अमृतसर में फिर से ब्लैकआउट, लोगों से घर में रहने और लाइट बंद रखने को कहा गया

3 days ago

India Attack Pakistan Operation Sindoor LIVE: भारत के हमले के बाद, नुकसान के बाद भी प्रोपगंडा फैला रही थी. पाकिस्तानी सेना मीडिया में फैला रही थी कि भारत ने हमारे नागरिकों का ठिकाना तबाह किया है. पूरी दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी. मगर, जिस जगह का वीडियो और फोटो वे जारी कर रहे थे, इसी समय लश्कर ने वीडियो जारी किया और उसे अपना हेडक्वार्डर बता रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने जाने वाले हैं. वह उनको हमले की जानकारी देंगे. साथ ही केंद्रीय सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में विपक्ष को इस हमले की जानकारी दी जाएगी.

सेना की तरफ से कर्नल सोफिया और एयरफोर्स की ओर से व्योमिका सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में घुसकर कैसे लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल और जैश के ठिकाने को तबाह कर दिया. सेना ने अपने कॉन्फ्रेंस में वीडियो जारी करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के हमले का वीडियो भी जारी किया है.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan लाइव अपडेट: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती शत्रुता को लेकर गहरी चिंता में UNGS अध्यक्ष

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमन यांग ने कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती शत्रुता को लेकर गहरी चिंता में हूँ. मैं दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने और तुरंत तनाव कम करने की अपील करता हूँ. मैं सभी आतंकवादी हमलों और नागरिकों तथा नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमलों की कड़ी निंदा करता हूँ. मेरा दृढ़ विश्वास है कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार संवाद और कूटनीतिक समाधान ही मतभेदों को सुलझाने और स्थायी शांति और स्थिरता प्राप्त करने के एकमात्र तरीके हैं.”

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan लाइव अपडेट: अमृतसर में फिर से ब्लैकआउट शुरू, लोगों से घर में रहने को कहा गया

अमृतसर डीपीआरओ ने एक बयान में कहा, “अमृतसर जिला प्रशासन ने पूरी सावधानी बरतते हुए फिर से ब्लैकआउट की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कृपया घर पर रहें, घबराएं नहीं और अपने घरों के बाहर इकट्ठा न हों; बाहरी लाइटें बंद रखें.”

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan लाइव अपडेट: कमर्शिअल फ्लाइट्स के लिए लाहौर और इस्लामाबाद एयरपोर्ट बंद

पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर सभी वाणिज्यिक उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, ‘लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर सभी वाणिज्यिक उड़ानों के लिए देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है.’ हालांकि कराची हवाई अड्डे से परिचालन हो रहा है. इससे पहले भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की थी. पीएए ने कहा कि उसने भारत की ‘लापरवाह और उत्तेजक कार्रवाइयों’ से नागरिक विमानन सुरक्षा को उत्पन्न ‘गंभीर जोखिम’ के संबंध में औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (आईसीएओ) को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan लाइव अपडेट: यूक्रेन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर क्या कहा?

यूक्रेन ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति के बढ़ते तनाव के बीच, हम दोनों पक्षों से संयम बनाए रखने और सार्थक कूटनीतिक बातचीत करने की अपील करते हैं. यह महत्वपूर्ण है कि ऐसे कदमों से बचा जाए जो दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को और बिगाड़ सकते हैं और इसके बजाय सभी विवादास्पद मुद्दों के कूटनीतिक समाधान को प्राथमिकता दी जाए. यूक्रेन क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए सभी उपायों का सक्रिय रूप से समर्थन करता है और तनाव को तुरंत कम करने की वकालत करता है. यूक्रेन का विदेश मंत्रालय आगे के घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखेगा और दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पहलों और प्रयासों का समर्थन जारी रखेगा.”

