Cheating Boyfriend Exposed By Sneaky Trick: अगर हम आपसे कहे कि एक गर्लफ्रेंड ने कार के शीशे में कुछ निशान देखकर अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड की पोल खोल दी, तो आप यकीन ही नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है. 21 साल की कंटेंट क्रिएटर जॉय को अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई का पता ऑक्टोबॉडी फोन होल्डर से पता चला है. आप इसे पढ़कर हैरान होंगे, लेकिन यह बिल्कुल सच है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक 21 साल की कंटेंट क्रिएटर जॉय को अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई का अंदाजा पहले से था और उसे पकड़ने के लिए वह बहुत अलर्ट थी, और उसके बाद जॉय ने जिस अंदाज में अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई का पता लगाया और उसे पूरी दुनिया के सामने शेयर किया, जिसे देखकर सब हैरान हैं.
कार की खिड़की पर एक निशान और खुली पोल
द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंटेंट क्रिएटर जॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उसके बॉयफ्रेंड की कार की पैसेंजर विंडो पर एक असामान्य निशान दिख रहा है. जॉय खुद एक कंटेंट क्रिएटर हैं इसलिए उन्होंने यह निशान तुरंत पहचान लिया और अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई को पकड़ लिया.
क्या थे निशान?
जॉय ने कार के विंडो में एक ऑक्टोबॉडी फोन होल्डर का निशान देखा, ऑक्टोबॉडी फोन होल्डर के जरिए मोबाइल को कार के शीशें में चिपकाया जाता है. जिसके बाद बड़ी आसानी से मोबाइल को चलाया जा सकता है. जॉय ने इसी निशान को देखकर अंदाजा लगा लिया कि कोई लड़की इसी सीट पर बैठी थी, जिसने अपनी मोबाइल रखने के लिए स्टैंड का उपयोग किया था. जिसके निशान कार की खिड़की पर रह गए. कांच पर छोटे, गोलाकार निशानों से जॉय को पता चल गया कि ये निशान ऑक्टोबॉडी फोन होल्डर है. इस होल्डर के सहारे अपने फोन की स्क्रीन को देखते हुए हाथों से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं या मेकअप लगा सकते हैं.
दिमाग की लोग कर रहे तारीफ
जॉय ने जैसे ही इस चालाकी को अपने सोशल मीडिया पर डाला लोग तारीफ करने लगे. सब जॉय के दिमाग की दाद दे रहे हैं. कई यूजर्स ने तो लोगों को सचेत भी किया कि अपने रिश्तें में कुछ इस तरह की छोटी बातों को भी ध्यान रखना होगा, वरना आपकी चोरी एक दिन इसी तरह पकड़ी जाएगी.