आपकी जमीन का हुआ है अधिग्रहण? नई हाइवे पॉलिसी के तहत यूं लौटाए जाएंगे प्‍लाट

9 hours ago

Last Updated:March 17, 2025, 08:54 IST

NHAI New Land Policy: केंद्र सरकार की नई अधिग्रहित जमीन को 5 साल तक उपयोग न होने पर असली मालिकों को लौटाने की तैयारी में है. नए प्रस्ताव के तहत मुआवजे की घोषणा के 3 महीने बाद आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी.

आपकी जमीन का हुआ है अधिग्रहण? नई हाइवे पॉलिसी के तहत यूं लौटाए जाएंगे प्‍लाट

केंद्र सरकार यह प्रस्‍ताव लेकर आई है. (File Photo)

अगर आपकी भी जमीन सरकार ने हाइवे बनाने के लिए अधिग्रहण की है और पिछले पांच साल में इस जमीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया है तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है. सरकार जमीन को असली मालिक को लौटाने की तैयारी में है. दरअसल, नए प्रस्‍ताव के तहत राजमार्ग निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन अगर 5 साल तक उपयोग नहीं होती है तो सरकार द्वारा उसे वापस उसके असली मालिकों को लौटा दिया जाएगा. साथ ही, अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की घोषणा के 3 महीने बाद हाईवे अथॉरिटी या जमीन मालिक मुआवजे के लिए कोई आपत्ति दर्ज नहीं करा सकेंगे. केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम में संशोधन के लिए कैबिनेट को भेजे एक प्रस्ताव में यह बातें कही हैं.

First Published :

March 17, 2025, 08:54 IST

homenation

आपकी जमीन का हुआ है अधिग्रहण? नई हाइवे पॉलिसी के तहत यूं लौटाए जाएंगे प्‍लाट

Read Full Article at Source