अब भारत में भी.. फ्लाइट में मिलेगी ऐसी स्‍पेशल सर्विस, चाहकर भी नहीं कहेंगे ना

7 hours ago

Last Updated:July 10, 2025, 12:34 IST

Special Services in Flight: एतिहाद एयरवेज ने अपनी फ्लाइट्स में पैसेंजर के लिए ‘स्‍पेशल सर्विस’ शुरू की है. फिलहाल यह सर्विस कोलकाता-अबू धाबी रूट पर शुरू की जा रही है. जानिए 26 सितंबर से एतिहाद एयरवेज क्‍या करने...और पढ़ें

अब भारत में भी.. फ्लाइट में मिलेगी ऐसी स्‍पेशल सर्विस, चाहकर भी नहीं कहेंगे ना

हाइलाइट्स

एतिहाद ने कोलकाता-अबू धाबी फ्लाइट में देगा हाई-स्पीड वाई-फाई सर्विस.26 सितंबर से A321LR एयरक्राफ्ट में फर्स्ट-क्लास सुइट्स में होगी 4K टचस्क्रीन.अब फ्लाइट में भी चलेगा ओटीटी एप, देख सकेंगे अपनी पसंदीदा फिल्में और शो.

Special Services in Flight: एयर ट्रैवलर्स के लिए एक शानदार खबर है. जल्‍द ही आपको फ्लाइट में ऐसी स्‍पेशल सर्विस मिलने जा रही है, जिसे आप चाहकर भी मना नहीं कर सकेंगे. जी हां, अब आप आसमान में उड़ान के दौरान भी हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकेंगे. फिलहाल यह स्‍पेशल सर्विस एतिहाद एयरवेज अपनी कोलकाता-अबू धाबी रूट पर शुरू करने जारी है. यह स्‍पेशल सभी एयर ट्रैवलर्स के लिए होगी, चाहे वे इकोनॉमी क्लास में हों, बिजनेस क्लास में, या फिर फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे हों.

एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) के अनुसार, 26 सितंबर से कोलकाता-अबू धाबी रूट पर नया और मॉर्डन एयरक्राफ्ट A321LR का इस्तेमाल करेगा. यह एयरक्राफ्ट पुराने A320 की जगह लेगा. इस नए एयरक्राफ्ट में फर्स्ट-क्लास सुइट्स, बिजनेस क्लास में पूरी तरह से फ्लैट होकर बेड बनने वाली लेट-फ्लैट सीट्स और इकोनॉमी क्लास में 4K टचस्क्रीन जैसी शानदार सुविधाएं मिलेंगी. सबसे खास बात है कि इस एयरक्राफ्ट में उपलब्‍ध हाई-स्पीड वाई-फाई की स्‍पेशल सर्विस आपके ट्रैवल को मजेदार बना देगा.

अब आसमान में भी देख सकेंगे जियो हॉटस्‍टार
एतिहाद एयवेज के चीफ रेवेन्‍यू एण्‍ड कामर्शियल ऑफिसर अरिक डे ने बताया कि इस वाई-फाई से आप न सिर्फ अपने लैपटॉप पर काम कर पाएंगे, बल्कि जियो हॉट स्‍टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंदीदा फिल्में और शो भी देख सकेंगे. इतना ही नहीं, सभी पैसेंजर्स व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और वीचैट पर मुफ्त में चैट कर सकेंगे. फर्स्ट-क्लास पैसेंजर्स को वेब कॉल और ऑनलाइन कंटेंट देखने की सुविधा फ्री में मिलेगी, लेकिन बाकी पैसेंजर्स को इसके लिए थोड़ा भुगतान करना होगा.

यह नियम बना मुसीबत को क्‍या है उपाय?
हालांकि, यहां एक एक छोटी सी मुश्किल भी है. भारतीय सरकार की सैटेलाइट पॉलिसी के कारण इंडियन एयर स्‍पेस में इंटरनेट सर्विस देने को लेकर असमंसज बना हुआ है. एतिहाद को उम्मीद है कि जल्द ही यह मसला सुलझ हो जाएगा. सूत्रों के अनुसार, यदि यह मामला नहीं सुलझता है तो कोलकाता से अबूधाबी सफर करने वाले पैसेंजर को पहले 1:30 घंटे यह सुविधा नहीं मिल सकेगी. भारतीय एयर स्‍पेस क्रॉस करते ही इंटरनेट सर्विस शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि कोलाकता से अबूधाबी के बीच करीब 4.15 घंटे का सफर है.

जानें कोलकाता से अबूधाबी का पूरा फ्लाइट शेड्यूल

फ्लाइटडिपार्चर सिटीडिपार्चर टाइमएराइवल सिटीएराइवल टाइमफ्रिक्‍वेंसीएयरक्राफ्ट टाइप
EY 0220आबूधाबी20:30कोलकाता03:00+1सोमवार, बृहस्‍पतिवार, शुक्रवार, रविवारA321LR
EY 0221कोलकाता04:00आबूधाबी07:25सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवारA321LR
EY 0222आबूधाबी14:00कोलकाता20:35बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवारA321LR
EY 0223कोलकाता21:30आबूधाबी01:00+1बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

homenation

अब भारत में भी.. फ्लाइट में मिलेगी ऐसी स्‍पेशल सर्विस, चाहकर भी नहीं कहेंगे ना

Read Full Article at Source