अपने शौक को बनाइए कमाई का जरिया, 9 से 5 की नौकरी से ज्यादा होगी सैलरी

5 hours ago

Last Updated:July 11, 2025, 13:41 IST

Offbeat Career Options: 9 से 5 की फिक्सड आवर्स वाली नौकरी से परेशान हो गए हैं तो कुछ ऑफबीट करियर ऑप्शंस एक्सप्लोर कर सकते हैं. इन नौकरियों में रूटीन फिक्स नहीं होने से एक्साइटमेंट बना रहता है.

अपने शौक को बनाइए कमाई का जरिया, 9 से 5 की नौकरी से ज्यादा होगी सैलरी

Offbeat Career Options: इनमें से ज्यादातर ऑप्शंस में रिमोट वर्क की सुविधा है

हाइलाइट्स

इन दिनों स्किल बेस्ड जॉब्स को प्रिफरेंस दी जाने लगी है.युवा 9-5 के रूटीन जॉब कल्चर से दूर भाग रहे हैं.अब क्रिएटिविटी और इनोवेशन पर फोकस किया जा रहा है.

नई दिल्ली (Offbeat Career Options). आज की जेनरेशन एक्सपेरिमेंटल है. युवा अब 9 से 5 की रूटीन नौकरियों के बजाय ऑफबीट करियर ऑप्शंस पर ज्यादा फोकस करने लगे हैं. उन्हें सुबह जल्दी उठना, ट्रैफिक से जूझना और घंटों ऑफिस में बिताना मोनोटोनस लगने लगा है. Gen Z और मिलेनियल्स कैटेगरी के वर्किंग प्रोफेशनल्स अब ऐसे करियर ऑप्शंस की तलाश में हैं, जिनमें उन्हें फ्लेक्सिबिलिटी, क्रिएटिविटी और लॉन्ग टर्म ग्रोथ मिल सके.

नए जमाने के करियर ऑप्शन रिमोट वर्क, स्किल-आधारित अवसरों और पर्सनल फ्रीडम पर फोकस करते हैं. ये विकल्प न केवल फाइनेंशियल स्टेबिलिटी देते हैं, बल्कि पर्सनल डेवलपमेंट और जुनून को भी प्रायोरिटी देते हैं. अगर आप भी अपनी 9 टू 5 नौकरी से बोर हो गए हैं और करियर में कुछ नया और एक्साइटमेंट से भरपूर चाहते हैं तो ऑफबीट और मॉडर्न करियर ऑप्शंस एक्सप्लोर कर सकते हैं. इनमें से ज्यादातर करियर ऑप्शंस यूनीक स्किल्स पर बेस्ड हैं.

Unique Career Options: करियर ग्रोथ के लिए 10 यूनीक करियर ऑप्शन्स

जानिए 10 ऐसे ऑफबीट करियर ऑप्शंस, जिनसे करियर में ग्रोथ हासिल करने में मदद मिल सकती है-

1- कॉन्टेंट क्रिएटर: सोशल मीडिया, यूट्यूब या ब्लॉगिंग के जरिए कॉन्टेंट बनाएं. फैशन, ट्रैवल या टेक जैसे विषयों पर लिखकर या वीडियो बनाकर Google AdSense और एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई करें. यह क्रिएटिविटी और फ्लेक्सिबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन है.

2- डेटा साइंटिस्ट: डेटा एनालिसिस और एल्गोरिदम डिज़ाइन के साथ कंपनियों को स्ट्रैटेजी बनाने में मदद करें. 2033 तक इस सेक्टर में 36% ग्रोथ की उम्मीद है. यह हाई-पे और डिमांडिंग करियर है.

3- प्रॉम्प्ट इंजीनियर: AI सिस्टम्स को बेहतर जवाब देने के लिए प्रॉम्प्ट्स डिज़ाइन करें. यह उभरता हुआ सेक्टर है, जिसके लिए टेक्निकल के साथ ही क्रिएटिव स्किल्स की भी जरूरत होती है. इसमें रिमोट वर्क के अवसर भी मिल सकते हैं.

4- ऑनलाइन कंसल्टेंट: हेल्थ, फिटनेस या करियर गाइडेंस जैसे सेक्टर्स में एक्सपर्टीड के साथ Zoom/Skype पर क्लाइंट्स को सलाह दें. यह घर बैठे कमाई और फ्रीडम का बेहतरीन तरीका है.

5- फूड टेस्टर/रिव्यूअर: रेस्तरां या कैफे में खाने का स्वाद चखकर उसका रिव्यू करें. फूड साइंस की डिग्री से इसमें एक्सट्रा बेनेफिट्स मिल सकते हैं. यह क्रिएटिव और एक्साइटिंग करियर है.

6- डिजिटल आर्काइविस्ट: पुरानी फिल्मों, तस्वीरों और डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल रूप में सिक्योर करें. इतिहास और तकनीक के प्रति रुचि रखने वालों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है.

7- यूएक्स रिसर्चर: वेबसाइट्स और ऐप्स के यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डेटा कलेक्ट करें. यह रिमोट और फ्लेक्सिबल करियर ऑप्शन है, जो डिज़ाइन और टेक्नीक को कनेक्ट करता है.

8- सोशल मीडिया मैनेजर: ब्रांड्स के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स मैनेज करें, कॉन्टेंट बनाएं और ऑनलाइन प्रेजेंस बढ़ाएं. यह क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देता है.

9- इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट: आर्ट और डिज़ाइन के जरिए अनूठे इंस्टॉलेशन्स बनाएं. इस करियर ऑप्शन के जरिए क्रिएटिविटी और इनोवेशन को बढ़ावा दे सकते हैं.

10- फ्रीलांस एजुकेशनल कॉन्टेंट डेवलपर: ऑनलाइन कोर्स या असाइनमेंट डिज़ाइन करें. इसमें भी रिमोट वर्क के अवसर आसानी से मिल सकते हैं.

काम की बात

अपग्रेड करें स्किल्स: कोर्सेरा, Udemy या लिंक्डइन लर्निंग से डेटा साइंस, AI या डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स करें. नेटवर्किंग: लिंक्डइन और Upwork जैसे फ्रीलांस प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहें. पोर्टफोलियो बनाएं: अपने काम को डिसप्ले करने के लिए डिजिटल पोर्टफोलियो बनाएं, खासकर कॉन्टेंट क्रिएशन या डिज़ाइन जैसे सेक्टर्स में.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

अपने शौक को बनाइए कमाई का जरिया, 9 से 5 की नौकरी से ज्यादा होगी सैलरी

Read Full Article at Source