'आटा तुम्हारे पास था नहीं, अब पानी भी बंद...' शहबाज-बिलावल को मुंहतोड़ जवाब

9 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 14:28 IST

Shahbaz Sharif And Bilwal Bhutto: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि भारत अब पाकिस्तान की धमकियों से नहीं डरेगा.

'आटा तुम्हारे पास था नहीं, अब पानी भी बंद...' शहबाज-बिलावल को मुंहतोड़ जवाब

शाहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो को करारा जवाब.

हाइलाइट्स

अनिल विज ने शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो को लताड़ लगाई.भारत अब पाकिस्तान की धमकियों से नहीं डरेगा.सिंधु जल संधि पर भारत ने सख्त रुख अपनाया.

Shahbaz Sharif And Bilwal Bhutto: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को लताड़ लगाई है। पाकिस्तान द्वारा हाल ही में सिंधु जल संधि और अन्य मुद्दों पर की गई बयानबाजी के जवाब में विज ने दो टूक कहा कि भारत सरकार ने अब पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने कहा, “अब जितना मर्जी पाकिस्तान रो ले, हमारी सरकार ने फैसला कर लिया है। आटा तुम्हारे पास पहले नहीं था, पानी भी बंद हो गया। हम जहां तक उधेड़ सकते हैं, उधेड़ेंगे और पाकिस्तान के आतंकवाद के स्कूल को पूरी तरह तहस-नहस कर देंगे.

बताते चलें कि पाकिस्तान भोजन और पेट्रोल-डीजल के संकट से गुजर रहा है. पाकिस्तान में 2023 से आटा, बिजली और पेट्रोलियम के लिए जंग (आसमान छूते दामों से) लड़ रहे हैं. आर्थिक तंगी, बाढ़ और बढ़ती महंगाई ने देश में गेहूं और आटे की भारी किल्लत पैदा कर दी. कराची, इस्लामाबाद और पेशावर जैसे शहरों में आटे की कीमतें आसमान छू रही हैं. बता दें कि इन शहरों में 10 किलो का बैग 1500 रुपये तक बिक रहा है. लोग सस्ते आटे के लिए घंटों लाइनों में खड़े हो रहे हैं. कई जगहों पर भगदड़ की खबर आई. दर्जनों लोगों की जान चली गई. ऐसे में पाकिस्तान के नेताओं के सिंधु जल संधि रद्द होने पर भारत के खिलाफ बयान को लेकर भाजपा नेता ने उनकती जमकर क्लास लगाई है.

पाकिस्तान को करारा जवाब
अनिल विज ने पाकिस्तान के नेताओं के भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानों का करारा जवाब दिया है. बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया. विज ने कहा कि पाकिस्तान की हर चाल को नाकाम किया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब न तो पाकिस्तान की धमकियों से डरेगा और न ही उसकी गुस्ताखियों को बर्दाश्त करेगा. विज ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान को लगता है कि वो भारत को डरा सकता है, लेकिन अब समय बदल गया है. हम आतंकवाद की फैक्ट्री को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.

सिंधु जल संधि पर बढ़ा तनाव
हाल ही में, पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत के कदमों पर आपत्ति जताई थी. बिलावल भुट्टो ने इसे लेकर भड़काऊ बयान दिए, जिसके बाद शहबाज शरीफ ने भी भारत के खिलाफ बयानबाजी की थी. जवाब में भारत ने साफ कर दिया कि वह संधि का सम्मान करता है, लेकिन आतंकवाद और सीमा पार से होने वाली घुसपैठ के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखेगा. विज ने कहा, ‘पाकिस्तान पहले अपने गिरेबान में झांके. आतंकवाद को पनाह देने वाला देश अब पानी के लिए रो रहा है. हमारी सरकार ने तय कर लिया है कि अब नरमी नहीं, सख्ती बरती जाएगी.’

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस
विज ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती पर चल रहे आतंकी शिविरों को बख्शा नहीं जाएगा. पहलगाम जैसे कायराना हमलों के बाद भारत चुप नहीं रहेगा. हमारी सेना और सरकार पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान के आतंकवाद के स्कूल को हम पूरी तरह ध्वस्त करेंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत की नीति अब ‘पहले गोली, फिर बोली’ की है. पाकिस्तान को इसका अहसास जल्द होगा.

सोशल मीडिया पर तारीफ
विज के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोग उनके सख्त रुख की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अनिल विज ने पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी. अब समय है कि आतंकवाद का स्कूल हमेशा के लिए बंद हो!’ एक अन्य ने कहा, ‘पाकिस्तान को अब समझ आ रहा है कि भारत का नया रुख क्या है. विज साहब, शाबाश!’

First Published :

April 26, 2025, 14:28 IST

homenation

'आटा तुम्हारे पास था नहीं, अब पानी भी बंद...' शहबाज-बिलावल को मुंहतोड़ जवाब

Read Full Article at Source