Last Updated:March 31, 2025, 12:44 IST
CBSE Board Syllabus 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नए सत्र के लिए अपडेटेड सिलेबस जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड क्लास 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in से नया सिलेबस डाउनल...और पढ़ें

CBSE Board Syllabus: अब स्कूलों में नए सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई होगी
हाइलाइट्स
सीबीएसई ने 2025-26 के लिए नया सिलेबस जारी किया.स्टूडेंट्स cbseacademic.nic.in से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं.नया सिलेबस क्लास 9 से 12वीं तक के लिए लागू होगा.नई दिल्ली (CBSE Board Syllabus 2025). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्लास 9 से 12वीं तक के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सिलेबस जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in से अपडेटेड सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि नए सेशन में इसी सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई होगी और परीक्षाओं में सवाल भी इसी पर आधारित होंगे.
डॉ. प्रज्ञा एम सिंह, एकेडमिक्स की डायरेक्टर ने सीबीएसई बोर्ड सिलेबस में बदलाव की जानकारी दी. उन्होंने सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों को नया सिलेबस फॉलो करने का निर्देश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉ. सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी विषयों को निर्धारित सिलेबस के हिसाब से ही पढ़ाया जाना चाहिए. सीबीएसई बोर्ड सिलेबस 2025-26 सेकेंडरी करिकुलम (9वीं-10वीं) और सीनियर सेकेंडरी करिकुलम (11वीं-12वीं) के आधार पर बांटा गया है.
How to Download CBSE Board Syllabus: सीबीएसई बोर्ड सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?
सीबीएसई 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस डाउनलोड (CBSE Syllabus Direct Link) करने के लिए आप नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- सीबीएसई सिलेबस 2025-26 डाउनलोड करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर विजिट करें.
2- अब एकेडिमक टैब पर जाएं.
3- फिर ‘सत्र 2025-26 के लिए सेकेंडरी करिकुलम/ सीनियर सेकेंडरी सिलेबस’ लिंक पर क्लिक करें.
4- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
5- यहां अपनी क्लास और विषय के अनुसार नए सत्र के लिए सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड सिलेबस 2025-26 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच हुई थी. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 04 अप्रैल 2025 को खत्म होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए 44 लाख स्टूडेंट्स सरकारी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 (CBSE 10th Result 2025) 12वीं के परीक्षा परिणाम (CBSE 12th Result) से पहले आ सकता है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
First Published :
March 31, 2025, 12:44 IST