अलायंस बचाना मेरी-ममता की जिम्‍मेदारी नहीं…केजरीवाल के बाद उमर ने झाड़ा पल्‍ला

7 hours ago

Last Updated:July 10, 2025, 19:30 IST

इंडिया गठबंधन पर उमर अब्‍दुल्‍ला की तरफ से बड़ा बयान सामने आया. उन्‍होंने इस अलायंस के टूटने की तोहमत पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी पर मढ़ दी है. अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि गठबंधन को बचाने की पहली जिम्‍मेदारी कांग्रेस...और पढ़ें

अलायंस बचाना मेरी-ममता की जिम्‍मेदारी नहीं…केजरीवाल के बाद उमर ने झाड़ा पल्‍ला

उमर उब्‍दुल्‍ला ने सवाल उठाए. (News18)

हाइलाइट्स

उमर अब्‍दुल्‍ला ने इंडिया अलायंस में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए.जम्‍मू-कश्‍मीर सीएम ने कहा कि मेरी और ममता की जिम्‍मेदारी गठबंधन बचाना नहीं.अरविंद केजरीवाल पहले ही गठबंधन पर गंभीर सवाल उठा चुके हैं.

नई दिल्‍ली. पिछले साल देश में लोकसभा चुनाव हुए तो इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को काफी ज्‍यादा डैमेज किया. 400 पार की बात कहने वाली बीजेपी अपने दम पर बहुमत के आकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई. हालांकि आम चुनाव के एक साल बाद अब यह गठबंधन रसातल में नजर आ रहा है. अरविंद केजरीवाल के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी इसे लेकर अपना पलड़ा झाड़ लिया है. कोलकाता में मीडिया से बातचीत के दौरान उमर ने कहा कि इंडिया गठबंधन को बचाना मेरी और ममता बनर्जी की जिम्‍मेदारी नहीं है.

ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उमर अब्‍दुल्‍ला ने साफ तौर पर कहा कि इंडिया गठबंधन की मजबूती की पहली जिम्मेदारी कांग्रेस की बनती है. हमें अफसोस है हम मिलते नहीं है. चुनाव के बाद खड़गे साहब के घर में मिले. उसके बाद मिले नहीं. उसकी मजबूती के लिए हमें काम करना होगा. कांग्रेस गठबंधन में सबसे बड़ा दल है. कुछ समय पहले इंडिया गठबंधन के वजूद को लेकर अरविंद केजरीवाल से भी सवाल पूछा गया था. तब उन्‍होंने साफ शब्‍दों में कहा था कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने बिहार चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ने का ऐलान कर दिया था. ऐसे में साफ है कि अब इस गठबंधन का वजूद लगभग खत्‍म हो गया है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

homenation

अलायंस बचाना मेरी-ममता की जिम्‍मेदारी नहीं…केजरीवाल के बाद उमर ने झाड़ा पल्‍ला

Read Full Article at Source