आतंकवाद के खात्में तक जारी रहेगा ऑपरेशन, विदेशी तकनीक पर निर्भर नहीं है भारत

5 hours ago

Last Updated:August 14, 2025, 18:45 IST

OPERATION SINDOOR: ऑपरेशन सिंदूर न केवल भारत की सैन्य ताकत का प्रमाण है बल्कि रक्षा क्षेत्र में देश की तेजी से बढ़ती आत्मनिर्भरता और स्वदेशी तकनीक के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है. रक्षामंत्री राजन...और पढ़ें

आतंकवाद के खात्में तक जारी रहेगा ऑपरेशन, विदेशी तकनीक पर निर्भर नहीं है भारतआतंकवाद के खात्मे तक जारी रहेगा ऑपरेशन

OPERATION SINDOOR: ऑपरेशन सिंदूर की धमक जारी है. कारगिल की जंग के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में वॉर टाइम गैलेंट्री अवॉर्ड से उन सेना के शूरवीरों को नवाजा गया जिन्होंने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए थे. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आकाशवाणी से प्रसारित ‘संदेश टू सोल्जर्स’ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर सबसे ज्यादा फोकस किया. रक्षामंत्री ने कहा कि इस ऑपरेशन में भारत की कार्रवाई एक सटीक और सफल सैन्य रणनीति का बेहतरीन उदाहरण है जो नए विज़न, तकनीकी प्रगति और आत्मनिर्भरता की झलक भी दिखाती है. ड्रोन युद्ध, लेयर्ड एयर डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और नेटवर्क-सेंट्रिक ऑपरेशन जैसे अत्याधुनिक साधनों का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया और यह साबित कर दिया कि अब भारत विदेशी तकनीक पर निर्भर नहीं है.

आतंकवाद के खातमें तक जारी रहेगा ऑपरेशन
ऑपरेशन सिंदूर दुनिया में चल रहे असमान युद्ध के माहौल में एक संतुलित सैन्य जवाब के रूप में सामने आया. ऑपरेशन सिंदूर की संतुलित रणनीति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में सटीक मिसाइल हमलों से 9 आतंकी ट्रेनिंग कैंप नष्ट कर दिए गए. इनमें न तो किसी नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया गया और न ही पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को. आर्मड फोर्स ने न तो लाइन ऑफ कंट्रोल को पार किया और ना ही अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन किया. उसके बावजूद दुश्मन के इलाके में छिपे आतंकी ढांचे को करारा झटका देने में सफल रहे. भारत आधुनिक तकनीक, सटीक खुफिया जानकारी और स्मार्ट सैन्य रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का साफ संदेश था कि हम सहनशील हैं लेकिन जब बात अपने लोगों की सुरक्षा और देश की गरिमा की आती है तो हम एकजुट होकर हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं. यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक आतंकवाद का पूरा अंत नहीं हो जाता.

पुराने सभी हमले का हिसाब किया चुक्ता
रक्षा मंत्री ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य और कायराना हमले को याद करते हुए कहा ‘यह सिर्फ एक हमला नहीं था बल्कि हमारे साहस, एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार था. हमने उस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के जरिए दिया’. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सशस्त्र बलों ने न केवल पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का बदला लिया, बल्कि संसद भवन, मुंबई के ताज होटल और अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमलों का भी हिसाब चुकता किया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 14, 2025, 18:45 IST

homedelhi

आतंकवाद के खात्में तक जारी रहेगा ऑपरेशन, विदेशी तकनीक पर निर्भर नहीं है भारत

Read Full Article at Source