अफसर के इरादे भांप कांपी युवती, नहीं बचा था कोई विकल्‍प, वही हुआ जिसका डर था..

23 hours ago

Last Updated:April 02, 2025, 18:50 IST

Airport News: अबूधाबी से आई एक युवती सामने बैठे अफसर के असल इरादे को अच्‍छी तरह से भांप चुकी थी. लेकिन उसके पास अब हामी भरने के सिवाय कोई विकल्‍प नहीं बचा था. आखिर में हुआ वही, जिसका युवती को डर था.

अफसर के इरादे भांप कांपी युवती, नहीं बचा था कोई विकल्‍प, वही हुआ जिसका डर था..

एयरपोर्ट की इस घटना ने सभी को स्‍तब्‍ध कर दिया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट की है घटनाअबुधाबी से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी युवतीBOI की शिकायत पर आरोपी हुआ गिरफ्तार

Airport News: एयरपोर्ट अफसर की सिकुड़ती निगाहें और माथे पर पड़ते बल देखकर यह युवती पहले ही समझ गई थी कि कुछ गड़बड़ है. लेकिन, सामने बैठे अफसर ने उससे जो बात कही, उसे सुनकर तो उसके पैर ही कांपने लग गए. उसने पहले अपनी स्‍माइल से बात संभालने की कोशिश की, जब बात स्‍माइल से नहीं बनीं तो खुद को बचाने के लिए वह गिड़गिड़ाने लग गई. लेकिन, उसका गिड़गिड़ाना भी काम नहीं आया. अफसर इस युवती को लेकर पहले की अपने दिमाग में सबकुछ तय कर चुका था.

यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट का है. अबुधाबी से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची महिला ने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी उसके साथ ऐसा भी कुछ होगा. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इस युवती ने अपने पासपोर्ट स्‍क्रुटनी के लिए लिए दिया. पासपोर्ट की स्‍कैनिंग के बाद युवती को बताया कि उसके डिपार्चर की डिटेल ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के सिस्‍टम में उपलब्‍ध नहीं हैं. इमिग्रेशन अफसर ने युवती से कुछ सवाल पूछे, जिसके वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी.

इसी बीच, इमिग्रेशन अफसर ने फोन कर एक अन्‍य इमिग्रेशन स्‍टाफ को अपने पास बुलाया. अब तक युवती समझ चुकी थी कि गड़बड़ हो चुकी है और इमिग्रेशन अफसर उसके खिलाफ कार्रवाई की मंशा में है. लिहाजा, उसने पहले अपनी रहस्‍यमयी स्‍माइल से बात को सुलझज्ञने की कोशिश की, लेकिन उसका यह दांव काम नहीं आया. इसके बाद, युवती ने अपना दांव गिड़गिड़ाने वाला चला. हालांकि युवती का यह दांव भी खाली गया.

अब युवती को अच्‍छी तरह से समझ आ गया था कि असफर की असल इरादा सलाखों के पीछे भेजने का है. अगले कुछ मिनटों के बाद यही हुआ. ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने कुछ ही मिनटों में युवती को लेकर कागजी औपचारिकता पूरी की और उसे दिल्‍ली एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, एयरपोर्ट पुलिस ने भी ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद, युवती ने कुछ ऐसे खुलासे किए, जिसे जानकर पुलिस भी चौंक गई.

दरअसल, पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवती के पास दो पासपोर्ट हैं. एक भारतीय मूल का पासपोर्ट है और दूसरा नेपाली पासपोर्ट है. शायद ही पहले कभी ऐसा हुआ हो कि किसी भारतीय शख्‍स ने विदेश जाने के लिए नेपाली पासपोर्ट बनवाया हो. अभी तक नेपाल मूल के लोग भारतीय पासपोर्ट ही बनवाते देखे गए हैं. युवती ने यह भी बताया कि वह अपने नेपाली पासपोर्ट पर ही अबूधाबी गई थी. अबूधाबी पहुंचने के बाद उसने भारतीय पासपोर्ट दिखाया, जिसके चलते उसे डिपोर्ट कर दिया गया था.

First Published :

April 02, 2025, 18:50 IST

homenation

अफसर के इरादे भांप कांपी युवती, नहीं बचा था कोई विकल्‍प, वही हुआ जिसका डर था..

Read Full Article at Source