अजीत पवार के बेटे बोले- हम लिबरल पार्टी, भाजपा-शिवसेना के कारण नहीं बदलेंगे

4 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

महाराष्ट्र

/

ग्राउंड रिपोर्ट: अजीत पवार के बेटे बोले- हम एक लिबरल पार्टी, भाजपा-शिवसेना के साथ होने के कारण नहीं बदलेंगे

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब से चंद दिन बचे हैं. इस बीच एनसीपी अजीत पवार गुट और भाजपा के बीच तकरार बढ़ गई है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को पिछले दिनों दी गई नसीहत के बाद अब एनसीपी की ओर से भी इसका जवाब आ गया है. एनसीपी नेता अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी एक लिबरल पार्टी है. उसकी विचारधारा वही है जो पहले थी. केवल भाजपा और शिवसेना के साथ गठबंधन में शामिल होने भर से पार्टी नहीं बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में पहले भी अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता मिलती थी और अब भी मिलेगी.

न्यूज18 के चौपाल कार्यक्रम में खास बातचीत में पार्थ पवार ने तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने बारामती के माहौल के बारे में बात की. बारामती विधानसभा सीट से उनके पिता अजीत पवार और उनके सगे भतीजे पवार के बीच टक्कर है. बीते लोकसभा चुनाव में अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के बीच टक्कर थी. पार्थ पवार ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी मां को उतारना ठीक नहीं था. लेकिन, पार्टी ने उनको मैदान में उतारा इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ा. उस वक्त जनता में इमोशनल होकर वोटिंग की और कहा कि लोकसभा में शरद पवार साहब और विधानसभा में अजीत पवार का समर्थन करेगी.

Tags: Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED :

November 17, 2024, 06:30 IST

Read Full Article at Source