अमरोहा में बिरयानी में लेगपीस मांगना पड़ा महंगा, युवक की लाठी-डंडों से पिटाई

5 hours ago

Last Updated:October 22, 2025, 21:50 IST

Amroha News: अमरोहा में बिरयानी में लेगपीस मांगना एक युवक को महंगा पड़ गया. होटल संचालक और उसके साथियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे युवक को पहले एफआईआर दर्ज कराने को कहा गया. जानिए पूरी घटना...

अमरोहा में बिरयानी में लेगपीस मांगना पड़ा महंगा, युवक की लाठी-डंडों से पिटाई

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले (Amroha) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बिरयानी में लेग पीस मांगने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कैल्सा बाईपास रोड पर स्थित एक बिरयानी होटल का है, जहां ग्राहक और होटल संचालक के बीच विवाद हो गया.

जानकारी के अनुसार, युवक बिरयानी खाने गया था और उसने लेग पीस की मांग की. इसी बात पर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि होटल संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.

पुलिस पहुंची, पर अस्पताल ने दिखाया बेरुखी
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि अस्पताल कर्मियों ने इलाज करने से इनकार कर दिया और पीड़ित से कहा कि पहले कोतवाली जाकर एफआईआर दर्ज कराओ.

इसके बाद युवक के परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे, रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर दोबारा अस्पताल लाए. तभी जाकर उसका इलाज शुरू हो सका.

स्थानीयों में नाराजगी, प्रशासन पर उठे सवाल
इस पूरी घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है. एक ओर मामूली बात पर युवक की सरेआम पिटाई, दूसरी ओर अस्पताल में इलाज से इनकार- इन दोनों ही मामलों में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Rahul Goel

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड...और पढ़ें

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Amroha,Uttar Pradesh

First Published :

October 22, 2025, 21:50 IST

homeuttar-pradesh

अमरोहा में बिरयानी में लेगपीस मांगना पड़ा महंगा, युवक की लाठी-डंडों से पिटाई

Read Full Article at Source