आंखों पर पट्टी बांधी और मार दी गोली...आतंक‍ियों का जम्‍मू-कश्मीर में खूनी खेल

2 weeks ago
जम्‍मू कश्मीर के क‍िस्‍तवाड़ में बड़ा आतंकी हमला. (File Photo)जम्‍मू कश्मीर के क‍िस्‍तवाड़ में बड़ा आतंकी हमला. (File Photo)

जम्‍मू-कश्मीर में आतंकी फ‍िर सिर उठा रहे हैं. लगातार हमले कर रहे हैं. गुरुवार को आतंक‍ियों ने किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा इलाके में ग्राम रक्षा समूह (VDG) के दो सदस्यों को गोली मार दी. दोनों मवेश‍ियों को चराने के ल‍िए जंगल में गए हुए थे. इनके पास हथ‍ियार नहीं थे.

आतंक‍ियों की गोली का श‍िकार हुए एक वीडीजी का नाम नाज‍िर अहमद (Nazir Ahmed) और दूसरे का नाम कुलदीप कुमार (Kuldeep kumar) है. आतंक‍ियों ने दोनों की आंखों पर पट्टी बांधी और गोली मार दी. ठीक इसी तरह आईएसआईएस के आतंकी लोगों को गो‍ल‍ियां मारते हैं.

कश्मीर टाइगर्स ने ली ज‍िम्‍मेदारी
पुलिस को परिवार वाले ने उनके घर नहीं आने की खबर दी, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी और लंबे वक्‍त बाद मौके पर पहुंची. जहां दोनों की डेडबॉडी पड़ी हुई थी. आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने दोनों VDG को मारने की जिम्मेदारी ली है. उन्‍होंने इसका लेटर सोशल मीडिया में जारी क‍िया है. पुल‍िस और सेना इन आतंक‍ियों की तलाश के ल‍िए सर्च ऑपरेशन चला रही है. घर-घर इनकी तलाशी की जा रही है.

अपहरण कर ले गए
क‍िस्‍तवाड़ के पुलिस अधिकारी ने News18India को बताया कि नजीर और कुलदीप के परिवार ने घर नहीं पहुंचने पर पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बाद दोनों की तलाश के ल‍िए ऑपरेशन चलाया गया. बाद में पता चला कि जिस जगह VDG मवेशियों को चराने गए थे, वहीं से आतंकी दोनों की आंखों में पट्टी बांध कर अपहरण कर ले गए. उन्हें पहले घने जंगलों में ले गए, उसके बाद उनको मार दिया. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. चारों तरफ से इलाके को घेर ल‍िया गया है.

कौन हैं बीडीजी सदस्‍य
जम्‍मू कश्मीर में सरकार ने गांव के लोगों की आतंक‍ियों से सुरक्षा के ल‍िए वीडीजी सदस्य बनाए हैं. इन्‍हें हथ‍ियार भी दिए गए हैं. सरकार ने थ्री नॉट थ्री राइफल के बजाय एसएलआर और असाल्ट राइफल देने की तैयारी कर रही है. अत्याधुनिक सूचना उपकरण और नाइट विजन डिवाइस भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताक‍ि वे लोगों की रक्षा कर सकें और इलाके को आतंक‍ियों से फ्री कर सकें.

उमर अब्‍दुल्‍ला ने बताया-बर्बर हमला
उधर, आतंक‍ियों के हमले पर एलजी मनोज सिन्‍हा, मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला और फारुख अब्‍दुल्‍ला ने दुख जताया. फारुख अब्‍दुल्‍लाह ने इसे बर्बर कार्रवाई बताते हुए कहा क‍ि आतंक‍ी वर्षों से शांत पड़ी घाटी में फ‍िर दहशत फैलाना चाहते हैं. उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने पाएंगे. एलजी ने कहा, ज‍िन पर‍िवारों ने अपने बच्‍चों को खोया है, उनके साथ हमारी सहानुभू‍त‍ि है. हम एक एक आतंकी आउटफ‍िट का सफाया करेंगे.

Tags: Indian Army news, Jammu kashmir latest news, Pakistan terrorists, Terrorists attack

FIRST PUBLISHED :

November 7, 2024, 21:16 IST

Read Full Article at Source