अच्छी खबर! गाड़ी किसी भी जिले की हो, अब पुणे में मिलेगी HSRP नंबर प्लेट

1 month ago

Last Updated:March 12, 2025, 14:19 IST

Pune HSRP Registration: पुणे में अन्य जिलों के वाहन मालिकों के लिए उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट (HSRP) उपलब्ध होगी. 30 अप्रैल 2025 तक की समय सीमा दी गई है. फिटमेंट सेंटर बढ़ाए जाएंगे और होम डिलीवरी शुल्क नहीं लिया ज...और पढ़ें

अच्छी खबर! गाड़ी किसी भी जिले की हो, अब पुणे में मिलेगी HSRP नंबर प्लेट

वाहन मालिकों के लिए HSRP सेंटर और होम डिलीवरी

हाइलाइट्स

पुणे में अन्य जिलों के वाहन मालिकों को HSRP नंबर प्लेट मिलेगी.30 अप्रैल 2025 तक HSRP नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा.फिटमेंट सेंटर बढ़ाए जाएंगे, होम डिलीवरी शुल्क नहीं लगेगा.

पुणे: शिक्षा, नौकरी और उद्योग के कारण पुणे में रहने वाले अन्य जिलों के वाहन मालिकों को अब पुणे में उच्च सुरक्षा प्लेट (High-Security Registration Plates) उपलब्ध होगी. HSRP नंबर प्लेट के अनिवार्य उपयोग के कारण लोगों की संख्या में भारी वृद्धि होने के कारण, समय की कमी के कारण HSRP नंबर प्लेट लगाने के लिए फिटमेंट केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी. शिक्षा, रोजगार और बिजनेस के काम के लिए पुणे में रहने वाले अन्य जिलों के वाहन मालिक भी अब पुणे में हाई सिक्योरिटी प्लेट प्राप्त कर सकेंगे.

होम डिलीवरी शुल्क नहीं लेने के निर्देश
बता दें कि इस दिशा में फिटमेंट सेंटर बढ़ाने के साथ-साथ सोसायटी, कंपनी या एक ही स्थान पर 25 से अधिक रजिस्टर्ड वाहनों के लिए होम डिलीवरी शुल्क नहीं लेने के निर्देश आरटीओ द्वारा रोझमार्टा कंपनी को दिए गए हैं. कुछ फिटमेंट संचालक बिना किसी पूर्व सूचना के फिटमेंट सेंटर बंद कर रहे हैं. इससे वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी हो रही है और इस समस्या को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं.

30 अप्रैल 2025 तक की समय सीमा
बता दें कि परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को 30 अप्रैल 2025 तक की समय सीमा दी है. राज्यभर के नागरिक पुणे में रह रहे हैं. उनकी गाड़ियां अन्य शहरों में रजिस्टर्ड होने के कारण उन्हें उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट (HSRP) लगाने में दिक्कत हो रही थी. इस असुविधा को दूर करने के लिए पुणे में सेंटर बढ़ाए जाएंगे. वाहन मालिक अब HSRP पंजीकरण के लिए पुणे सेंटर का चयन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इससे अन्य शहरों में रजिस्टर्ड और पुणे में उपयोग हो रही गाड़ियों के लिए नंबर प्लेट लगाने में राहत मिलेगी.

दूसरे राज्य में ट्रांसफर? अब BH सीरीज से खत्म होगा बार-बार रजिस्ट्रेशन का झंझट! जानिए कैसे?

पुणे में लगभग 25 लाख वाहनों को उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट लगाई जाएगी. वर्तमान में पुणे में 125 फिटमेंट सेंटर चालू हैं, लेकिन यह वाहन संख्या के हिसाब से पर्याप्त नहीं हैं. इसलिए HSRP लगाने में काफी समय लग रहा है.

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

March 12, 2025, 14:19 IST

homenation

अच्छी खबर! गाड़ी किसी भी जिले की हो, अब पुणे में मिलेगी HSRP नंबर प्लेट

Read Full Article at Source