Last Updated:March 21, 2025, 09:07 IST
केरल के गांव में एक परिवार को साथ चौंकाने वाली घटना हुई. अस्पताल में थे तब बैंक ने उनके घर को सील कर दिया. उनको रात घर के बाहर ही गुजारनी पड़ी. हालांकि, एक शख्स देवदूत बनकर आया और उनके सारे कर्जे चुका दिया.

केरल में बैंक ने घर किया सील तो गरीब का मसीहा बन आया एनआरआई.
कन्नूर: कहते हैं ना बैंक का कर्ज कभी-कभी काफी भारी पड़ जाता है. दरअसल, एक परिवार नारियल की खेती करने के लिए बैंक से लिया हुआ लोन चुका नहीं पाया. बैंक वसूली के लिए उसके घर आ धमका. घर पर कोई नहीं था. सभी इलाज के लिए अस्पताल गए हुए थे. बैंक के अफसरों ने कोर्ट नोटिस को घर पर चिपका कर उसे सील कर दिया.
दरअसल, केरल राज्य सहकारी बैंक ने बताया कि विजेस टीपी ने बैंक से 2 लाख का लोन लिया था. मगर, चुकाने के नाम पर मात्र 37 हजार रुपये बैंक में अदा कर पाए थे. इसलिए बैंक ने कोर्ट नोटिस को उनके घर पर चिपका कर घर सील कर दिया था. परिवार को बुधवार को उनके अपने घर से बाहर निकाल दिया गया. ये मामला कासरगोड के परप्पाचल का है. परिवार के तीन कमरों वाले घर को जब्त कर लिया गया. उनका सामान बाहर निकाल दिया गया.
कौन है घर में
परिवार के मुखिया विजेश टीपी हैं. उनके घर में मां जानकी (70), पत्नी विजिना और उनके 2 बच्चे है. जब पूरा परिवार इलाज के बाद गुरुवार को घर वापस आया तो घर पर बैंक के नोटिस के साथ सील लगा हुआ था. विजेश ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे के करीब जब हम अस्पताल से लौटे तो हमने पाया कि घर सील कर दिया गया है. दीवार पर बैंक का नोटिस लगा हुआ है. कोई जगह न होने के कारण हमने आंगन में ही रात बिताई. एक अस्थायी रसोई बना ली.
NRI बना देवदूत
अगले दिन सुबह यह खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई. रिपोर्ट देखने के बाद, अलपुझा जिले के चेरथला के एक एनआरआई व्यवसायी उन्नीकृष्णन नायर ने बैंक से संपर्क किया. परिवार का बकाया राशि चुकाई, जो ब्याज और जुर्माने के साथ 6.5 लाख रुपये हो गई थी.
बिजनेस के लिए लिया था लोन
नारियल तोड़ने वाले विजेश ने 2013 में व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण लिया था, लेकिन 2015 में गिरने से उनकी जांघ की हड्डी टूट गई. उन्हें अपना काम छोड़ना पड़ा. वे केवल 37,000 रुपये ही चुका पाए थे. कर्ज चकाए जाने के बाद राजस्व अधिकारियों ने वसूली की कार्यवाही वापस ले ली. परिवार को गुरुवार शाम तक घर लौटने की अनुमति दे दी गई. विजेश ने कहा, ‘कृष्णनकुट्टी से हमारा कोई संबंध नहीं है. उन्होंने हमारी मदद की और मेरे परिवार को बचाया.’
First Published :
March 21, 2025, 09:07 IST