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan लाइव अपडेट: रावलपिंडी में अगले आदेश तक ब्लैकआउट, यहीं है पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय

रावलपिंडी जिला प्रशासन ने भारतीय आक्रामकता के बाद सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए सभी निजी आवासीय सोसाइटियों में शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट के सख्त आदेश जारी किए हैं. आधिकारिक निर्देश के अनुसार, रात भर स्ट्रीट लाइट्स बंद रहेंगी और निवासियों को अपने पोर्च, बालकनी और बगीचों सहित सभी बाहरी लाइट्स बंद करने की आवश्यकता है.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan लाइव अपडेट: पाकिस्तान के बहावलनगर और सियालकोट में बज उठा सायरन

पाकिस्तान प्रांत के पंजाब राज्य के कसूर, बहावलनगर, सियालकोट, शेखौरा, नरवाल को पाकिस्तानी सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को खाली करने को कहा है. उन्हें सुरक्षित स्थान पर वापस जाने और गांव खाली करने के लिए कहा गया है. सैन्य क्षेत्रों में पूर्ण ब्लैकआउट की सूचना दी गई है. पाकिस्तानी सेना को डर है कि भारत दोबारा हमला कर सकता है.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan लाइव अपडेट: हालात पर नजर रखने के लिए श्रीनगर में बनाया गया कंट्रोल रूम

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के मद्देनजर घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए श्रीनगर में अधिकारियों ने एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश में कहा, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), श्रीनगर की समग्र निगरानी में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी), श्रीनगर के उपायुक्त कार्यालय में एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.’ उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे काम करेगा और अंतर-विभागीय समन्वय को सुविधाजनक बनाने, मौजूदा घटनाक्रम की निगरानी करने और सूचनाओं का समय पर प्रसार सुनिश्चित करने के लिए एक केंद्रीकृत केंद्र के रूप में कार्य करेगा. आदेश में कहा गया है, ‘यह आम जनता के लिए शिकायत निवारण मंच के रूप में भी कार्य करेगा, जिससे वास्तविक समय में उत्पन्न होने वाले मुद्दों का कुशल समाधान संभव हो सकेगा.’ इस बीच, जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर कर्मचारियों की कोई छुट्टी मंजूर न करें.

ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan Live Update: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान से शांति की अपील की

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान से शांति की अपील की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, “मैं चाहता हूँ कि वे रुक जाएं.” उन्होंने आगे कहा, “हम दोनों देशों के साथ बहुत अच्छे संबंध रखते हैं, और मैं चाहता हूँ कि यह रुक जाए. अगर मैं इसमें किसी भी तरह से मदद कर सकता हूं, तो मैं वहां रहूंगा.”

ऑपरेशन सिंदूर India attack Pakistan Live: ख्वाजा आसिफ ने फिर दी परमाणु हमले की धमकी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर परमाणु हमले की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो तनाव चल रहा है, वह परमाणु टकराव में बदल सकता है.

India Attack on Pakistan: हमने भारत के पांच जंगी जहाजों को मार गिराया.... देश के नाम संदेश में बोले पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ

Operation Sindoor Live:  पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ ने देश के नाम संदेश के दौरान कहा कि भारत को इसका खामियाजा भुगतना होगा. भारत यह भूल गया कि हम अल्‍लाह-ताला के करम से बहादुरों की कौम हैं. हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ने के लिए तैयार हैं. पिछली रात पूरी दुनिया ने देखा कि भारत को घुटने टिकाने में सिर्फ चंद घंटे लगे. भारत के पांच जंगी तिजारी जो उनका गुरूर थे. वो अब मलबा बन चुके हैं. यह हमारा जवाब था. इन हमले 26 पाकिस्‍तानी शहरी मारे गए जबकि 40 घायल हो गएण्‍

India Attack on Pakistan: पुंछ में पाकिस्‍तान की तरफ से बिना उकसावे की कार्रवाई के दौरान एक जवान शहीद

Operation Sindoor Live:  ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्‍तान इस वक्‍त एलओसी पर लगातार बिना उकसावे के गोलिया चला रहा है. जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ सेक्‍टर में पाकिस्तानी की तरफ से हुई गोलाबारी में आज सुबह एक आर्मी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. बहुत कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.

India Attack on Pakistan: इस्‍लामाबाद में अलग-अलग देशों के राजदूतों से मिले डिप्‍टी पीएम डार, भारत के हमले पर पीटने लगे छाती

Operation Sindoor Live:  6-7 मई 2025 की रात को भारत द्वारा पाकिस्तान और आज़ाद जम्मू-कश्मीर में किए गए हमलों पर उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने इस्लामाबाद स्थित राजदूतों को जानकारी दी. उन्होंने भारतीय कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन और क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बताया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन की बात कही तथा भारत के “आतंकी ढांचे” को निशाना बनाने के दावे को खारिज किया. डार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत की जवाबदेही तय करने की अपील की.

