आज नींद हराम होगी...मंच पर हंस रहे थे थरूर, तभी मोदी ने राहुल को भेजा मैसेज

13 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 12:25 IST

PM Modi: पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में विझिनजम बंदरगाह का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी-शशि थरूर की कथित अदावत पर तंज कसा. पीएम मोदी ने अडानी की तारीफ भी की.

आज नींद हराम होगी...मंच पर हंस रहे थे थरूर, तभी मोदी ने राहुल को भेजा मैसेज

पीएम मोदी ने केरल में कांग्रेस पर खूब तंज कसा है.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में विझिनजम बंदरगाह का उद्घाटन किया.मोदी ने राहुल-थरूर की अदावत पर तंज कसा.मोदी ने मंच पर अडानी की तारीफ की.

नई दिल्ली: कांग्रेस के भीतर राहुल गांधी और शशि थरूर की अदावत जगजाहिर है. अब इस पर पीएम मोदी ने भी चुटकी ली है. पीएम मोदी ने तो मंच से सरेआम राहुल गांधी को इशारों-इशारों में चिढ़ा दिया.पीएम मोदी ने शशि थरूर के संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में कहा कि आज का यह इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा. जब पीएम मोदी यह बोल रहे थे, शशि थरूर भी मंच पर मौजूद थे. वह इस दौरान चुपचाप मंद-मंद मुस्कुराते नजर आए. उनकी सीट से कुछ दूरी पर केरल सीएम पिनराई विजयन भी बैठे थे.

राहुल को इशारों में मैसेज
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे सीएम से कहना चाहूंगा कि आप तो इंडी अलाइंस के मजबूत पिलर रहे हैं. आज शशी थरूर भी बैठे हैं. आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा. मैसेज चला गया, जहां जाना था.’ इसके बाद खुद पीएम मोदी मुस्कुराने लगे. मंच पर मौजूद पिनराई विजयन और शशि थरूर भी इस दौरान मुस्कुराते दिखे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी और शशि थरूर के बीच कथित तकरार पर तंज कसा है.

मोदी ने अडानी की तारीफ
इससे पहले पीएम मोदी ने मंच पर ही बैठे गौतम अडानी की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी पोर्ट की विजीट करके आया हूं. जब गुजरात के लोगों को पता चलेगा कि अडानी ने केरल में इतना बढ़िया पोर्ट बनाया है. ये गुजरात मे 30 साल से काम कर रहे हैं, मगर अभी तक ऐसा पोर्ट नहीं बनाया. तब उनको (अडानी को) गुजरात के लोगों से गुस्सा सहन करने के लिए तैयार रहना होगा.’ जब पीएम मोदी यह बोल रहे थे तो वह खुद भी और अडानी भी मुस्कुराते दिखे.

homenation

आज नींद हराम होगी...मंच पर हंस रहे थे थरूर, तभी मोदी ने राहुल को भेजा मैसेज

Read Full Article at Source