ब्रह्मोस मिसाइल का दुनियाभर में डंका, 17 देश खरीदने को पागल, देखें लिस्‍ट

6 hours ago

Last Updated:May 13, 2025, 15:13 IST

Brahmos Cruise Missile: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेज ने घातक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का इस्‍तेमाल किया था. इससे पाकिस्‍तान में हाहाकार मच गया. दुनिया के कई देश ब्रह्मोस मिसाइल के मुरीद हैं और वे...और पढ़ें

ब्रह्मोस मिसाइल का दुनियाभर में डंका, 17 देश खरीदने को पागल, देखें लिस्‍ट

कई देशों ने ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को खरीदने में रुचि दिखाई है. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

दुनिया के कई देश घातक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल खरीदने को हैं तैयार ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल की प्रचंडता देख दुनिया भौंचकभारत और रूस ने साथ मिलकर इस मिसाइल को डेवलप किया है

नई दिल्‍ली. पहलगाम में हिन्‍दू टूरिस्‍टों के नरसंहार के बाद भारत ने इसके जिम्‍मेदारों को मिट्टी में मिलाने का वादा किया था. देश के आर्म्‍ड फोर्सेज ने इस वादे को पूरा भी किया. ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के प्रहार से पाकिस्‍तान और आतंकी बिलबिला उठे. ऑपरेशन सिंदूर में जिस ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का इस्‍तेमाल किया गया, दुनिया के कई देश उसके दीवाने हैं. दर्जनभर से ज्‍यादा देश ब्रह्मोस मिसाइल को खरीदने के लिए आतुर हैं. ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के घातक प्रभाव को इसी बात से समझा जा सकता है कि यह लैंड, एयर और शिप कहीं से भी मार करने में सक्षम है. इसका मतलब यह हुआ कि ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल जमीन, आकाश और समंदर कहीं से भी दुश्‍मनों को खाक में मिलाने में सक्षम है. पाकिस्‍तान ने इसका नमूना भी देख लिया है. ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के प्रहार से पाकिस्‍तान इस कदर आतंकित हुआ कि सीजफायर करने के लिए तत्‍काल सहमत हो गया.

ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस के संयुक्त प्रयास से विकसित की गई सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल अपनी हाई-स्‍पीड और सटीकता के लिए जानी जाती है. यह आर्म्‍ड फोर्सेज की विभिन्‍न तरह की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है. वर्तमान में फिलीपींस ऐसा देश है, जिसने ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद के लिए भारत के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट किया है. जनवरी 2022 में फिलीपींस ने $375 मिलियन का समझौता किया था, जिसके तहत उसे तीन कोस्‍टल डिफेंस बैटरी की आपूर्ति की जानी थी. पहली बैटरी अप्रैल 2024 और दूसरी अप्रैल 2025 में सप्‍लाई की गई. इसके अलावा भी कई ऐसे देश हैं, जिन्‍होंने ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल खरीदने में अपनी रुचि दिखाई है. ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के प्रचंड प्रहार को देखकर दुनिया अब इसकी दीवानी हो गई है.

ब्रह्मोस ने मचाया पाकिस्तान में कोहराम, तो चीन के इस दुश्मन देश ने दे दिया 4000 करोड़ का ऑर्डर

कई देशों ने ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में रुचि दिखाई है और भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं:

इंडोनेशिया: ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के एडवांस्‍ड वर्जन की खरीद के लिए $200–$350 मिलियन के सौदे पर बातचीत चल रही है. वियतनाम: $700 मिलियन के सौदे की योजना है, जिसमें आर्मी और नेवी दोनों के लिए मिसाइलों की आपूर्ति शामिल है. मलेशिया: अपने सुखोई Su-30MKM लड़ाकू विमानों और केदाह क्लास युद्धपोतों के लिए मिसाइलों की खरीद पर विचार कर रहा है. थाईलैंड, सिंगापुर, ब्रुनेई: इन दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों ने ब्रह्मोस मिसाइल में रुचि दिखाई है और खरीद पर बातचीत के विभिन्न चरणों में हैं. ब्राजील, चिली, अर्जेंटीना, वेनेजुएला: इन लैटिन अमेरिकी देशों ने ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद में इंट्रेस्‍ट दिखाया है. विशेष रूप से नौसैनिक और तटीय रक्षा संस्करणों में. मिस्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर, ओमान: इन मध्य पूर्वी देशों ने ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद में रुचि दिखाई है और कुछ के साथ बातचीत एडवांस्‍ड स्‍टेज में है. दक्षिण अफ्रीका, बुल्गारिया: इन देशों ने भी ब्रह्मोस मिसाइल में रुचि दिखाई है और बातचीत के विभिन्न चरणों में हैं.

तेज क्रूज मिसाइल
ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम अभी वर्तमान में भारत का सबसे तेज क्रूज मिसाइल है. पहली मिसाइल का परीक्षण 12 जून 2001 को किया गया था और तब से इसे और एडवांस बनाया जा रहा है. ब्रह्मोस मिसाइल ऐसा पेलोड रॉकेट है जो मानवरहित है. ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल मैक 3 की रफ्तार पर उड़ान भर सकती है और इसकी रेंज 290 किलोमीटर (इसके उन्नत वेरिएंट में 500 या 800 किलोमीटर तक) तक है. यह 200 से 300 किलोग्राम हाई कैलिबर एक्‍सप्‍लोसिव ले जाने में भी सक्षम है. यह 15 किमी तक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है और जमीन से 10 मीटर की ऊंचाई तक वार कर सकता है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ब्रह्मोस मिसाइल का दुनियाभर में डंका, 17 देश खरीदने को पागल, देखें लिस्‍ट

Read Full Article at Source