आंखों में अंगार, माथे पर त्रिशूल और पीछे लिखी इबारत; मोदी का पाक को कड़ा संदेश

4 hours ago

Last Updated:May 13, 2025, 12:56 IST

PM Modi in Adampur Airbase: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने आज अचानक आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और जवानों से मिले. यह दौरा पाकिस्तान के लिए कड़ा संदेश है कि भारत किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा.

आंखों में अंगार, माथे पर त्रिशूल और पीछे लिखी इबारत; मोदी का पाक को कड़ा संदेश

पाकिस्तान को मैसेद दे रही पीएम मोदी की यह तस्वीर.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया.ऑपरेशन सिंदूर के बाद जवानों से मिले पीएम मोदी.पीएम मोदी की यात्रा पाकिस्तान को कड़ा संदेश.

PM Modi in Adampur Airbase: ऑपरेशन सिंदूर… पाकिस्तान को खौफजदा करने के लिए बस नाम ही काफी है. भारत ने कैसे पाकिस्तान को जख्म पर जख्म दिए, यह पूरी दुनिया ने देखा. दुश्मन के घर में घुसकर दुश्मनों को मारना यह नए भारत के लिए न्यू नॉर्मल है. धरती हो या आसमान, हर तरफ से भारत ने पाकिस्तान और उसके आतंकियों की कमर तोड़ दी. पहलगाम अटैक का बदला लेने में भारत की तीनों सेनाओं ने अहम भूमिका निभाई. ऑपरेशन सिंदूर से उनका जोश हाई है. पाकिस्तान पस्त है. ऐसे में सेना के बीच अचानक पीएम मोदी का जाना, पाकिस्तान के लिए किसी सदमे से कम नहीं है.

जी हां, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी मंगलवार को अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. ऑपेरशन सिंदूर के नायकों से पीएम मोदी ने सुबह-सुबह मुलाकात की. जैसे ही पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे, वहां जोशीले जवानों का जोश और हाई हो गया. सबने पीएम मोदी के सामने ही भारत माता की जय के नारे लगाए. उनके चेहरे की चमक बता रही थी कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका जोश हाई है.

Image

ऑपरेशन सिंदूर के हीरो और अन्य जवानों संग पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीर अब सामने आई है. इस तस्वीर को देखकर जहां भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. वहीं, पाकिस्तान को मिर्ची लग जाएगी. सेना के जवानों के साथ पीएम मोदी की यह तस्वीर, महज तस्वीर नहीं, बल्कि पाकिस्तान को एक कड़ा मैसेज है. आंख में अंगार, माथे पर त्रिशूल वाली टोपी और पीछे लिखी इबारत से पीएम मोदी ने साफ संदेश दे दिया है कि दुश्मनों का संहार होकर रहेगा.

Modi

पीएम मोदी की यह तस्वीर पाक के लिए चेतावनी है.

तस्वीर से पाकिस्तान को चेतावनी

पीएम मोदी की यह गुस्से वाली तस्वीर पाकिस्तान और आतंकियों के लिए है. पीछे भारत की आन-बान और शान फाइटर जेट विमान की तस्वीर है. उसके ऊपर एक लाइन लिखी है, जो सीधे तौर पर पाकिस्तान के लिए मैसेज है. उस पर लिखा है- Why Enemy Pilots Don’t Dleep Well. इसका मतलब है- दुश्मन पायलट ठीक से क्यों नहीं सो पाते? इसका जवाब है भारतीय वायुसेना और उसके फाइटर जेट्स.

Modi

आदमपुर एयरबेस पर जवानों के बीच मोदी

जवानों का जोश हाई

एक और तस्वीर में पीएम मोदी सैनिकों के बीच दिख रहे हैं. यहां सैनिकों का जोश काफी हाई है. उनके चेहरे और शरीर के आवभाव से साफ पता चल रहा है कि पीएम मोदी की यात्रा से उनके अंदर किस तरह से रक्त का संचार हुआ है. इन तस्वीरों को खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है.  पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवान शौर्य और साहस का प्रतीक हैं.

Modi

ऑपरेशन सिंदूर के नायकों से मिलते पीएम मोदी.

मोदी ने क्या लिखा

इन तस्वीरों को शेयर कर पीएम मोदी ने लिखा, ‘आज सुबह-सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. ये सभी साहस, दृढ़ता और निडरता की जीती-जागती मिसाल हैं. उन लोगों के साथ रहना बहुत ही खास अनुभव रहा. भारत हमारे देश के लिए किए गए हर काम के लिए हमारे सशस्त्र बलों का सदैव आभारी है.’

Image

क्यों खास है आदमुपर एयरबेस विजिट

पीएम मोदी का अचानक आदमपुर एयरबेस जाना अपने आप में खास है. उससे भी खास है आंख दिखाने वाली वह तस्वीर जो दुश्मनों को लिए संदेश है. अगर अब भी नहीं चेते तो आगे भारत कहीं का नहीं छोड़ेगा. चाहे वह आतंकी हों या पाकिस्तान. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के समझौते के कुछ दिन बाद पीएम मोदी का यह दौरा हुआ है.

Image

पाकिस्तान को संदेश

यहां एक बात जानना जरूरी है कि भारत के ऑपरेशन सिन्दूर के बाद 9 और 10 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान ने जिन एयरफोर्स स्टेशनों को निशाना बनाया था, उनमें आदमपुर भी शामिल था. ऐसे में पीएम मोदी का यहां का दौरा पाकिस्तान को सीधा संदेश है कि तुम्हारे हमले से हमारा बाल भी बांका न हुआ.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Adampur,Jalandhar,Punjab

homenation

आंखों में अंगार, माथे पर त्रिशूल और पीछे लिखी इबारत; मोदी का पाक को कड़ा संदेश

Read Full Article at Source