Last Updated:March 16, 2025, 18:17 IST
PM Modi Podcast With Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने विभाजन और पाकिस्तान के छद्म युद्ध पर अपने विचार साझा किए.

पाकिस्तान ने हमारे खिलाफ एक छद्म युद्ध छेड़ दिया है- PM मोदी. (फोटो YT)
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में पाकिस्तान पर चर्चा की.पीएम मोदी ने विभाजन और पाकिस्तान के छद्म युद्ध पर विचार साझा किए.पीएम मोदी ने 1947 के विभाजन और उसके परिणामों पर बात की.PM Modi Podcast With Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से करीब तीन घंटे का एक लंबा पॉडकास्ट किया. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात किया. एआई रिसर्चर फ्रिडमैन ने इस पॉडकास्ट को अपने जीवन की “सबसे शक्तिशाली बातचीत” में से एक बताया और पीएम मोदी को “सबसे दिलचस्प इंसानों” में से एक कहा. पीएम मोदी ने इस पॉडकास्ट में भारत के पाकिस्तान के साथ संबंध पर भी बात की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं अपने इतिहास के उन दौरों पर चर्चा करना चाहूंगा जिनसे दुनिया शायद अनजान हो. 1947 से पहले, स्वतंत्रता के संघर्ष के दौरान, हर कोई कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहा था और राष्ट्र बेसब्री से स्वतंत्रता, स्वतंत्रता की खुशी का जश्न मनाने का इंतजार कर रहा था. अब, हम इस बात पर लंबी चर्चा कर सकते हैं कि किन कारणों से यह घटनाएं घटीं, लेकिन तथ्य यह है कि उस समय के नीति निर्माता भारत के विभाजन के लिए सहमत थे और वे मुस्लिम पक्ष की अलग राष्ट्र बनाने की मांग से सहमत थे.
पाकिस्तान ने हमारे खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ दिया है- PM मोदी
उन्होंने आगे कहा कि दुख और खामोश आंसुओं से भरे दिलों के साथ, भारतीयों ने इस दर्दनाक वास्तविकता को स्वीकार कर लिया. हालांकि, जो सामने आया वह खून-खराबे की एक दिल दहला देने वाली कहानी थी. खून से लथपथ, घायल लोगों और लाशों से भरी ट्रेनें पाकिस्तान से आने लगीं. यह एक दर्दनाक दृश्य था. अपनी मर्जी से काम करने के बाद हमने उनसे जीने और जीने देने की उम्मीद की और फिर भी उन्होंने सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा नहीं दिया. बार-बार, उन्होंने भारत के साथ मतभेद रखने का फैसला किया. उन्होंने हमारे खिलाफ एक छद्म युद्ध छेड़ दिया है.
First Published :
March 16, 2025, 18:17 IST