आज संसद में क्‍या हुआ? जेपी नड्डा ने दी विपक्ष को फ्रेशियर कोर्स करने की नसीहत

1 month ago

Last Updated:March 10, 2025, 14:54 IST

Parliament Budget Session: बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ. विपक्ष ने नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की, अनुमति न मिलने पर वॉकआउट किया. जेपी नड्डा ने विपक्ष के रवैये की निंदा की.

विपक्षी नेताओं को फ्रेशियर कोर्स… संसद में हंगामे के बीच नड्डा का करारा प्रहार

आज विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. (File Photo)

हाइलाइट्स

आज से बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू हुई.विपक्ष ने इस दौरान लोकसभा-राज्‍यसभा में हंगामा किया.जेपी नड्डा ने विपक्षी नेताओं की सदन में क्‍लास लगाई.

Parliament Budget Session: आज बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही लोकसभा और राज्‍यसभा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष दलों ने सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विपक्ष के इस रवैये पर नेता सदन और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. जेपी नड्डा ने कहा कि कि नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के सदस्यों को एक रिफ्रेश कोर्स कराया जाए, ताकि इनको संसद के नियम कायदों का पता लग सके. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. नड्डा ने कहा कि मैं इनके वॉकआउट की निंदा करता हूं और इसे गैर-जिम्मेदार रवैया मानता हूं. दरअसल, कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों पर नियम 267 के अंतर्गत सदन में चर्चा चाहते थे. अनुमति न मिलने पर विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया.

जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि सदन में नियम 267 के तहत कुछ सदस्य सुबह-सुबह नोटिस दे देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि नियम 267 के तहत एक बार नहीं बल्कि अनेक बार रूलिंग दी जा चुकी है. 8 दिसंबर 2022 और 19 दिसंबर 2022 को राज्यसभा के सभापति ने इसके लिए अपनी व्यवस्था दी है.

नड्डा ने राज्यसभा में पीठासीन उपसभापति हरिवंश से कहा कि इस व्यवस्था के तहत आपने विपक्ष द्वारा उठाए गए नियम 267 के विषयों को अस्वीकृत किया है. उन्होंने कहा कि यह प्रथा कहीं न कहीं विपक्ष के द्वारा संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि संसद की मर्यादाओं को इसके द्वारा आघात पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता. इसके साथ ही यह दिखाने का प्रयास किया जाता है कि सरकार जवाब नहीं देना चाहती या फिर चर्चा नहीं चाहती.

नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली यह सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन कुछ नियम और कानून होते हैं, जिसके तहत बहस होती है. दरअसल, इससे पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए. हालांकि खड़गे निर्धारित मुद्दे से इतर दूसरे मुद्दों पर बोलने लगे.

उपसभापति ने उन्हें इस विषय पर बोलने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया और विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे. विपक्ष ने मतदाता सूची का मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन उपसभापति द्वारा उन्हें इस पर बोलने की अनुमति नहीं दी गई. अनुमति न मिलने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया. जेपी नड्डा ने विपक्ष के वॉकआउट की निंदा की. उन्होंने इसे विपक्ष का गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताया.

First Published :

March 10, 2025, 14:54 IST

homenation

विपक्षी नेताओं को फ्रेशियर कोर्स… संसद में हंगामे के बीच नड्डा का करारा प्रहार

Read Full Article at Source