कहा है, साथ ही यह सेंटर कंसल्‍टेंट, आरडीएसओ ओर एकेडमिक इंस्‍टीट्यूट के बीच में कोआर्डीनेशन का भी काम करेगा.

रामनवमी को उद्घाटन

करीब दो किमी. लंबे पंबन ब्रिज का उद्घाटन 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. इस ब्रिज से पूर्व में रोजाना 14 ट्रेनें गुजरती थीं. वो ट्रेनों दोबारा से शुरू होंगी, लेकिन प्रधानमंत्री एक नई ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो 15वीं ट्रेन होगी. इस ब्रिज की डिजाइन प्रति वर्ष 50 मिलियन टन माल ढुलाई की क्षमता ध्यान में रखते हुए किया गया है और इसकी लाइफ 100 वर्ष है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 31, 2025, 16:05 IST

homenation

अगले माह शुरू होने वाले पंबन ब्रिज पर एक्‍सपर्ट कमेटी ने दिया खास सुझाव, जानें

Read Full Article at Source