आतंकी जहां मारे जाते हैं वहीं दफना दिए जाते हैं...अमित शाह का संसद में जवाब

10 hours ago

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: पार्लियामेंट में बहस के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की सरकारों पर करारा हमला क‍िया. उन्‍होंने कहा, एक वक्‍त था जब कश्मीर में गोलीबारी होती थी. कोई त्‍योहार बिना बम बारूद के नहीं मनाया जा सकता था. लेकिन कोई भी सरकार बोलती नहीं थी. बोलने में कांपते थे. लेकिन मने सिर्फ 10 द‍िन में बालाकोट सर्जिकल स्‍ट्राइक कर बता द‍िया, हम सहने वाले नहीं हैं.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संसद में आज दिल्‍ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से कैश मिलने का मुद्दा उठाते हुए सरकार की क्‍लास लगाई। उन्‍होंने न्‍यायिक जवाबदेही का मुद्दा सदन में उठाया. संसद के बजट सत्र में आज केंद्र सरकार वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को पास करा सकती है. इसको लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी लोकसभा में थ्री लाइन व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें आशंका है कि सरकार बजट पर अब आगे चर्चा न कराकर गिलोटीन के रास्ते इसे पास करा सकती है. कांग्रेस का मानना है कि सरकार चर्चा से भाग रही है. वहीं, बीजेपी ने भी सभी लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है और सभी सांसदों को बजट पारित होने के लिए लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा है.

दरअसल, गिलोटिन एक संसदीय रणनीति का हिस्सा है. इसका इस्तेमाल किसी विधेयक को बिना किसी चर्चा के पारित करने के लिए किया जाता है. जब सरकार किसी विधेयक को जल्दी से जल्दी पारित करना चाहती है, तब इसका इस्तेमाल करती है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया था. बता दें कि सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है. सत्र का हर दिन हंगामेदार रहा है. ऐसे में आशंका है कि सरकार गिलोटिन के जरिए बजट को पास कराने की तैयारी में है. वहीं, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है.

Parliament Budget Session Live Updates सदन में कई सदस्‍य ओवर-वेट... लोकसभा में मंत्री जेपी नड्ड की सदस्‍यों से जांच कराने की अपील

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने शुक्रवार को लोकसभा में सभी सदस्यों से साल में कम से कम एक बार पूरी स्वास्थ्य जांच कराने की अपील करते हुए कहा कि ‘‘यहां कई सदस्य हैं जो ओवरवेट (आवश्यकता से अधिक वजन वाले) हैं.नड्डा ने प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम आप सभी के स्वास्थ्य की चिंता रखते हैं. मेरा सभी सदस्यों से आग्रह है कि साल में कम से कम एक बार पूरी स्वास्थ्य जांच जरूर कराएं और इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय तैयार बैठा है.

Parliament Budget Session LIVE: डबल इंजन जरा सुन लो… संजय सिंह ने संसद में दिखा कौन सा डाटा, भड़क गए BJP सांसद, हुआ बवाल

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: राज्‍यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बयान के बाद बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, संजय सिंह ने राज्‍यसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां अपराध का ग्राफ दो से छह गुना तक ज्‍यादा है. दिल्‍ली में गृह मंत्री अमित शाह का शासन है. यहां भी अपराध के कारण व्‍यवस्‍था चरमराई हुई है. साथ ही बंगाल और अन्‍य राज्‍यों का भी हवाला देते हुए यह दावा किया गया कि जहां सिंगल इंजन की सरकार है वहां अपराध कम है. ऐसे में बीजेपी सांसदों की तरफ से इसपर आपत्ति जताई गई.

Parliament Budget Session Live Updates: जहां भी डबल इंजन की सरकार वहां अपराध ज्‍यादा... राज्‍यसभा में बोले संजय सिंह

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: देश में ज्‍यादातर हिस्‍सों में डबल इंजन की सरकार है. पीएम हर राज्‍य में जाते हैं तो वो कहते हैं कि डबल इंजन की सरकारी बनाओ, हम आपकी रक्षा करेंगे. केंद्र और बीजेपी की हर जगह सरकार है तब भी अपराध बढ़ रहा है तो आपकी दोगुनी जिम्‍मेदारी होती है. देश में 58 लाख केस देश में हुए. एनसीआरबी का डाटा कहता है क‍ि हरियाणा की आबादी पंजाब के कम है लेकिन फिर भी पंजाब में क्राइम कम हुआ है वहीं हरियाणा में यह बढ़ा है.

