PIB Fact Check: क्या NSA अजीत डोभाल ने दिया पाकिस्तान साइबर हमले का कोई मैसेज?

7 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 17:46 IST

Ajit Doval Fact Check News: एनएसए अजीत डोभाल के फेक फेसबुक मैसेज को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. इस पोस्ट में पाकिस्तान को लेकर क्या कहा गया है और क्या है वो फेक मैसेज जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

 क्या NSA अजीत डोभाल ने दिया पाकिस्तान साइबर हमले का कोई मैसेज?

अजीत डोभाल को लेकर फैलाया जा रहा है फेक मैसेज

हाइलाइट्स

डोभाल के नाम और फोटो वाले एक फेसबुक अकाउंट से शेयर कियाफैक्ट-चेक में यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी पाया गया है.अजीत डोभाल का कोई आधिकारिक फेसबुक अकाउंट नहीं है.

नई दिल्ली. पाकिस्तान की गलत सूचना फैलाने वाली मशीनरी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को एक फर्जी फेसबुक पोस्ट के जरिए निशाना बनाया गया है. इस पोस्ट में झूठा दावा किया गया कि डोभाल ने पाकिस्तान से आने वाले साइबर हमले की चेतावनी दी है.

इसमें बताया गया है कि मैसेज को डोभाल के नाम और फोटो वाले एक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें लिखा था कि अब कायर देश पाकिस्तान गुप्त रूप से साइबर हमले की तैयारी कर रहा है. अनजान नंबर से आने वाले संदेशों पर क्लिक करने या फोन उठाने से बचें और इस जानकारी को सभी के साथ साझा करें. सहयोग करें, सभी को सतर्क करें. जागरूक रहें.

डोभाल का नहीं है फेसबुक अकाउंट
हालांकि, प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा किए गए फैक्ट-चेक में यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी पाया गया है. PIB ने स्पष्ट किया कि NSA अजीत डोभाल का कोई आधिकारिक फेसबुक अकाउंट नहीं है. PIB फैक्ट चेक ने X पर एक बयान में कहा कि यह फेसबुक अकाउंट फर्जी है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का कोई आधिकारिक फेसबुक अकाउंट नहीं है. नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी नकली या फर्जी प्रोफाइल से सावधान रहें जो उनके नाम का दावा करती हैं.

PIB ने फैक्ट चेक में क्या कहा?
PIB ने नागरिकों से यह भी आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा या अन्य संवेदनशील मुद्दों के बारे में जानकारी के लिए केवल सत्यापित सरकारी स्रोतों पर भरोसा करें. इससे पहले, सरकार ने शुक्रवार को पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा किए गए दावे को खारिज कर दिया था कि एक सुखोई Su-30MKI को मुजफ्फराबाद में मार गिराया गया और एक भारतीय पायलट को पकड़ा गया.

Is NSA Ajit Doval on Facebook⁉️#PIBFactCheck

🛑 This Facebook account is FAKE

✅ The Security Advisor does NOT have an official Facebook account.

✅Citizens are advised to exercise caution and not engage with any impostor or fake profiles claiming to represent… pic.twitter.com/N6WNw4f4H5

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025

PIB फैक्ट चेक ने कहा कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा प्रसारित की जा रही फोटो फर्जी है और 11 साल पुरानी एक समाचार रिपोर्ट से ली गई है. PIB फैक्ट चेक ने कहा कि यह छवि भारतीय वायु सेना के सुखोई SU-30MKI की है, जो 14 अक्टूबर 2014 को महाराष्ट्र के पुणे-अहमद नगर हाईवे के पास कुलवाड़ी गांव के उंड्रे वस्ती में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

इस गलत सूचना फैलाने के प्रयास को भारतीय नागरिकों के बीच दहशत और भ्रम फैलाने के उद्देश्य से एक व्यापक प्रचार अभियान का हिस्सा माना जा रहा है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

PIB Fact Check: क्या NSA अजीत डोभाल ने दिया पाकिस्तान साइबर हमले का कोई मैसेज?

Read Full Article at Source