आज अमित शाह पेश करेंगे त्रिभुवन सहकारी बिल, विपक्ष कर रहा हंगामा

1 month ago

Live now

Last Updated:March 10, 2025, 11:23 IST

Sansad Budget Session Live Updates: आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्‍सा शुरू हो रहा है जो 4 अप्रैल तक चलेगा. विपक्ष परिसीमन से लेकर प्रस्‍तावित तीन भाषा नीति, वक्फ बिल और फाइनेंस बिल सहित अमेरिका द्वारा टेर...और पढ़ें

आज अमित शाह पेश करेंगे त्रिभुवन सहकारी बिल, विपक्ष कर रहा हंगामा

Sansad LIVE

Budget Session Live Updates: आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग हंगामेदार रहने की उम्मीद है.  विपक्ष परिसीमन, भाषा नीति, वक्फ बिल और अमेरिकी व्यापार टेरिफ थोपे जाने सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. उधर, केंद्र सरकार से फाइनेंस बिल पारित करवाने की उम्मीद कर रही है. साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर के लिए बजट भी पेश करेंगी. ऐसा इसलिए क्‍योंकि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. वहां का बजट पेश करना अब केंद्र सरकार की जिम्‍मेदारी है. आज सुबह कांग्रेस द्वारा बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए अपनी रणनीति तैयार करने के लिए बैठक करने की उम्मीद है.

बजट सत्र का दूसरा हिस्‍सा आज से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा. विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस के समन्वय की उम्मीद है. दक्षिणी राज्यों में केंद्र सरकार की तीन-भाषा नीति को आगे बढ़ाने के कदम ने तमिलनाडु में एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है. दक्षिणी राज्य परिसीमन की संभावना से भी नाराज हैं, जिसे अगले साल लागू किए जाने की संभावना है. तीन-भाषा नीति की तरह इसके खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कर रहे हैं.

Sansad Budget Session Live Updates: टीएमसी ने EPIC के मुद्दे पर सदन से किया वाक-आउट, विपक्ष कर रहा हंगामा

Sansad Budget Session Live Updates: आज बजट सत्र के दौरान सदन में सभी विपक्षी दल जमकर हंगामा कर रहे हैं. टीएमसी ने EPIC के मुद्दे पर पहले हंगामा किया. फिर उन्‍होंने इसके विरोध में सदन से वाक-आउट कर दिया. इस मामले में बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान की तरफ से सफाई भी दी गई है. हालांकि इसके बावजूद भी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Sansad Budget Session Live Updates: आज लोकसभा में पेश होगा मणिपुर सरकार का बजट, लेकिन क्‍यों? जानें वजह

Sansad Budget Session Live Updates: आज लोकसभा में  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर का बजट 2025-26 और 2024-25 के लिए मणिपुर की अनुपूरक अनुदान मांगें संसद में प्रस्तुत करेंगी. ऐसा इसलिए क्‍यों‍कि इस वक्‍त मणिपुर में राष्‍ट्रपति शासन लागू है. इसके अलावा निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए दूसरी किस्त की अनुपूरक अनुदान मांगों को संसद में पेश करेंगी.

Sansad Budget Session Live Updates: आज संसद के बजट सत्र के दौरान पेश होंगे 2 विधेयक, एक अमित शाह करेंगे पेश

Sansad Budget Session Live Updates: आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा और राज्‍यसभा में दो विधेयक पेश किए जाएंगे. पहला विधेयक गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे. इस विधेयक का नाम त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 है. वहीं, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल बिल्स ऑफ लैंडिंग विधेयक, 2024 को पेश करेंगे.

Sansad Budget Session Live Updates: आखिर लोकसभा में पहले ही दिन क्‍यों स्‍थगन चाहते हैं कन्याकुमारी के सांसद विजय कुमार?

Sansad Budget Session Live Updates: कन्याकुमारी लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ ​​विजय वसंत ने सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें तमिलनाडु में कम वित्तपोषित रेलवे परियोजनाओं पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर तत्काल चर्चा की मांग की गई है. उनकी अपील में विद्युतीकरण, स्टेशन उन्नयन और बेहतर रेल सेवाओं जैसे प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है।

Sansad Budget Session Live Updates: तीन भाषा पॉलिसी पर केंद्र को घेरने की तैयारी में डीएमके, दिया स्‍थगन का नोटिस

Sansad Budget Session Live Updates: आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन दक्षिण भारत की डीएमके पार्टी केंद्र सरकार को तीन भाषा पॉलिस पर घेरने की तैयारी करके बैठी है. डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में स्थगन का नोटिस दिया है. उन्‍होंने आगामी परिसीमन प्रक्रिया पर गंभीर चिंता जताई। और कहा कि यह भारत के संघीय ढांचे पर प्रभाव डालेगी.

Sansad Budget Session Live Updates: आज से शुरू हो रहा बजट सत्र का दूसरा हिस्‍सा, संग्राम की तैयारी में विपक्ष

Sansad Budget Session Live Updates: आज से बजट सत्र का दूसरा हिस्‍सा शुरू हो रहा है. यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान संग्राम के पूरे आसार हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि विपक्ष ने पहले ही सरकार के सामने कई डिमांड रख दी हैं. अमेरिका द्वारा टेरिफ लगाए जाने से लेकर मणिपुर में ताजा हिंसा, तीन भाषा नीति को लेकर संग्राम होने के पूरे आसार हैं.

First Published :

March 10, 2025, 08:50 IST

homenation

आज अमित शाह पेश करेंगे त्रिभुवन सहकारी बिल, विपक्ष कर रहा हंगामा

Read Full Article at Source