Parliament Budget Session Live Updates: भारत ने अमेरिका से दर्ज कराया विरोध... निर्वासित भारतीयों के साथ हुए व्‍यवहार पर केंद्र ने संसद को दी जानकारी

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: आज बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने संसद को बताया कि विदेश मंत्रालय ने 5 फरवरी को भारत आए विमान में निर्वासित लोगों के साथ किए गए व्यवहार, खासकर महिलाओं पर बेड़ियों के इस्तेमाल के संबंध में अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष अपनी चिंताएं दर्ज कराई हैं. अमेरिकी पक्ष ने पुष्टि की है कि 15 और 16 फरवरी को भारत में उतरने वाले निर्वासन विमानों में किसी भी महिला या बच्चे को नहीं रोका गया था. जनवरी 2025 से अब तक कुल 388 निर्वासित लोग भारत पहुंचे हैं

Parliament Budget Session Live Updates: बजट का 85 प्रतिशत पैसा लैप्‍स हो गया... अजय माकन ने क्‍यों सरकार को सुनाई खरी-खरी, 5 साल लेट हो चुके हम

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: कांग्रेस नेता अजय माकन ने देश में जनगणन नहीं होने का मुद्दा उठाया. उन्‍होंने कहा कि हमारे सारे सर्वे गलत होंगे अगर जनगणना टाइम पर नहीं होगी. ऐसे में यह टाइम पर होनी चाहिए. हमारा 2020-21 में 85 परसेंट पैसा लैप्‍स हो गया. समझमे आता है वो कोविड का वक्‍त था. 2021-22 में 86 प्रतिशत पैसा लैप्‍स हो गया. 2022-23 में 85 प्रतिशत पैसा लैप्‍स हो गया. 2023-24 में 64 प्रतिशत पैसा लैप्‍स हो गया और पिछले साल 65 प्रतिशत पैसा लैप्‍स हुआ. आपका बजट अमाउंट और सपेंट अमारंट में सारा पैसा लैप्‍स दिख रहा है. इसे कैसे जस्टिफाई करेंगे.

Parliament Budget Session Live Updates:अजय माकन ने ड्रग्‍स की समस्‍या पर सरकार को घेरा, बोले- पाकिस्‍तान के ड्रोन भारत में फैला रहे गंदगी

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: कांग्रेस नेता अजय माकन ने आज देश में बढ़ते नशे का मुद्दा संसद में उठाया. उनका कहना है कि केंद्र सरकार बॉर्डर पर इसे रोक पाने में विफल रही है. कहा गया कि पाकिस्‍तान से आए ड्रोन भारत में पांच-पांच किलो के ड्रग्‍स के पैकेट सहित एके-47 भारत में भेज रहे हैं. बॉर्डर को सुरक्षित करने की जिम्‍मेदारी केंद्र की है. अजय माकन ने यह भी कहा कि बॉर्डर एरिया की सुरक्षा के लिए दी जा रही धनराशि केंद्र सरकार खर्च भी नहीं कर पा रही है.

Parliament Budget Session Live Updates: गो-मूत्र के एंटी फंगल और एंटी कैंसर... संसद में बोले सुधांशु त्रिवेदी 

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आज संसद के बजट सत्र के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि गो-मुत्र एंटी फंगल और एंटी कैंसर होता है. इतना ही नहीं उन्‍होंने यह भी जानकारी दी कि इसका पेटेंट भी हो चुका है. आज बजट सत्र के दौरान विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.

Parliament Budget Session Live Updates: हाईकोर्ट जज के घर से मिले कैश पर प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार को घेरा, जजमेंट बदलने की मांग

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में हाईकोर्ट जज के घर से मिले कैश के मामले में कहा कि ये घिनौनी और घटिया सोच रखने वाले जज जो इस तरह की जजमेंट दे रहे हैं. इनके घर में मां बहिन नहीं है. मैं क़ानून मंत्री से मांग करूँगी कि ऐसे जज को हटाना चाहिए और इस जजमेंट को ओवरटर्न करना चाहिए. मैं हैरान हूं कि आज भी ऐसी मानसिकता के लोग हैं.

