Last Updated:March 11, 2025, 09:28 IST
Himachal Weather Report हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर बदला है, लाहौल स्पीति में बर्फबारी हो रही है और अन्य इलाकों में बादल छाए हैं. 12 मार्च से बारिश और बर्फबारी की संभावना है. तापमान सामान्य से अधिक है.

शिमला में मंगलवार को हल्के बादल छाए हैं.
हाइलाइट्स
हिमाचल में 12 मार्च से बारिश-बर्फबारी की संभावना.लाहौल स्पीति में बर्फबारी जारी, अन्य इलाकों में बादल.तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री अधिक.शिमला. अगर आपने भी रजाई समेटने की तैयारी कर ली है तो ठहर जाइए. क्योंकि अभी मौसम फिर से बदला है. प्रदेश के लाहौल स्पीति में जहां दो दिन से रुक रुक बर्फबारी हो रही है. वहीं, अन्य इलाकों में भी बादल छाए हैं. ऐसे में ठंड अभी कुछ और दिन रहने के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश में होली सहित अगले चार दिन बारिश बर्फबारी के आसार हैं. उधर, मंगलवार को शिमला में हल्के बादल छाए हैं.
जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति में बीती रात से ही रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 11 मार्च को बारिश की गतिविधि कम रहेगी. वहीं, 12 मार्च से फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है, जो 16 मार्च तक चलेगा.
उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जबकि मध्यवर्ती और निचले हिस्सों में बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक चल रहा है. सबसे अधिक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मार्च में अब तक सामान्य से 44% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, केवल ऊना में सामान्य से कम बारिश हुई है.
सोमवार को जारी बुलेटिन में मौसम विभाग ने बताया कि – पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी देखी गई और न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. यह सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक था और कई हिस्सों में 7-13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, दक्षिण मंडी, दक्षिण चंबा, दक्षिण सोलन, और दक्षिण सिरमौर का हिस्सा आता है. मध्य पर्वतीय इलाकों में शिमला, उत्तर मंडी, उत्तर कांगड़ा, केंद्रीय चंबा, उत्तर सोलन, उत्तर सिरमौर, दक्षिण कुल्लू में कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. यह सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक था और 5-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि
उच्च इलाके लाहौल-स्पीति, किन्नौर, उत्तर चंबा, उत्तर कुल्लू के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. यह सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस अधिक है और -2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. यह सामान्य या सामान्य के करीब था और कई हिस्सों में 24-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग ने बताया कि ईरान और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान के चलते पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है और इस वजह से- दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश से दक्षिण हरियाणा तक असर होगा. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 12 मार्च, 2025 की रात से एक्टिव होगा.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
March 11, 2025, 09:28 IST