Live now
Last Updated:November 06, 2025, 12:33 IST
Today Live: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले SIR की शुरुआत की थी, जिसका व्यापक पैमाने पर विरोध किया गया था. यहां तक की सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है. अब कई अन्य राज्यों में वोटर लिस...और पढ़ें

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने SIR अभियान शुरू कर दिया है. (फोटो: IANS)
Today Live: पश्चिम बंगाल में मंगलवार से शुरू हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण में व्यापक जनभागीदारी देखने को मिली. इस प्रक्रिया के पहले चरण के पहले दो दिनों में प्रदेश में मतदाताओं को 1.10 करोड़ गणना फॉर्म वितरित किए गए हैं. चुनाव आयोग (ईसीआई) ने त्रि-स्तरीय विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया की शुरुआत की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना फॉर्म बांटने में जुट गए थे और बुधवार रात 8 बजे तक यह संख्या 1.10 करोड़ के पार पहुंच गई. अधिकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में एसआईआर से संबंधित सभी गतिविधियां सुचारू रूप से और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं. चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर 2025 तक राज्य की मतदाता सूची में शामिल 7,66,37,529 मतदाताओं के लिए एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की है. जिन मतदाताओं के नाम पहले से ही 2002 की अंतिम गहन पुनरीक्षित सूची में शामिल हैं, उन्हें केवल गणना प्रपत्र भरकर जमा करना होगा. इन मतदाताओं को नाम बनाए रखने के लिए कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है.
पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर सियासी घमासान जारी है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और इसकी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं, सियासी बयानी जंग के बीच बुधवार को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पहुंचे और उनको एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपा. बीएलओ ने ममता बनर्जी के निर्धारित बूथ के तहत उनके आवास पहुंचकर औपचारिक रूप से फॉर्म सौंपा. परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की है कि बीएलओ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और फॉर्म उनके आवास स्थित कार्यालय में जमा कराया गया. फॉर्म भरे जाने के बाद बीएलओ इसे लेने भी जाएंगे. बीएलओ जब सीएम को एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपने पहुंचे थे, तब एक दिलचस्प वाकया भी हुआ. हुआ यह कि एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपने बीएलओ जब सीएम ममता के घर पहुंचे, सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोक दिया. बाद में उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी गई.
गुजरात में बड़ा भंडाफोड़
राजस्व खुफिया निदेशालय ने गुजरात के वलसाड जिले में गुप्त रूप से अल्प्राजोलम बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर 22 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया और इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बताया कि कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह अल्प्राजोलम संभवत: ताड़ी में मिलाने के लिए तेलंगाना भेजा जाना था. अल्प्राजोलम भारत में केवल डॉक्टर का पर्चा दिखाकर ही मिलने वाला एक पदार्थ है, जिसे एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत सख्ती से रेगुलेट किया जाता है. डीआरआई ने कहा कि ‘ऑपरेशन व्हाइट कौल्ड्रॉन’ नामक इस अभियान के तहत 22 करोड़ रुपये मूल्य की अल्प्राजोलम जब्त की गई और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें मुख्य साजिशकर्ता, फाइनेंसर और निर्माता तथा मादक पदार्थ का प्राप्तकर्ता शामिल हैं.
November 6, 2025 12:33 IST
LIVE: आंध्र प्रदेश में टला बड़ा हादसा
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के सुनकी घाट रोड से गुज़रते हुए गुरुवार सुबह ओडिशा जा रही एक सरकारी बस में आग लग जाने से एक बड़ा हादसा टल गया. ड्राइवर की त्वरित कार्रवाई की बदौलत सभी 10 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पार्वतीपुरम मन्यम जिले की सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंकिता सुराना ने बताया कि ओडिशा जा रही आरटीसी बस में आज सुबह सुनकी घाट रोड से गुज़रते समय आग लग गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुराना के अनुसार, बस के ड्राइवर ने बताया कि इंजन में चिंगारी निकलने से आग लगी, जो संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसका अभी पता नहीं चल पाया है.
November 6, 2025 11:04 IST
LIVE: मशहूर इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का निधन
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: सोशल मीडिया के मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फ़ोटोग्राफ़र अनुनय सूद का निधन हो गया है. हर कोई इस खबर से हैरान है, क्योंकि अनुनय सूद अभी सिर्फ 32 साल के थे. उनकी मौत किन कारणों की वजह से हुई, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सूद के परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी है और दुख जताते हुए निजता का सम्मान करने के लिए कहा है. अनुनय सूद के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनके परिवार ने एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में लिखा है, ‘अत्यंत दुख के साथ हमें अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की जानकारी देनी पड़ रही है. इस कठिन समय में हम आपसे सहानुभूति और निजता बनाए रखने का अनुरोध करते हैं. हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि निजी संपत्ति के पास भीड़ इकट्ठा करने से बचें. कृपया उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना और प्रार्थनाओं को बनाए रखें. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’
November 6, 2025 11:02 IST
LIVE: तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी, 20 साल बहुत हुआ: लालू यादव
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मतदाताओं से खास अंदाज में अपील की. लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है.’ राजद के एक्स हैंडल में लिखा, ‘याद रखिए तेजस्वी की गारंटी ही आपकी खुशियों की गारंटी है. तेजस्वी यादव जी की गारंटी से ही आपका परिवार आगे बढ़ेगा और खुशहाल, प्रगतिशील और सुरक्षित रहेगा. इधर-उधर की बातों पर ध्यान नहीं देना है, केवल सरकारी नौकरी, रोजगार, बदलाव, फैक्ट्री और बिहार में तीव्र गति से प्रगति के लिए ही मतदान करना है. आपको एवं आपके परिवार को कचोटने वाले मुद्दे ही वास्तविक मुद्दे हैं. उसके आगे कुछ नहीं देखना है.’
November 6, 2025 10:30 IST
LIVE: नोएडा प्राधिकरण ने गंदगी मिलने पर मॉल पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: नोएडा विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-25ए स्थित मोदी मॉल का निरीक्षण करने के दौरान गंदगी मिलने और विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर मॉल प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्राधिकरण के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मॉल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि कचरा अनधिकृत कबाड़ियों को दिया जा रहा था, जिनकी वजह से कचरा सड़क पर फेंका जा रहा था. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मॉल प्रबंधन और कर्मचारियों ने कोई सहयोग नहीं किया. इसके चलते मॉल प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. चेतावनी भी दी कि यदि जुर्माना एक सप्ताह के अंदर जमा नहीं किया जाता है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
November 6, 2025 10:26 IST
LIVE: नंदिनी घी की कीमत 90 रुपये बढ़ी, अब 700 रुपये प्रति लीटर
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) ने नंदिनी घी की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है. अब उपभोक्ताओं को इसके लिए 700 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे. केएमएफ अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती लागत के कारण यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर भी, मांग के कारण कीमतें बढ़ रही हैं. हमारे घी के दाम सबसे कम दरों में से हैं और वैश्विक बाजार के रुझानों के अनुरूप ढलने एवं आर्थिक व्यवहार्यता बनाए रखने के लिए यह संशोधन आवश्यक है.’ जीएसटी की दरों में हाल ही में की गई कटौती के कारण नंदिनी घी की कीमत 640 रुपये प्रति लीटर से घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 06, 2025, 10:24 IST

3 hours ago
