ठाणे: आयरनमैन रेस को दुनिया की सबसे बड़ी और चुनौतीपूर्ण ट्रायथलॉन रेस माना जाता है. इस रेस को जीतने का सपना हर एथलीट देखता है, लेकिन इसे पार करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. कालवा के गुंजन और मिनेश कोली दंपति ने इस रेस में भाग लेकर ना केवल ठाणे, बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है. उनकी इस सफलता ने सभी को गर्वित किया है.
गुंजन और मिनेश की ऐतिहासिक उपलब्धि
हाल ही में, गुंजन और मिनेश कोली दंपति ने मलेशिया के लैंगकावी में आयोजित आयरनमैन रेस में भाग लिया और इसे सफलता से पूरा किया. इस रेस को पूरा करने वाले वे भारत के छठे और ठाणे के पहले दंपति बने हैं. इस अद्वितीय उपलब्धि ने उन्हें पूरे भारत में सराहना और सम्मान दिलवाया है.
आयरनमैन रेस
आयरनमैन रेस दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित ट्रायथलॉन स्पर्धाओं में से एक है. इस प्रतियोगिता में तीन खेल शामिल हैं – तैराकी, साइकिलिंग और दौड़. कुल 226.3 किमी की दूरी में प्रतियोगियों को 3.8 किमी तैरना, 180 किमी साइकिल चलाना और 42.2 किमी दौड़ना होता है. इन तीनों खेलों को एक के बाद एक पूरा करना पड़ता है, जिससे यह प्रतियोगिता बेहद कठिन बन जाती है. इस चुनौती को पार करना केवल उन एथलीट्स के लिए संभव है जो मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से तैयार हों.
गुंजन और मिनेश का मंत्र
गुंजन और मिनेश दोनों ही आईटी सेक्टर में उच्च पदों पर कार्यरत हैं, लेकिन उन्होंने अपने शौक को भी प्राथमिकता दी. यही कारण है कि उन्होंने काम के साथ-साथ ट्रायथलॉन रेस के लिए खुद को तैयार किया. इस प्रतियोगिता को पूरा करने में उन्होंने कुल 16 घंटे और 37 मिनट का समय लिया. उनका मानना है कि सफलता के लिए मेहनत और समर्पण सबसे जरूरी है.
आने वाले टूर्नामेंट्स का लक्ष्य
मिनेश कोली ने कहा, “हम दोनों ने अपनी बचत से इस प्रतियोगिता के लिए भुगतान किया. भविष्य में हमें बड़े टूर्नामेंट्स के लिए प्रायोजकों की जरूरत हो सकती है.” गुंजन कोली ने कहा, “हमने ठाणे की पहली जोड़ी बनने का उद्देश्य नहीं रखा था, लेकिन अब इससे हमारा आत्मविश्वास और भी बढ़ा है. हम आगे आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स में ठाणे और पूरे भारत को गर्व महसूस कराएंगे.”
Tags: Local18, Mahrashtra News, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:18 IST