अहमदाबाद में पिछले महीने एयर इंडिया प्लेन क्रैश की शुरुआती जांच रिपोर्ट आने वाली है. इससे पहले अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में एक बड़ा संदेह जताया गया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्लेन के इंजनों में फ्यूल सप्लाई कंट्रोल करने वाले स्विच बंद किए गए थे. इससे टेकऑफ करने के फौरन बाद ही इंजन में थ्रस्ट खत्म हो गई और प्लेन नीचे आने लगा.
दरअसल, अब तक की जांच में बोइंग ड्रीमलाइनर विमान में कोई तकनीकी खामी की बात सामने नहीं आई है. जिस स्विच के बंद होने की बात कही जा रही है उसका इस्तेमाल पायलट इंजन चालू करने, बंद करने या किसी इमर्जेंसी में करते हैं. अमेरिकी रिपोर्ट में यह दावा ऐसे समय में किया गया है जब भारत में एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होने वाली है. दरअसल, रूल के मुताबिक एक महीने के भीतर रिपोर्ट सार्वजनिक करनी होती है.
पिछले महीने 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ी फ्लाइट कुछ ही सेकेंड बाद मेडिकल हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गई थी. इसमें 270 लोगों की जान चली गई. चमत्कार यह रहा कि एक शख्स जीवित बच निकला. स्विच वाला मसला जांच में ही साफ हो पाएगा कि असल में हुआ क्या था? ब्लैक बॉक्स की जांच से हादसे की वजह पता चलेगी.
रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों की शुरुआती जांच के हवाले से बताया गया है कि हादसे की जांच पायलटों के एक्शन पर केंद्रित रही है. WSJ ने हादसे की जांच करने वाले कुछ अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि प्रारंभिक निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि जेट के दोनों इंजनों में ईंधन के प्रवाह को नियंत्रित करने वाले स्विच बंद कर दिए गए थे. इससे उड़ान भरने के तुरंत बाद यह बड़ा नुकसान हो गया.