अपने शहर के रेलवे स्‍टेशनों में कराना चाहते हैं बदलाव, तो ये है तरीका

1 day ago

Last Updated:April 14, 2025, 15:43 IST

Indian Railway Station redevelopment-अगर आपके शहर के रेलवे स्‍टेशन में रिडेवलपमेंट का काम चल रहा है और आप इसमें कुछ ऐसा सुझाव देना चाह रहे हैं, जरूरी है. शहर के कल्‍चर से या यात्रियों की सुविधा से जुड़ा है, तो ...और पढ़ें

अपने शहर के रेलवे स्‍टेशनों में कराना चाहते हैं बदलाव, तो ये है तरीका

स्‍टेशनों के रिडेवलमेंट का चल रहा है काम

नई दिल्‍ली. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के 58 स्टेशनों का रिडेवलपमेंट का काम जा रहा है. स्टेशनों का रिडेवलपमेंट रेल यात्रियों की आवश्यकताओं के अनुसार तथा स्टेशन भवन को स्थानीय कला और संस्कृति को शामिल करते हुए डिजाइन किया गया है,

इसमें जनभागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए आम लोगों से इन स्टेशनों उनके सुझाव मांगे जा रहे हैं, जिसमें वे स्टेशन के स्वरूप तथा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं. इसके अतिरिक्त स्टेशन भवन में स्‍थानीय या ऐतिहासिकता की झलक, आवागमन को सुगम बनाने के लिये शहर से बेहतर कनेक्टिविटी या यात्री सुविधाओं के विस्तार से सम्बन्धित सुझावों को सीधे भारतीय रेल के वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर ‘Suggestions for Amrit Bharat Stations/ सुझाव दो आपका स्टेशन कैसा हो’ लिंक के माध्यम से अपने मन की बात रेल मंत्रालय तक पहुंचा जा सकता है.

रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) ने भारतीय रेल के वेबसाइट पर यह लिंक तैयार किया है. लिंक पर क्लिक करते ही सामने सुझावों से सम्बन्धित पेज खुल जायेगा. कोई भी व्यक्ति अपने स्टेशन के पुनर्विकास में बदलाव चाहता है, तो वह पेज पर दिये गये विकल्पों को अपनी इच्छानुसार भर सकते हैं. पेज पर नाम, व्यवसाय, पता, मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल आई.डी. भरने के साथ स्टेशन का नाम चुनना होगा.

अगर आप अपने स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में देखना चाहते हैं, तो सुझाव दे सकते हैं. इसके अतिरिक्त अलग-अलग विकल्पों में स्टेशन से एप्रोच रोड, स्टेशन के दोनों तरफ से शहर से कनेक्टिविटी, स्टेशन से बाहर निकलने के रास्ते, वेटिंग हॉल हाईटेक, क्षेत्रीयता के आधार पर स्टेशन का मॉडल, ऐतिहासिक स्वरूप, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, महिला एवं बच्चों सहित यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित अपनी राय दें सकते हैं. सुझाव से सम्बन्धित ऑडियो एवं वीडियो के अतिरिक्त अभिलेख भी अपलोड कर सकते हैं. पेज पर इसके लिये अलग से विकल्प दिये गये हैं. सबमिट करने के साथ आपका सुझाव रेल मंत्रालय तक पहुंच जायेगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 14, 2025, 15:43 IST

homebusiness

अपने शहर के रेलवे स्‍टेशनों में कराना चाहते हैं बदलाव, तो ये है तरीका

Read Full Article at Source