अगस्त में 3 दिन लगातार मिलेगी छुट्टी, रक्षाबंधन की डेट भी हो गई कंफर्म

19 hours ago

Last Updated:July 30, 2025, 16:22 IST

School Holidays in August 2025: सावन का महीना खत्म होने वाला है. उसके बाद देशभर में रक्षाबंधन और जनमाष्टमी जैसे बड़े त्योहार मनाए जाएंगे. अगस्त में स्कूली बच्चों की मौज रहेगी.

अगस्त में 3 दिन लगातार मिलेगी छुट्टी, रक्षाबंधन की डेट भी हो गई कंफर्मSchool Holidays in August 2025: अगस्त में कई दिन स्कूल बंद रहेंगे

ननई दिल्ली (School Holidays in August 2025). कैलेंडर का पन्ना एक बार फिर पलटने वाला है. साल का 8वां महीना यानी अगस्त 2025 त्योहारों से भरा रहेगा. सावन खत्म होने के बाद अगस्त में रक्षाबंधन और जनमाष्टमी जैसे बड़े त्योहार मनाए जाएंगे. जुलाई की तरह अगस्त में भी स्कूली बच्चों की मौज रहेगी. देशभर में बारिश का मिजाज बना हुआ है, जिसकी वजह से त्योहारों के साथ ही रेनी डे जैसी एक्सट्रा छुट्टियां भी मिल सकती हैं. अगस्त में रक्षाबंधन और जनमाष्टमी की डेट को लेकर चल रहा कंफ्यूजन भी खत्म हो गया है.

अगस्त में त्योहारों की छुट्टियों के साथ ही नेशनल हॉलिडे भी मिलती है. यह महीना बच्चों को पढ़ाई से राहत और परिवार के साथ समय बिताने का अवसर प्रदान करता है. रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार इस महीने को खास बनाते हैं. ये छुट्टियां न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखती हैं, बल्कि लॉन्ग वीकेंड और त्योहारों का आनंद लेने का मौका भी देती हैं. अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर लॉन्ग वीकेंड मिलेगा (Schools Closed in August 2025).

August School Holidays: अगस्त में स्कूलों की छुट्टी

भारत के ज्यादातर राज्यों में रक्षाबंधन और जनमाष्टमी जैसे त्योहार काफी उत्साह के साथ मनाए जाते हैं. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकतर स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम होते हैं और कुछ ही स्कूल बंद रहते हैं.

अगस्त 2025 की प्रमुख छुट्टियां

अगस्त 2025 में बच्चों को कई महत्वपूर्ण अवकाश मिलेंगे. उनकी डिटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं-

रक्षाबंधन (9 अगस्त 2025, शनिवार): यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का उत्सव है. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. इस दिन स्कूल बंद रहते हैं. यह restricted holiday है. लेकिन ज्यादातर स्कूलों में इस दिन छुट्टी ही रहती है (Raksha Bandhan 2025 Date).

स्वतंत्रता दिवस/जन्माष्टमी (15 अगस्त 2025, शुक्रवार): भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. स्कूलों में झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. उसी दिन कुछ क्षेत्रों में जन्माष्टमी भी मनाई जाएगी. यह राष्ट्रीय अवकाश है (Independence Day 2025).

जन्माष्टमी (16 अगस्त 2025, शनिवार, Janmashtami 2025 Date): भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी पर कई राज्यों में स्कूल बंद रहते हैं. यह Gazetted Holiday है.

गणेश चतुर्थी (27 अगस्त 2025, बुधवार): यह हिंदू त्योहार भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है और विशेष रूप से महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत में मनाया जाता है. इस दिन भी स्कूल बंद रहते हैं.

Long Weekend in August 2025: अगस्त में लॉन्ग वीकेंड

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी शुक्रवार को है. ज्यादातर स्कूल और ऑफिस में शनिवार की छुट्टी रहती है. ऐसे में 15, 16 और 17 अगस्त 2025 को लॉन्ग वीकेंड के तौर पर सेलिब्रेट किया जा सकता है. अगर आपके स्कूल या ऑफिस में शनिवार की छुट्टी नहीं रहती है लेकिन इस दौरान आप घूमने जाना चाहते हैं तो शनिवार को छुट्टी लेकर इसे लॉन्ग वीकेंड बना सकते हैं. 

क्षेत्रीय अवकाशों या रेनी डे के लिए स्टूडेंट्स अपने स्कूल का नोटिस बोर्ड चेक कर सकते हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

अगस्त में 3 दिन लगातार मिलेगी छुट्टी, रक्षाबंधन की डेट भी हो गई कंफर्म

Read Full Article at Source