अप्रैल में है NEET MDS परीक्षा, मार्च में ही सुधार लें फॉर्म, चेक करें अपडेट

3 hours ago

Last Updated:March 14, 2025, 20:03 IST

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस 2025 परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. नीट एमडीएस परीक्षा 2025 फॉर्म भर चुके कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर लॉगिन करके जरूरी सुधार कर सकते है...और पढ़ें

अप्रैल में है NEET MDS परीक्षा, मार्च में ही सुधार लें फॉर्म, चेक करें अपडेट

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस रिजल्ट मई में जारी होगा

हाइलाइट्स

नीट एमडीएस 2025 परीक्षा 19 अप्रैल को होगी.फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खुली है.सुधार की प्रक्रिया दो चरणों में होगी.

नई दिल्ली (NEET MDS 2025). मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए कई तरह की परीक्षाएं होती हैं. नीट एमडीएस भी उन्हीं में से एक है. देश के टॉप डेंटल कॉलेज के मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नीट एमडीएस परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट एमडीएस परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. नीट एमडीएस 2025 परीक्षा फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी होने पर आप ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर सुधार सकते हैं.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2025 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है. उम्मीदवारों को दो चरणों में सुधार करने का मौका दिया जाएगा. दोनों चरणों में अलग-अलग गलतियां सुधार सकते हैं. NBEMS की वेबसाइट पर लॉगिन करके करेक्शन प्रोसेस समझ सकते हैं. जानिए किस चरण में फॉर्म का कौन सा हिस्सा सुधार सकते हैं.

नीट एमडीएस परीक्षा फॉर्म में सुधार कब तक करें?
नीट एमडीएस 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवार दो चरणों में अपना फॉर्म सुधार सकते हैं. इसके बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.

पहला चरण (14 से 17 मार्च 2025)

इस चरण में नीट एमडीएस आवेदन फॉर्म में ज्यादातर डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स में सुधार कर सकते हैं. नाम, परीक्षा शहर, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में बदलाव की अनुमति नहीं मिलेगी. श्रेणी (कैटेगरी) या दिव्यांग (PWD) स्थिति में बदलाव करने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त परीक्षा शुल्क जमा करना होगा.

दूसरा चरण (27 से 31 मार्च 2025)

इस चरण में अपलोड की गई छवियों (फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान) में किसी भी गलती को सुधारने का आखिरी मौका मिलेगा. नए आवेदन या भुगतान की अनुमति नहीं होगी, केवल सुधार की प्रक्रिया जारी रहेगी.

NEET MDS 2025 Date: नीट एमडीएस परीक्षा कब होगी?
नीट एमडीएस परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को होगी. नीट एमडीएस देने के लिए उम्मीदवारों को 31 मार्च 2025 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी. परीक्षा के ठीक 1 महीने के अंदर यानी 19 मई, 2025 तक नीट एमडीएस रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. नीट एमडीएस 2025 रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स  natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं (NEET MDS Result). नीट एमडीएस में 240 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे.

नीट एमडीएस आवेदन पत्र में सुधार कैसे करें?
नीट एमडीएस 2025 परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- नीट एमडीएस आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करें.

2- NEET MDS 2025 आवेदन सुधार लिंक पर क्लिक करें.

3- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसी लॉगिन डिटेल्स एंटर करें.

4- आपको जो भी डिटेल बदलनी है, उसमें सुधार कर सेव कर लें.

5- अगर किसी डिटेल को बदलने के लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना हो तो उसे ऑनलाइन मोड में जमा करें.

6- एडिटेड फॉर्म को डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.

First Published :

March 14, 2025, 20:03 IST

homecareer

अप्रैल में है NEET MDS परीक्षा, मार्च में ही सुधार लें फॉर्म, चेक करें अपडेट

Read Full Article at Source