Last Updated:April 26, 2025, 15:17 IST
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर दोहराया है कि वह एनडीए में ही रहेंगे. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया और कहा कि पहले गड़बड़ हो गया था कि हम उधर (महागठबंधन में) चले गए थे, लेकिन...और पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जद (यू) कार्यालय में"अधिवक्ता समागम" कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
हाइलाइट्स
सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए में बने रहने की बात फिर दोहराई.नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया.वकीलों को संबोधित करते हुए मजबूती से काम करने का आह्वान किया.पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया है कि वह अब इधर-उधर नहीं जाएंगे और एनडीए में ही बने रहेंगे. यह बात उन्होंने बीते 48 घंटे में दूसरी बार कही है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया और एनडीए के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मजबूती से काम करिये और इस बार भी हमलोग ही चुनाव जीतेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय में अधिवक्ता समागम में वकीलों को संबोधित कर रहे थे.
सीएम नीतीश ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा, अब हम अब इधर-उधर नहीं होने वाले हैं. उन्होंने कहा, कुछ लोग आ गया था, गड़बड़ कर रहा था. पार्टी के कुछ लोगों ने इधर उधर कर दिया था. हमलोग पहले जिनके साथ थे उनके साथ फिर आ गए हैं, इसलिए मजबूती से काम करिए .इस बार भी हम लोग चुनाव जीतेंगे.बता दें कि बीते 23 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भी उन्होंने यही बात कही थी और एनडीए के साथ ही रहने की बात दोहराई थी.
मधुबनी में पीएम मोदी की सभा में कही थी यही बात
मधुबनी में पीएम मोदी के सामने ही सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में खुलकर यह कहा था कि हम लोग हमेशा साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने इस दौरान अपने ही करीबी नेता पर इशारा करते हुए कहा कि बीच में कुछ गड़बड़ कर दिया था. हमारी पार्टी वाले ही लोग थे… वह यहीं बैठे हुए हैं, अब उन्हीं से पूछिए… बाद में उन्हीं को लगा कि वह लोग (राजद) गड़बड़ है. फिर हम लोग उनको छोड़ दिए और अब हम कभी उन लोगों के साथ नहीं जा सकते हैं.
सीएम नीतीश ने अपने ही करीबी की ओर किया था इशारा
सीएम नीतीश ने इसी संबोधन में आगे कहा, वह लोग (राजद) सब गड़बड़ कर दिया. पहली बार 2005 में हमलोग (बीजेपी-जेडीयू) उन सबके खिलाफ ही लड़े थे और यह सब साथ ही थे. अध्यक्ष ही थे हमारी पार्टी के. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में मंच पर बैठे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की तरफ इशारा किया था और जेडीयू और बीजेपी के अलगाव की पृष्ठभूमि को जाहिर कर दिया. लेकिन, अब उन्होंने दोबारा यह बात दोहरा दिया है कि वह एनडीए में ही रहेंगे और चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत होगी.
First Published :
April 26, 2025, 15:17 IST