अब आपके चौराहे पर भी मिलेगी डॉली चायवाला की चाय! फ्रेंचाइजी के लिए भेजा न्योता

6 hours ago

Last Updated:July 11, 2025, 19:42 IST

इंटरनेट पर लोकप्रिय शख्स डॉली चायवाला देश भर में अपने डॉली चाय स्टोर और ठेले चलाने के लिए संभावित फ्रेंचाइजी को आमंत्रित कर रहे हैं.

अब आपके चौराहे पर भी मिलेगी डॉली चायवाला की चाय! फ्रेंचाइजी के लिए भेजा न्योता

डॉली चायवाला ने पूरे भारत में चाय की दुकानें और ठेले खोलने की योजना की घोषणा की.(Image:PTI)

नागपुर. नागपुर की गलियों में चाय परोसने से लेकर वायरल सेंसेशन बनने तक, सुनील पटेल उर्फ डॉली चायवाला अब अपनी लोकप्रियता को एक व्यावसायिक साम्राज्य में बदल रहे हैं. डॉली चायवाला अपनी नाटकीय चाय बनाने की शैली और अनोखे पहनावे के लिए इंटरनेट पर लोकप्रिय हुए. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को चाय परोसने के बाद उनकी प्रसिद्धि और बढ़ गई. अब डॉली चायवाला अपने अगले उद्यम की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने पूरे भारत में डॉली फ्रैंचाइजी चाय की दुकानें और ठेले खोलने की योजना का ऐलान किया.

उनकी पोस्ट में लिखा था कि ‘यह भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है, और अब यह एक व्यावसायिक अवसर है. कार्ट से लेकर प्रमुख कैफ़े तक, हम इसे पूरे देश में लॉन्च कर रहे हैं और इस सपने को आगे बढ़ाने के लिए सच्चे जुनून वाले असली लोगों की तलाश कर रहे हैं.’ डॉली स्टोर के मालिक बनने के लिए संभावित फ्रैंचाइज़ी को आवेदन करने के लिए आमंत्रित करते हुए, पोस्ट में आगे लिखा था कि ‘अगर आप कभी कुछ बड़ा, कुछ देसी, कुछ सचमुच शानदार बनाना चाहते थे- तो यही आपका मौका है. सीमित शहर. असीमित चाय. आवेदन अभी शुरू.’

डॉली चायवाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक गूगल एप्लीकेशन फॉर्म भी डाला. यह पोस्ट तुरन्त वायरल हो गई, कुछ यूजर्स ने डॉली चायवाला की सराहना की, जबकि अन्य को यह अपडेट पचाना कठिन लगा. एक यूजर ने कहा कि ‘अब हुई असली सफलता के रास्ते पर चलने वाली चाल. बड़े बनो, नागपुर को गौरवान्वित करो और अलग दिखो!’ एक अन्य ने लिखा कि ‘किस किस को ये खतरा नहीं हुआ!? वैसे भी, उन्हें बधाई.’

एक तीसरे यूजर ने कहा कि ‘बिल गेट्स के सिर्फ़ एक दौरे ने उनके वायरल चाय बनाने के अंदाज को एक बिजनेस मॉडल बना दिया.’ जबकि एक और यूजर ने कहा कि ‘हर चीज का एक सीमित समय के लिए ट्रेंड होता है. कुछ समय बाद, वह ट्रेंड गायब हो जाता है. ठीक उसी तरह, डॉली का ट्रेंड भी स्थिर हो रहा है. समय तेज है, और लोग हर दिन कुछ नया चाहते हैं.’ एक यूजर ने कहा कि ‘जिस गति से वह आगे बढ़ रहे हैं, वह टिकाऊ नहीं है. लोग हमेशा अलग अनुभव के बजाय एकसमान गुणवत्ता की तलाश करते हैं.’

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...

और पढ़ें

Location :

Nagpur,Maharashtra

homenation

अब आपके चौराहे पर भी मिलेगी डॉली चायवाला की चाय! फ्रेंचाइजी के लिए भेजा न्योता

Read Full Article at Source