Donald Trump Travel Restriction: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. ट्रंप के शपथ के 2 महीने होने पहले ही अब तक कई बड़े फैसले ले चुके हैं, जिससे कई देशों की टेंशन बढ़ी हुई है. अब ट्रंप प्रशासन एक ऐसा फैसला लेने जा रहा है, जिसके तहत ट्रंप नए यात्रा प्रतिबंध पर विचार कर रहे हैं. यह प्रतिबंध 43 देशों के नागरिकों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में प्रवेश को अवरुद्ध या गंभीर रूप से प्रतिबंधित करेगा. इसमें 43 देशों की तीन कैटेगरी में रखा गया है, जिनमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान और रूस जैसे देशों के नाम हैं. हालांकि राहत की बात है कि लिस्ट की किसी भी कैटेगरी में भारत का नाम नहीं है.
रेड लिस्ट वाले देशों के लोगों की एंट्री पूरी तरह होगी बैन
43 देशों में 11 देशों को रेड लिस्ट में रखा गया है, जिनके नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश करने से पूरी तरह से रोका जाएगा. इसमें अफगानिस्तान और भूटान के अलावा क्यूबा, ईरान, लीबिया, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन शामिल हैं. इसके बाद ऑरेंज लिस्ट में 10 नाम शामिल हैं, जिसमें रूस और पाकिस्तान के अलावा बेलारूस, इरीट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार, सिएरा लियोन, दक्षिण सूडान और तुर्कमेनिस्तान शामिल हैं. इन देशों के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी, लेकिन पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. ये देश केवल कुछ प्रकार के अल्पकालिक गैर-आप्रवासी वीजा के लिए पात्र होंगे, जिसके लिए पर्सनल इंटरव्यू की आवश्यकता होगी.
तीसरी और आखिली येलो लिस्ट है, जिसमें 22 देश शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर अफ्रीका और कैरिबियन देश हैं. इन देशों को प्रतिबंध का सामना करने से पहले जांच या सुरक्षा संबंधी कमियों को दूर करने के लिए 60 दिन का समय दिया जाएगा. हालांकि, अनुपालन न करने पर उन्हें ऑरेंज या रेड लिस्ट में डाला जा सकता है.