अजब पुलिस का गजब कारनामा, वांटेड आरोपी पर घोषित किया '25' पैसे का इनाम

3 hours ago

दीपक पुरी.

भरतपुर. भरतपुर जिला पुलिस ने एक आपराधिक केस में वांडेट आरोपी पर इनाम घोषित किया है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह इनाम कोई हजारों या लाखों रुपये का नहीं है बल्कि महज ’25’ पैसे का है. इनाम की इस राशि को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि चवन्नी अब चलन में ही नहीं है. लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ‘यह अंदर की बात है’. माना जा रहा है कि पुलिस ने इस वांटेड आरोपी पर इनाम की यह राशि उसे उसकी हैसियत बताने के लिए घोषित की है.

भरतरपुर पुलिस अधीक्षक की ओर इस आरोपी पर घोषित किया गया यह आदेश सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार भरतपुर पुलिस की ओर से जिस आरोपी पर यह इनाम राशि घोषित की गई है उसका नाम खूबी राम जाट है. उस पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने महज 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. 25 पैसे के इनाम राशि वाले इस आदेश की प्रति प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से लेकर तमाम संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है.

खूबी राम जाट काफी राजनीतिक अप्रोच रखता है
आरोपी खूबी राम जाट लखनपुर थाना में दर्ज केस संख्या 99/2024 धारा 147, 148 ,149, 323 ,341 ,325, 307, 504 और एससी-एसटी के मामले में वांछित है. खूबी राम जाट लखनपुर थाना इलाके के गांव मई का रहने वाला है. उसके खिलाफ दो और भी केस दर्ज बताए जा रहे हैं. लेकिन इनाम इस साल दर्ज हुए केस में घोषित किया गया है. बताया जा रहा है कि खूबी राम जाट काफी राजनीतिक अप्रोच रखता है. लिहाजा पुलिस उसे बेजा परेशान है.

आदेश सोशल मीडिया पर जोरशोर से वायरल हो रहा है
ऐसे में पुलिस ने उसे हैसियत बताने के लिए यह इनाम रखा है. इनाम की इस राशि पर कोई अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन 25 पैसे के इनाम राशि वाला यह आदेश सोशल मीडिया पर जोरशोर से वायरल हो रहा है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक की ओर से यह आदेश 14 नवंबर पर को घोषित किया गया है. बहरहाल इस आदेश को यूजर्स चटखारे लेकर पढ़ रहे हैं. वहीं खूबी राम भी इस आदेश के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है.

Tags: Big news, Crime News

FIRST PUBLISHED :

November 15, 2024, 12:49 IST

Read Full Article at Source