अररिया में ही नहीं, इस जिले में भी हुआ एनकाउंटर,योगी मॉडल की तर्ज पर मारी गोली

1 day ago

Last Updated:March 23, 2025, 09:47 IST

Vaishali Crime News: बिहार में पुलिस अब योगी मॉडल पर काम करने लगी है और अब पुलिस गोली का जवाब गोली से दे रही है. कुछ ऐसा ही मामला वैशाली से भी सामने आया है. यहां आतंक का पर्याय बन चुके दो अपराधियों को गोली मार ...और पढ़ें

अररिया में ही नहीं, इस जिले में भी हुआ एनकाउंटर,योगी मॉडल की तर्ज पर मारी गोली

वैशाली पुलिस से मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल.

हाइलाइट्स

वैशाली पुलिस की मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल हुए.एनआरआई युवक की हत्या के बाद वैशाली पुलिस एक्शन में.घायल हुए कुख्यात अपराधियों के नाम फुदेना और सुशील है.

हाजीपुर. बिहार पुलिस एक्शन में है और वह कुछ-कुछ उत्तर प्रदेश की योगी मॉडल वाली पुलिस का अनुकरण करती हुई दिख रही है. इसका उदाहरण तब फिर सामने आया जब शनिवार को एक के बाद एक तीन एनकाउंटर की घटनाएं हुईं.इसमें अररिया एनकाउंटर की घटना तो काफी सुर्खियों में रही जिसमें आरा और पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूट कांड के आरोपी चुनमुन झा को ढेर कर दिया गया. वहीं, एक और घटना पटना के नौबतपुर में देर रात को हुई जहां पुलिस ने 2 लाख के इनामी भरत शर्मा समेत 3 अपराधियों को घेर कर सरेंडर करने को मजबूर कर दिया.वहीं, इससे पहले हाजीपुर में एक ऐसी वारदात हुई जो योगी मॉडल की राह पर चलती वैशाली पुलिस की बात को पुष्ट करती है.यहां अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें दो कुख्यात घायल हो गए. आतंक का पर्याय बन चुके फुदेना और सुशील नाम के अपराधियों को गोली मार दी गई.

बताया जा रहा है कि वैशाली पुलिस एनआरआई युवक की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, इसी बीच देर शाम बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित एक आम के बगीचे में नगर थाना, डीआईयु के साथ साथ पुलिस की विशेष टीम का सामना दो कुख्यात अपराधियों से हो गया. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लग गई. हालांकि, मौके से दो अपराधी फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गोली दोनों अपराधियों के पैर में लगी है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

बताया जा रहा है कि घायल दोनों अपराधियों में एक का नाम फुदेना है, जबकि दूसरे का नाम सुशील है. इनपर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. इस बारे में एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश ने बताया कि चार अपराधियों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी. लेकिन, पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए. एसडीपीओ ने बताया कि घायल दोनों अपराधी कुख्यात हैं जिनकी वैशाली पुलिस कई मामले में तलाश कर रही थी. वहीं, उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुए एनआरआई युवक की हत्या में भी दोनों अपराधियों की भूमिका की जांच की जा रही है कि दोनो इसमें शामिल थे या नहीं.

Location :

Hajipur,Vaishali,Bihar

First Published :

March 23, 2025, 09:47 IST

homebihar

अररिया में ही नहीं, इस जिले में भी हुआ एनकाउंटर,योगी मॉडल की तर्ज पर मारी गोली

Read Full Article at Source