Last Updated:July 30, 2025, 16:51 IST
DGCA Audit Report: डीजीसीए ने देश के सभी प्रमुख एयरलाइंस की सालाना ऑडिट रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में सभी एयरलाइंस में मौजूद सेफ्टी और ऑपरेशन संबंधी खामियों को बताया गया है. किस एयरलाइंस में मिली कितनी खामिया...और पढ़ें

हाइलाइट्स
डीजीसीए ने जारी की सालाना सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट.तीन एयरलाइंस में पाईं गई लेवल वन की गंभीर खामियांनिश्चित समय में खामियों को दूर करने का डीजीसीए ने दिया निर्देश.Airlines Sefty Audit Report: आप आने वाले समय में हवाई सफर पर जाने वाले हैं तो एक बार अच्छी तरह से सोच समझ लीजिएगा. इसके बाद भी हवाई सफर का मन करे तो अपनी गारंटी पर ही हवाई सफर कीजिएगा. दरअसल, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसे जानने के लिए आपको पसीना आ जाएगा. जी हां, डीजीसीए ने तमाम भारतीय एयरलाइंस के सिक्योरिटी, सेफ्टी एण्ड ऑपरेशन ऑडिट की रिपोर्ट जारी की है.
इस ऑडिट रिपोर्ट में सिक्योरिटी, सेफ्टी और ऑपरेशन से जुड़ी करीब 263 खामियों का खुलासा किया है. इनमें 19 खामियां ऐसी हैं, जिनको लेवल-1 में रखा गया है. लेवल वन के अंतर्गत आने वाली खामियों को बेहद गंभीर माना जाता है. ये खामियां सीधे तौर पर फ्लाइट सेफ्टी को प्रभावित कर सकती हैं. इन खामियों की वजह से पैसेंजर, फ्लाइट क्रू और केबिन क्रू के साथ एयरक्राफ्ट के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है. एयरक्राफ्ट में जरूरी उपकरण न होना और मेंटनेंस में अनदेखी जैसी खामियों को भी लेवल-1 में ही गिना जाता है.
इसके अलावा, पायलट की ट्रेनिंग, मेडिकल टेस्ट और सेफ्टी प्रोटोकॉल में उल्लंघन को भी लेवन वन की खामियों में ही गिना जाता है. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि जिन तीन एयरलाइंस में लेवल वन की खामियां पाई गईं है, वह सभी टाटा ग्रुप से जुड़ी हुई है. डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार, ऑडिट रिपोर्ट में लेवल वन की जिन तीन एयरलाइंस में खामियां पाई गई हैं, उनमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और टाटा एसआईए (टाटा-सिंगापुर) एयरलाइंस का नाम शामिल है.
डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया में सात, एयर इंडिया एक्सप्रेस में दो और टाटा एसआईए में लेवल वन की 10 खामियां पाई गईं हैं. रिपोर्ट में बाकी एयरलाइंस में लेवल टू की खामियां पाई गईं हैं. आपको बता दें कि लेवल टू में ऐसी खामियां गिनी जानी हैं, जिनका नेचर थोड़ा कम गंभीर होता है, पर लगातार लापरवाही बरतने पर ये खामियां गंभीर परिस्थित पैदा कर सकती हैं. एयरलाइंस ने सभी एयरलाइंस को निश्चित समयावधि में इन खामियों को दूर करने के लिए कहा है.
किस एयरलाइंस में मिली किस लेवल की खामी
एयरलाइन का नाम | लेवल-1 | लेवल-2 | कुल खामियां |
एलायंस एयर | 0 | 57 | 57 |
एयर इंडिया | 7 | 44 | 51 |
स्टार एयर | 00 | 41 | 41 |
क्विक जेट | 00 | 35 | 35 |
एयर इंडिया एक्सप्रेस | 02 | 23 | 25 |
इंडिगो | 00 | 23 | 23 |
टाटा एसआईए एयरलाइंस | 10 | 07 | 17 |
स्पाइसजेट | 00 | 14 | 14 |
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें