आधी रात, 2 लड़के और धमाका... अमृतसर मंदिर ब्‍लास्‍ट में सामने आया ISI कनेक्‍शन

5 hours ago

Last Updated:March 15, 2025, 13:08 IST

Amritsar Temple Blast Latest Updates: अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर धमाके के मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. सीएम भगवंत मान और पंजाब पुलिस ने इस हमले के पीछे पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई क...और पढ़ें

आधी रात, 2 लड़के और धमाका... अमृतसर मंदिर ब्‍लास्‍ट में सामने आया ISI कनेक्‍शन

अमृतसर पुलिस मामले की जांच कर रही है. (CCTV Footage)

हाइलाइट्स

अमृतसर मंदिर धमाके में पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा.सीएम भगवंत मान और पुलिस ने आईएसआई का हाथ बताया.ठाकुरद्वारा मंदिर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है.

Amritsar Temple Blast Latest Updates: अमृतसर में शुक्रवार देर रात ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर बाइक सवार लड़कों द्वारा किए गए धमाके के मामले में पाकिस्‍तान कनेक्‍शन सामने आ रहा है. खुद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस ओर इशारा किया. पंजाब के इंस्‍पेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ऐसे हमलों के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है. सीसीटीवी में दो बाइक सवार दिखे हैं, जिन्हें ट्रेस किया जा रहा है. जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा. आए दिन पाकिस्तानी एजेंसी हमारे गरीब परिवार के युवाओं को भड़का कर ऐसे काम करवा रही है.  बीते दिनो हुए मामलों में भी साफ हुआ है कि आईएसआई वीकर सैक्शन को टारगेट कर रही है.

पंजाब पुलिस ने लोगों से यह अपील की कि किसी के बहकावे में या पैसों की लालच में ऐसा ना करें.  इसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना होगा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन थे और इस हमले के पीछे उनका मकसद क्या था. अमृतसर मंदिर के पास धमाके को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को डिस्टर्ब करने की कोशिशें हमेशा होती रहती है, लेकिन ऐसे गैर सामाजिक तत्वों पर पुलिस भी तुरंत करवाही करती है.  पंजाब में अमन शांति और भाईचारा हर हाल में बनाकर रखा जाएगा.

ठाकुरद्वारा मंदिर के गेट पर धमाका
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अमृतसर में हुए ब्लास्ट मामले में कहा कि पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है. हमारे पास अपग्रेड पुलिस है और जो बीते दिन पंजाब में कार्रवाई हुई है उसी को लेकर यह हुआ है. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धमाकों की आवाज़ साफ़ सुनी जा सकती है. अमृतसर के शेर शाह सूरी रोड पर स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर के पास यह जबरदस्त धमाका हुआ. ठाकुरद्वारा शेर शाह सूरी रोड पर देर रात हुए इन दो धमाकों में दो बाइक सवारों को कुछ विस्फोटक फेंकते हुए देखा गया है. सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी जाँच तेज कर दी है.

2 बाइक पर आए बदमाश
शुक्रवार देर रात 12:50 बजे, ठाकुरद्वारा शेर शाह सूरी रोड पर दो धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाकों की आवाज़ दूर-दूर तक सुनी गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर इलाके की घेराबंदी कर दी. फ़िलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो बाइक सवार कुछ फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सीएम भगवंत मान ने क्‍या-कुछ कहा?
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत कोशिश हो रही है पंजाब को परेशान करने की कोशिशें समय-समय पर चलती रहती हैं। ड्रग से भी तो पंजाब को डिस्टर्ब करने की कोशिश है, फिर गैंगस्टर, फिर फिरौतियां ताकि ये लगे कि पंजाब अशांति का सूबा बन गया है। आप उधर की घटनाएं देखें कभी, जुलूस को बड़ी मुश्किल से निकालना पड़ता है. कहीं लाठीचार्ज करना पड़ता है लेकिन हमारे यहां पर ऐसा नहीं होता है, जो गैर-सामाजिक तत्व है उनपर हम कार्यवाही कर रहे हैं. मोगा में जो शिव सेना नेता के कत्ल की घटना हुई है‌, वहां पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का जो इक्विपमेंट है और पुलिस के जो साधन है वो बहुत अपडेटेड है. मैं बार-बार आपको बताता रहता हूं हम एक दूसरे से सहयोग करके अपराधियों को पकड़ लेते हैं. BSF ने हमें रिपोर्ट दी है.  नशे के विरुद्ध हमने मिशन शुरू किया है. 70% जो ड्रोन आते थे वो कम हो गए हैं क्योंकि यहां पर कोई रिसीव करने वाला नहीं है. पाकिस्तान ये चाहता ही है कि पंजाब शांति में ना रहे. लेकिन हम पंजाब के लोगों को यकीन दिलाते हैं कि हम भाईचारे को बनाकर रखेंगे.

Location :

Amritsar,Punjab

First Published :

March 15, 2025, 12:40 IST

homenation

आधी रात, 2 लड़के और धमाका... अमृतसर मंदिर ब्‍लास्‍ट में सामने आया ISI कनेक्‍शन

Read Full Article at Source