असम-उत्तराखंड से केरल तक बाढ़ में डूबे, केंद्र ने दी 1,066 करोड़ की फौरी राहत

8 hours ago

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 10, 2025, 17:19 IST

India Floods News: असम, उत्तराखंड, केरल समेत 6 राज्यों में बाढ़/भूस्खलन से निपटने के लिए केंद्र ने SDRF से 1,066.80 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता दी है. NDRF टीमों, सेना और वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को भी तैनात क...और पढ़ें

असम-उत्तराखंड से केरल तक बाढ़ में डूबे, केंद्र ने दी 1,066 करोड़ की फौरी राहत

बाढ़ से पूर्वोत्तर भारत खासकर असम में हाल बेहद बुरा है. (फाइल फोटो: PTI)

हाइलाइट्स

केंद्र ने बाढ़ राहत के लिए 1,066 करोड़ रुपये मंजूर किए.सेना और वायुसेना की टीमें राहत कार्य में जुटीं.हिमाचल में मानसून से 80 से अधिक लोगों की मौत.

नई दिल्ली: देश के छह से अधिक राज्य इस समय भीषण बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में हैं. असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में नदियां उफान पर हैं, सैकड़ों सड़कें बंद हो चुकी हैं और दर्जनों जानें जा चुकी हैं. केंद्र सरकार ने आपात राहत के तौर पर 1,066.80 करोड़ रुपए की सहायता राशि मंजूर की है. सेना और वायुसेना की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

बाढ़ प्रभावित राज्यों को 1,066 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता

केंद्र सरकार ने असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल और उत्तराखंड समेत बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित राज्यों के लिए 1,066.80 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दी है. यह राशि राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) के तहत जारी की गई है. इस वर्ष अब तक 19 राज्यों को SDRF/NDRF कोष से 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जा चुकी है. राहत राशि के अलावा, केंद्र ने सभी प्रभावित राज्यों को NDRF की टीमें, सेना की इकाइयाँ और वायुसेना के हेलिकॉप्टर जैसी लॉजिस्टिक सहायता भी उपलब्ध कराई है. यह कदम बाढ़ और भूस्खलन से निपटने तथा राहत व बचाव कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए उठाया गया है.

Modi govt stands resolutely beside the states in all situations.

Today the central government has approved ₹1066.80 crore for flood- and landslide-affected states of Assam, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Kerala, and Uttarakhand as part of the Central share under SDRF. More than…

असम-पूर्वोत्तर में ‘ऑपरेशन जल राहत-2’

पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन जल राहत-2’ के तहत असम, मणिपुर और नागालैंड में बड़े पैमाने पर राहत कार्य शुरू किया है. अब तक सेना की 40 टुकड़ियां तैनात की जा चुकी हैं, जिन्होंने 3,820 से अधिक लोगों को बचाया है. 2,095 लोगों को मेडिकल सहायता दी गई और हजारों पैकेट खाद्य सामग्री और पानी की बोतलें वितरित की गई हैं. असम के गोलाघाट में धनसिरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वहीं नागालैंड के दीमापुर में सिंगरिजन कॉलोनी में सेना को तत्काल मदद के लिए बुलाया गया था.

हिमाचल प्रदेश: बारिश में तबाही और प्रशासन की रफ्तार

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने अब तक 80 से अधिक लोगों की जान ले ली है. इनमें से 52 मौतें बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुई हैं. मंडी, शिमला, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में सैकड़ों सड़कें बंद हैं और बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित है. मंडी में तो 28 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का सहारा लिया जा रहा है. राज्य में अब तक करीब 692 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.

वैज्ञानिक चेतावनी: ‘बर्फ नहीं, सिर्फ पानी और तबाही आएगी’

हिमाचल के पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. सुरेश अत्री का कहना है कि ये आपदाएं केवल मौसम की मार नहीं हैं, बल्कि ग्लोबल वार्मिंग और विकास की गलत रणनीतियों का नतीजा हैं. उनके मुताबिक, हिमाचल में बीते 60 वर्षों में तापमान 0.9°C तक बढ़ चुका है, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. इस बदलाव से बारिश की तीव्रता, बादल फटने की घटनाएं और भूस्खलन की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं.

वे कहते हैं कि ‘घास के मैदान नष्ट हो चुके हैं, जंगलों की जलनिकासी प्रणाली टूट चुकी है और नदियों के किनारे मनमाने निर्माण कार्य हो रहे हैं. यह सब एक विनाश की पृष्ठभूमि तैयार कर रहा है, जिसे हम ‘प्राकृतिक’ कहकर भूलना चाहते हैं.’

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

असम-उत्तराखंड से केरल तक बाढ़ में डूबे, केंद्र ने दी 1,066 करोड़ की फौरी राहत

Read Full Article at Source