India Attack on Pakistan: जम्‍मू कश्‍मीर सरकार ने रद्द की सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिया एक्‍शन

Operation Sindoor Live:  जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार की तरफ से आज कहा गया कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी प्रशासनिक सचिवों और उनके प्रशासनिक नियंत्रण में काम करने वाले विभागाध्यक्षों से अनुरोध करने का निर्देश दिया जाता है कि वे अपवादात्मक परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी कर्मचारी के पक्ष में किसी भी तरह की छुट्टी स्वीकृत न करें.

India Attack on Pakistan: भारत पर बड़ा हमला करेंगे... अभी भी नहीं चेता पाकिस्‍तान, दे रहा बदले की धमकी

Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने की धमकी पाकिस्‍तान की तरफ से दी गई है. डीजी आईएसपीआर की तरफ से आज शाम को जारी किए गए बयान में कहा गया कि भारत से विनाशकारी प्रतिशोध लिया जाएगा. हमारे सभी एक्‍शन केवल सेल्‍फ डिफेंस में होगा. भारत ने कल रात पाकिस्‍तान में कुल 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए.

India Attack on Pakistan: जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्‍हा ने लिया हाइ-लेवल मीटिंग में हिस्‍सा, पाकिस्‍तान कर सकता है जवाबी हमला

Operation Sindoor Live: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय सुरक्षा बैठक में हिस्सा लियाण्‍ उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की, जिसमें भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर 24 सटीक मिसाइल हमले किए. सिन्हा ने कहा कि यह ऑपरेशन पहलगाम हमले का बदला लेने और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी समूहों के प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करने का शानदार उदाहरण है. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशासन, पुलिस, CAPFs और सशस्त्र बल एकजुट होकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

India Attack on Pakistan: चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग में सभी कर्मचारी की छुट्टी की रद 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा

Operation Sindoor Live: चंडीगढ़ में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्‍योंकि पाकिस्‍तान की तरफ से जवाबी हमले में जानमाल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. सभी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.

India Attack on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट मोड में सेना, श्रीनगर में बना इमरजेंसी सेंटर, लोगों से घर से बाहर ना जाने की अपील

Operation Sindoor Live: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. पाकिस्‍तान के शहरों में 9 स्‍थानों पर आतंकियों को मार गिराया गया. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्‍तान की तरफ से भी इन हमलों का बदला लिया जाएगा. जिसे देखते हुए सेना ने श्रीनगर में एक इमरजेंसी सेंटर बनाया है, जहां से पहल-पल की जानकारी ली जा रही है. लोगों से यह अपील की जा रही है कि वो बिना मतलब के घर से बाहर ना निकलें.

India Attack on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीएसएफ के डीजी से पीएम मोदी की मुलाकात, प्रधानमंत्री के घर पहुंचे डीजी

Operation Sindoor Live: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कल देर रात को पाकिस्‍तान में नौ ठिकानों पर हमले किए. इसके बाद अब आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्‍तान की तरफ से भी इसपर जवाबी कार्रवाई की जाए. ऐसे में आज शाम डीजी बीएसएफ पीएम मोदी से मिलें. दोनों के बीच पीएम हाउस में हुई मुलाकात हुई. डीजी ने सीमा पर मौजूदा हालातों को लेकर दी जानकारी.

India Attack on Pakistan: पाकिस्‍तान की NSC की बैठक में बड़ा ऐलान, भारत से बदला लेने की खाई कसम

Operation Sindoor Live: संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद-51 के अनुरूप पाकिस्तान को निर्दोष पाकिस्तानी लोगों की जान जाने और अपनी संप्रभुता के घोर उल्लंघन का बदला लेने के लिए अपने चुने हुए समय स्थान और तरीके से आत्मरक्षा में जवाब देने का अधिकार है. पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है.

India Attack on Pakistan: एनआईए की लोगों से अपील, पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी करें साझा

Operation Sindoor Live: एनआईए ने सभी पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से संबंधित कोई और जानकारी, तस्वीरें या वीडियो हैं, तो वे तुरंत एजेंसी से संपर्क करें. एजेंसी ने हमले के विभिन्न पहलुओं को दिखाने वाली बड़ी संख्या में तस्वीरें और वीडियो पहले ही अपने कब्जे में ले लिए हैं और उनकी जांच कर रही है. अब इसने यह सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयासों को और भी अधिक तीव्रता से बढ़ाने का फैसला किया है कि मानवता के खिलाफ इस जघन्य अपराध की जांच में कोई भी उपयोगी जानकारी या सबूत छूट न जाए.

Read Full Article at Source