Parliament Budget Session LIVE: ये देश की इज्‍जत का सवाल… शशि थरूर ने क्‍या कहा? अनुप्रिया पटेल बोलीं-WHO ने हमें मान्‍यता दी

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: लोकसभा में केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बड़ा सवाल उठाया. उनका कहना था कि हमारे देश में बनी दवाइयां विदेशों में नकली बताकर पकड़ी जा रही हैं. यह देश की इज्‍जत का सवाल है. इसपर तत्‍काल कदम उठाया जाना चाहिए. इसपर जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल खड़ी हुई. उन्‍होंने साफ किया कि देश की सभी दवा कंपनियां नियमों के दायरे में ही काम कर रही है. समय समय पर केंद्रीय एजेंसियां उनकी इस्‍पेक्‍शन भी करती हैं. इंटरनेशनल एजेंसियों सहित वर्ल्‍ड हेल्‍थ ओर्गेनाइजेशन ने हमारे काम को मान्‍यता दी है.

Parliament Budget Session Live Updates: खास टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे आरजेडी सांसद, केंद्र सरकार पर आरक्षण विरोधी होने के लगाए आरोप

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: आरजेडी के सांसद आज सदन में एक खास टी-शर्ट पहनकर पहुंचे। इस टी-शर्ट पर लिखा था ‘आरक्षण चोर मोदी सरकार’. आरजेडी के सांसद मोदी सरकार शर्म करो के नारे लगते नजर आए। आज केंद्र सरकार की तैयारी साल 2024-25 का बजट पास कराने की है. इसके लिए गिलोटिन का रास्‍ता अपनाया जा सकता है.

Parliament Budget Session Live Updates:विपक्ष ने किसानो पर चर्चा को बाधित करने का अपराध किया है... संसद में शिवराज सिंह चौहान का बड़ा आरोप

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संसद में कहा कि चर्चा लोकतंत्र के प्राण हैं .. चर्चा, बहस कल्याण के कामो को और आगे बढ़ाते हैं, लेकिन हम चाहते थे कि कृषि पर, किसानो पर प्रतिपक्ष भी चर्चा करे, अच्छे सुझाव दे लेकिन दुःख की बात है की विपक्ष ने हंगामा करके कृषि और किसानो पर चर्चा को बाधित करने का अपराध किया है. प्रतिपक्ष से निवेदन है आज चर्चा होने दें ..

Parliament Budget Session Live Updates: संसद में गूंजा दिल्‍ली हाईकोर्ट के जज के घर से कैश मिलने का मुद्दा, जयराम रमेश ने उठाया मुद्दा

Parliament Budget Session Live Updates: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को संसद में दिल्‍ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से कैश मिलने का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि आज सुबह हमने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के आवास पर भारी मात्रा में नकदी मिलने के चौंकाने वाले मामले के बारे में पढ़ा है, इससे पहले संसद के 50 सदस्यों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश द्वारा की गई टिप्पणियों के संबंध में आपको एक नोटिस दिया है, मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया इस पर कुछ टिप्पणी करें और न्यायिक जवाबदेही बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ आने के लिए सरकार को आवश्यक निर्देश दें।

Parliament Budget Session Live Updates: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में दंगी बयान, क्‍या होगा आज?

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: संसद के बजट सत्र के दौरान आज यानी क्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025-2026 के संबंध में एक बयान देंगी. कार्यसूची के अनुसार, लोकसभा सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी, जिसमें स्थायी समितियों की कई रिपोर्टों की प्रस्तुति और चर्चा सहित प्रमुख विधायी मामलों पर विचार किया जाएगा. कार्यसूची में कहा गया है कि निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को केंद्रीय बजट 2025-2026 के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले प्राप्ति बजट 2025-2026 में सुधार के संबंध में एक बयान देंगी।

Read Full Article at Source