दुबई से आ रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर बेटे-बहू के साथ था, तभी कस्टम ने कहा- रूको

2 hours ago

दुबई से आ रहा था शख्स, एयरोपोर्ट पर बेटे-बहू के साथ जा रहा था, हाथ पर कस्टम की पड़ी नजर, बोले- रूको, फिर जो हुआ...

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

दुबई से आ रहा था शख्स, एयरोपोर्ट पर बेटे-बहू के साथ जा रहा था, हाथ पर कस्टम की पड़ी नजर, बोले- रूको, फिर जो हुआ...

मुंबई: पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कस्टम विभाग ने स्मगलिंग करते हुए केरल के एक बिजनेसमैन को पकड़ा. वह शख्स काफी चलाकी से अधिकारियों को धोखा देते हुए अपने बेटे बहूं के साथ निकलने की फिराक में था, मगर कस्टम विभाग को पहले से इनपुट मिली थी. जैसे ही वह शख्स ग्रीन चैनल से क्रॉस किया अधिकारियों ने उसे रोका.

बिजनेसमैन के हाथ में 50 लाख की घड़ी थी. अधिकारियों ने उसके 50 लाख रुपये की रोलेक्स लग्जरी घड़ी के बारे में पूछा तो वह अनाकानी करते हुए कहा कि यह मेरी पुरानी घड़ी है. लेकिन कस्टम विभाग के आगे उसकी एक न चली. जुर्माने में उसे मोटी रकम भरनी पड़ी. पकड़े जाने के बाद बिजनेसमैन ने कस्टम को, ड्यूटी फीस के अलावा, मौके पर ही 18 लाख रुपये देने पड़े. बता दे कि उसे कस्टम ड्यूटी कुल कीमत का 61.5% भी चुकाना पड़ा.

कस्टम के अधिकारियों ने कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने बुधवार सुबह दुबई से आए एक यात्री को रोका. वह अपने बेटे और बहू के साथ था. वह ग्रीन चैनल पर बिना कुछ सरेंडर किए आगे जा रहा था. अधिकारियों ने पहनी हुई रोलेक्स घड़ी के बारे में पूछताछ की. शुरुआत में उसने कहा कि यह उसकी पुरानी घड़ी है. जब हमने सीरीयल नंबर से मिलान करवाया तो पता चला कि यह एक नई 2024 सीरीज की रोलेक्स स्काईड्वेलर ऑयस्टर परपेचुअल सुपरलेटिव क्रोनोमीटर है, जिसकी कीमत लगभग 48.240 लाख रुपये है. उसके बैग में घड़ी का स्लीप भी मिला.

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा बिजनेसमैन स्क्रैप का बिजनेस करता है. काफी पूछताछ और जांच के बाद वह व्यापारी ने अंततः 18.57 लाख रुपये का शुल्क देने पर सहमति जताई. इसके बाद घड़ी को कस्टम के आधिकारिक प्रमाण पत्र के साथ उसे सौंप दिया गया और उसे जाने की अनुमति दी गई.

Tags: Airport Security, Pune news

FIRST PUBLISHED :

November 15, 2024, 14:52 IST

Read Full Article at Source