घर के सामने कर रहा था गंदा काम, महिला ने टोका तो उतारी पैंट! फिर पती के साथ...

8 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 17:25 IST

Ahmedabad: अमराईवाड़ी में महिला से सरेआम बदसलूकी और मारपीट हुई. युवक ने पहले पेशाब किया, फिर अश्लील हरकत की और साथियों संग पति-पत्नी की पिटाई की.

घर के सामने कर रहा था गंदा काम, महिला ने टोका तो उतारी पैंट! फिर पती के साथ...

प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में बुधवार शाम एक महिला और उसके पति के साथ जो हुआ, वो किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाला है. महिला अपने घर में थी, तभी उसने देखा कि एक युवक घर के सामने खुलेआम पेशाब कर रहा है. महिला ने जब युवक को टोका, तो उसने हदें पार कर दीं. युवक ने अपनी पैंट उतार दी और महिला के सामने अश्लील हरकत करने लगा.

महिला को पकड़ने की कोशिश, शोर मचाने पर जुटे लोग
महिला के मना करने पर युवक न केवल बेशर्मी से पेश आया, बल्कि उसके पास आकर उसका हाथ पकड़ने और खींचने की कोशिश की. डरी-सहमी महिला जोर-जोर से चिल्लाई. महिला की आवाज सुनकर उसका पति और पड़ोसी वहां आ गए. लेकिन हालात और बिगड़ गए.

गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया मामला
महिला के विरोध करने पर युवक के साथ मौजूद उसके तीन दोस्तों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दीं. जब महिला और उसके पति ने इसका विरोध किया, तो तीनों ने मिलकर पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहां खड़े लोग भी इस हिंसक घटना से सहम गए. इस पूरी घटना के बाद आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, आरोपी फरार
घटना के बाद महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अमराईवाड़ी पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में महिला ने जिन तीन युवकों के नाम बताए हैं, वे हैं – विलोक इंद्रवदन परमार, कौशिक अमरतभाई परमार और भावेश कांजीभाई परमार, तीनों अमराईवाड़ी के ही रहने वाले हैं.

CCTV की मदद से सच्चाई सामने लाने की कोशिश
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके. जांच के बाद ही पता चलेगा कि युवक वहां क्या कर रहे थे और किस इरादे से उन्होंने महिला और उसके पति पर हमला किया.

Location :

Ahmadabad,Gujarat

homenation

घर के सामने कर रहा था गंदा काम, महिला ने टोका तो उतारी पैंट! फिर पती के साथ...

Read Full Article at Source